Tuesday, March 21, 2023

हरियाणा में 5, 10, 20 व 50 दुधारू गाय या भैंसों की डेयरी पर ऋण राशि के 75 प्रतिशत अनुदान

हरियाणा में 5, 10, 20 व 50 दुधारू गाय या भैंसों की डेयरी पर ऋण राशि के 75 प्रतिशत अनुदान

हरियाणा पशुपालन विभाग की सभी योजनाएं अब सरल हरियाणा पोर्टल पर उपलब्ध हो गई हैं। अब विभाग की मिनी डेयरी, हाईटेक डेयरी, मुर्राह भैंस विकास तथा देसी गाय विकास जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत आवेदकों से ऑनलाइन फार्म ही भरवाए जाएंगे ताकि योजनाओं में पारदर्शिता बनी रहे।

इस संंबंध में जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पशुपालन विभाग के माध्यम से चलाई जाने वाली अनेक योजनाओं में सरकार द्वारा पशुपालकों के हित में अनुदान व प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। इन योजनाओं के लिए भविष्य में ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे ताकि वरिष्ठता सूची व पात्र व्यक्ति की अनदेखी के मामले न होने पाएं। इसके लिए सरकार ने विभाग की सभी योजनाओं को सरल हरियाणा पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिया है ताकि लाभार्थी स्वयं पोर्टल या विभाग की साइट पर देखकर इन योजनाओं का लाभ उठा सकें और वहीं से योजनाओं के लिए फार्म भर सकें।

यह भी पढ़ें   गन्ना किसानों की सहायता के लिए जारी किया गया टोल फ्री नम्बर
- Advertisement -

उन्होंने बताया कि सरकार ने 5, 10, 20 व 50 दुधारू गाय या भैंसों की डेयरी पर ऋण राशि के 75 प्रतिशत भाग पर ब्याज में छूट का प्रावधान किया है ताकि अधिक से अधिक युवा डेयरी स्थापित करने की ओर अग्रसर हो सके। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति के पशुपालकों के लिए मिनी डेयरी, भेड़-बकरी तथा सुअर पालन के ऋण पर 50 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि पशु चिकित्सकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विभाग की तमाम योजनाओं की जानकारी व इनका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।

- Advertisement -

Related Articles

39 COMMENTS

  1. सर गाय को दूध कंपटीशन में लगाना है उसका क्या प्रोसेस होगा

    • अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या जिले के पशु पालन विभाग में सम्पर्क करें |

    • सर प्रोजेक्ट बना लें | अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या जिले के पशुपालन विभाग में सम्पर्क करें |

    • जी आप प्रोजेक्ट बनाकर कर रखें, यदि लक्ष्य आता है तो आवेदन करें | अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के पशु पालन विभाग में सम्पर्क करें |

    • आप प्रोजेक्ट बनाये, अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या जिला पहुपालन विभाग में सम्पर्क कर आवेदन करें | प्रोजेक्ट अप्रूव हो जाने पर अपने बैंक से लोन हेतु आवेदन करें |

    • अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या जिले के पशुपालन विभाग में सम्पर्क करें |

    • प्रोजेक्ट बनायें, अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या जिले के पशु पालन विभाग में संपर्क करें या जिला कृषि विज्ञान केंद्र में सम्पर्क करें

    • प्रोजेक्ट के अनुसार | आप बैंक से एवं जिले के पशु चिकित्सालय या पशु पालन विभाग में सम्पर्क करें |

    • किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं उस पर लोन ले सकते हैं |

    • किसान क्रेडिट कार्ड पर ले सकते हैं और ज्यादा लोन चाहिए तो प्रोजेक्ट बनायें | अपने ब्लाक या जिले के पशुपालन विभाग या पशु चिकित्सालय में सम्पर्क करें |

  2. सर मेरे पास दो भैंस 2 गाय हैं मुझे लोन करवाना है

    • ब्लाक या जिले के पशुचिकित्सालय या पशुपालन विभाग से सम्पर्क करें|

    • किसान क्रेडिट कार्ड पर लें | यदि फार्म और बड़ा बनाना चाहते हैं तो प्रोजेक्ट बनायें एवं जिला पशुपालन को आवेदन करें |

  3. श्रीमान जी एक गाय और 2 भैंस और एक कटरी है मेरे पास उसका लोन कराना है

  4. डेरी के लिए चाइए के से मिले गा सर पूर्ण जानकारी दें

    • जी हरियाणा जिला पशुपालन विभाग अथवा सरकारी पशु चिकित्सालय में संपर्क करें |

  5. Dary ke liye pahle Behns ka hona jaruri kyu h agar agar behns Hoti to loan Lene ki jarurt kya aab loan Lene ke liye behnse kaha se laye itne pese nhi h

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Stay Connected

217,837FansLike
500FollowersFollow
859FollowersFollow
54,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles

ऐप खोलें