back to top
शुक्रवार, अप्रैल 26, 2024
होमकिसान समाचारहरियाणा सरकार ने पेश किया बजट 2019-20 जानें किसानों को क्या मिला...

हरियाणा सरकार ने पेश किया बजट 2019-20 जानें किसानों को क्या मिला इस बजट में

कृषि बजट हरियाणा 2019-20

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने वर्ष 2019-20 के लिए बजट पेश कर दिया है | इस बजट में हरियाणा सरकार ने बहुत सी पुरानी योजनाओं को जारी रखा है साथ ही कुछ नई योजनाओं की शुरुआत भी की गई है | इस बजट की खास बात यह रही की हरियाणा सरकार ने इस बार के बजट में 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान किसानों तथा श्रमिकों के लिए रखा गया है, जो किसान सम्मान निधि योजना से बिल्कुल अलग है। इस योजना के तहत हरियाणा सरकार की ओर से किसानों व श्रमिकों को अतिरिक्त सहायता के लिए रखा गया है | जानते हैं हरियाणा सरकार ने कृषि एवं अन्य सम्बंधित क्षेत्रों के लिए क्या प्रावधान किया है |

बजट की मुख्य बातें

  • वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कृषि क्षेत्र के बजट पेश करने से पहले कहा की सरकार परंपरागत खेती की जगह बागवानी फसलों, पशुपालन एवं मत्स्य पालन की ओर ध्यान अधिक देगी |
  • गन्ने के लिए 340 रुपए प्रति क्विंटल के मूल्य की घोषणा की है। पहली बार, किसानों को गन्ने की बकाया राशि के भुगतान के लिए 16 रुपए प्रति क्विंटल की सबसिडी दी गई।
  • वित्त मंत्री ने 1,32,165.99 करोड़ रुपये का बजट पेश किया। इसमें कृषि विभाग के लिए 33 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है।
  • कृषि क्षेत्र के लिए 51 करोड़ रुपये, पशुपालन के लिए 1026.68 करोड़ रुपये, बागवानी के लिए 523.88 करोड़ रुपये और मत्स्य पालन के लिए 73.26 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया।
  • सहकारिता के लिए 21 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया। 2020-21 तक 750 करोड़ की कुल लागत से शाहबाद चीनी मिल में 60 केएलपीडी का एथनोल प्लांट लगाने का प्रावधान है।
  • इस बार बजट में पीएम किसान सम्मान निधि की तर्ज पर किसान पेंशन और अन्य योजनाओं के लिए 1500 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया गया है। इससे 15 हजार मासिक से कम आय वाले और पांच एकड़ तक की भूमि के किसान परिवारों को लाभ होगा।
  • सरकार इस वर्ष 35,000 सोलर पम्प किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर देगी |
  • दीनदयाल पशुधन बीमा योजना रहेगी जारी |
यह भी पढ़ें   अब सरकार सस्ते में बेचेगी चना दाल, आम लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत

हरियाणा सरकार द्वारा जारी बजट 2019-20 जानने के लिए क्लिक करें 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप