प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फॉर्म कैसे प्राप्त करें? कहाँ कोन से कागजात के साथ जमा करें?
फार्म कहाँ से ले और कहाँ पर जमा करें
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (के लिए फॉर्म भरने के दो तरीके हैं।
- ऑफ लाइन (बैंक जाकर)
- दूसरा ऑनलाइन।
ऑफ लाइन आवेदन किस प्रकार करें
आपके नजदीक जो भी बैंक है उस बैंक में जाकर आप प्रधानमंत्री फसल बीमा का फॉर्म लेकर वहीं पर जमा कर दीजिए।
फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या कागजात चाहिए ?
- आवेदक का एक फोटो
- किसान का आईडी कार्ड (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड)
- किसान का एड्रेस प्रूफ (ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड)
- अगर खेत आपका खुद का है तो खेत का खसरा नंबर / खाता नंबर का पेपर जरूर साथ लें।
- खेत पर फसल बोई है, इसका प्रूफ। प्रूफ के तौर पर किसान पटवारी, सरपंच, प्रधान जैसे जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों से एक पत्र लिखवाकर जमा कर सकते हैं। हर राज्य में ये व्यवस्था अलग अलग है। नजदीकी बैंक जाकर इस बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं।
- अगर खेत बटाई या किराए पर लेकर फसल बोई गई है, तो खेत के असली मालिक के साथ करार की कॉपी की फोटोकॉपी साथ जरूर लें। इसमें खेत का खरसा नंबर / खाता नंबर जरूर साफ तौर पर लिखा होना चाहिए।
- अगर आप चाहते हैं कि फसल को नुकसान होने की स्थिति में पैसा सीधे आपके बैंक खाते में जाए, तो एक कैंसिल्ड चैक भी लगाना जरूरी होगा।
कुछ जरुरी बातें
- फसल बोने के अधिकतम 10 दिनों के अंदर ही आपको प्रधानमंत्री बीमा फसल योजना का फॉर्म भरना जरूरी हैं।
- फसल कटाई से लेकर अगले 14 दिनों तक अगर आपकी फसल को प्राकृतिक आपदा के कारण नुकसान होता है, तो भी आप इस बीमा योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- इस योजना में आपको फसल खराब होने पर तभी बीमा की रकम मिल सकेगी जब आपकी फसल किसी भी प्राकृतिक आपदा के ही कारण खराब हुई हो। जैसे औला, जलभराव, बाढ़, तूफान, तूफानी बरसात, जमीन धंसना इत्यादि।
अगर खेत किराए पर लिया है तो?
देश में करोड़ों ऐसे किसान हैं जो खेती के लिए खेत किराए पर लेते देते हैं। किराए (बटाई) पर खेत लेकर खेती करने वाले किसानों को भी इस योजना में शामिल किया गया है।
Tonk idbi bank पिछले साल से बीमा hi nhi kar rha or phuchte h tho bolta h ki aapka bima ho gya 4″year purani kcc hhh ji
08602332813 पर कॉल करें
बैंक के अधिकारी ने कहा कि kcc के साथ aapka बीमा भी हो गया है par aaj तक calem nhi mila or hal baar बीमा karta hhh
08602332813 पर कॉल करें
बिमा का रकम कैसे ले बैक तो देने से सीधे सीधे माना कर देता तो हम क्या करे कहा जाये अबकी बार हमारे खेत कुछ भी नहीहुआ सब सूखे नाते नस्ट हो गया और सरकार हम को बस 1000 रूपये देकर छोड़ दिया और बिमा भी करया था फिर भी बैंक गये तो बैंक पे मैनेजर ने बोला जाओ सरकार से पूछो क्यों नही दी मै क्या करू तो हम किसान किस पे विश्वास कअरे आप ही बातो
08602332813 पर कॉल करें