Home किसान समाचार मौसम चेतावनी: 13 से 14 मई के दौरान इन जिलों में हो...

मौसम चेतावनी: 13 से 14 मई के दौरान इन जिलों में हो सकती है बारिश एवं ओलावृष्टि

 |  |
Rain Forecast for 13 to 14 May

Weather Update: 13 से 14 मई के लिए वर्षा का पूर्वानुमान

अभी जहां देश में कई स्थानों तेज गर्मी पड़ रही हैं तो वहीं पूर्वी, मध्य और दक्षिणी भारत के कई राज्यों में आंधी और बारिश का दौर जारी है। इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD ने 13 और 14 मई के दौरान पूर्वी और मध्य भारत में और दक्षिण भारत में 16 मई तक आंधी, बारिश और तेज हवाओं को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि अभी देश में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के साथ-साथ कुछ स्थानों पर चक्रवाती परिसंचरण भी बने हुए जिसके चलते कई स्थानों पर बारिश की संभावना है।

पिछले 24 घंटे के दौरान मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, केरल, झारखंड और महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भारी वर्षा देखने को मिली है। इस दौरान पश्चिमी मध्य प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र के अलग-अलग इलाकों में ओलावृष्टि भी दर्ज की गई है। वहीं 13 से 14 मई के दौरान मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरला, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना आदि राज्यों में अनेक स्थानों पर तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है।

मध्यप्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि

मौसम विभाग के भोपाल केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 13 से 14 मई के दौरान राज्य के भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन,  देवास, शाजापुर, आगर–मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोक नगर, शिवपुरी, श्योंपुर कला, सीधी, सतना, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छत्तरपुर, मैहर एवं पांडुरना जिलों में तेज हवाओं (40-60 KMPH) एवं गरज–चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं कई इलाकों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना है।

राजस्थान के इन जिलों में हो सकती है बारिश और ओलावृष्टि

मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 13 से 14 मई के दिन अजमेर, अलवर, बाँसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूँदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई–माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरु, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर पाली एवं श्रीगंगानगर जिलों में कई स्थानों पर तेज हवाओं (40-60 KMPH) एवं गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। वहीं इस दौरान कई स्थानों पर ओला वृष्टि की भी हो सकती है।

महाराष्ट्र के इन जिलों में हो सकती है बारिश और ओला वृष्टि

मौसम विभाग के मुंबई केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 13 से 14 मई के दौरान राज्य के पालघर, थाने, मुंबई, रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, धुले, नंदूरबार, जलगाँव, नासिक, अहमदनगर, पुणे, कोल्हापुर, सतारा, सांगली, शोलापुर, औरंगाबाद, जालना, परभणी, बीड, हिंगोली, नांदेड, लातुर, उस्मानाबाद, अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाना, चन्द्रपुर, गढ़चिरौली, गोंदिया, नागपुर, वर्धा, वॉशिम एवं यवतमाल जिलों में अनेक स्थानों पर तेज हवाओं (40-60 KMPH) एवं गरज–चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं इस दौरान कुछ हिस्सों में ओले गिरने की भी संभावना है।

छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती है बारिश

मौसम विभाग के रायपुर केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 13 से 14 मई के दौरान रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमतारा, कबीरधाम, राजनंदगाँव, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकुमा, कांकेर, बीजापुर एवं नारायणपुर जिलों में गरज–चमक एवं तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।

बिहार के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के पटना केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 13 मई के दिन राज्य के पश्चिम चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुज़फ़्फ़रपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया, कटिहार, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल जिले में एवं 14 मई के दिन सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिलों में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश के इन जिलों में हो सकती है बारिश

भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के द्वारा जारी चेतावनी के अनुसार 13 मई के दिन राज्य के अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, आजमगढ़, बलिया, मऊ, पीलभीत, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, चित्रकूट, बहराइच, बलरामपूर, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, सीतापुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, गाजीपुर एवं जौनपुर ज़िलों में अनेक स्थानों पर तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश कि संभावना है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version