back to top
शनिवार, अप्रैल 27, 2024
होमपशुपालनदुधारू पशु टीकाकरण

दुधारू पशु टीकाकरण

पशु टीकाकरण से पशुओं को आने वाले समय में बिमारियों से बचाया जा सकता है | यह दुधारू पशुओं के लिए अत्यंत आवश्यक है क्योकि इससे पशुओं से बिना किसी रुकाबट के दूध प्राप्त किया जा सकता है | आइये जानते हैं किस प्रकार दुधारू पशुओं को कोनसा एवं कब टीकाकरण करवाना चाहिए |

दुधारू पशुओं हेतु टीकाकरण कब करायें

क्रम संख्या उम्र टीका
1.
  • चार माह
  • 2-4 सप्ताह बाद
  • साल में दो या तीन बार (उच्च रोग ग्रस्त क्षेत्रों में)
मुँह व खुर रोग टीका- पहला डोज
मुँह व खुर रोग टीका- दूसरा डोज
मुँह व खुर रोग टीका- बूस्टर
2. छह माह एन्थ्रैक्स टीका
ब्लैक क्वार्टर टीका
3. छह माह बाद हेमोरेजिक सेप्टीकेमिया टीका
4. वार्षिक बी.क्यू (BQ), एच.एस (H.S) व एन्थ्रैक्स

यह भी पढ़ें   सरकार ने पशुपालन क्षेत्र के लिए लॉन्च की अब तक की पहली ऋण गारंटी स्कीम

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबरें

डाउनलोड एप