back to top
शुक्रवार, मार्च 29, 2024
होमकिसान समाचारयह काम के कृषि यंत्र सब्सिडी पर ऑन डिमांड लेने हेतु आवेदन...

यह काम के कृषि यंत्र सब्सिडी पर ऑन डिमांड लेने हेतु आवेदन करें

अनुदान पर मांग के अनुसार कृषि यंत्र हेतु आवेदन

आधुनिक खेती में कई नए प्रकार के कृषि यंत्र ऐसे हैं जिनकी आवश्यकता किसी क्षेत्र विशेष के अनुसार विशेष कार्यों के लिए किसानों को आवश्यकता होती है | जिनकी मांग कम होने के कारण इन कृषि यंत्रों पहले सब्सिडी नहीं दी जाती थी परन्तु मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य के सभी जिलों के किसानों से 7 अलग प्रकार के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन आमंत्रित किए है | इन सभी कृषि यंत्रों के लिए तिथि या लक्ष्य का निर्धारण नहीं की गई है | राज्य के सभी जिलों के इच्छुक किसान इन सभी कृषि यंत्रों के लिए जिले में आवेदन कर सकते हैं |

कौन से कृषि यंत्रों पर मांग के अनुसार आवेदन कर सकते हैं ?

मध्य प्रदेश के सभी जिलों के लिए किसान के मांग के अनुसार विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र दिये जा रहे हैं | यह सभी कृषि यंत्र इस प्रकार है :-

  • पशु निवारक बायो अकास्टिक यंत्र
  • पावर हैरो
  • हैप्पी सीडरसुपर सीडर
  • बेलर
  • हे रेक
  • बैकहो ट्रेक्टर चलित (35 H.P. से अधिक ट्रेक्टर हेतु)
  • न्यूमेटिक प्लांटर
यह भी पढ़ें   महिलाओं को दिया जाएगा ड्रोन के लिए ऋण और प्रशिक्षण, बनाई जाएँगी 2 करोड़ लखपति दीदी: प्रधानमंत्री मोदी

कृषि यंत्रों पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी ?

मध्यप्रदेश में अलग-अलग वर्ग के किसानों के लिए विभीन्न योजनाओं के तहत 40 से 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिए जाने का प्रावधान है | इच्छुक किसान योजना से सम्बंधित अधिक जानकरी के लिए अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं |

अनुदान पर यह कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन कहाँ करें ?

ऊपर दिये हुए कृषि यंत्रों के लिए किसान ऑफलाइन आवेदन कर सकते है | इच्छुक कृषक अपने अभिलेखों (भूमि के लिए B1, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति, ट्रेक्टर चालित यंत्रों के लिए ट्रेक्टर का आरसी) के साथ अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में संपर्क करके अपने आवेदन पर कार्यवाही करा सकते है। इन यंत्रों हेतु जिलेवार लक्ष्यों की आवश्यकता नहीं होगी । कृषक की मांग अनुसार लक्ष्य तत्काल आवंटित कर दिया जायेगा।

यह भी पढ़ें   सरकार ने आगे बढ़ाई ऋण जमा करने की तारीख, किसान अब इस तारीख तक जमा कर सकेंगे रबी फसलों का लोन

14 टिप्पणी

    • जी सर पॉवर टिलर पर भी सब्सिडी दी जाती है परन्तु अभी MP में अभी उसके लिए लक्ष्य जारी नहीं किये गए हैं | जब भी आवेदन होंगे तब उसकी जानकारी दी जाएगी |

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप