back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकृषि यंत्रजानिए क्या होता है सब सॉइलर (Sub Soiler) कृषि यंत्र, उसके...

जानिए क्या होता है सब सॉइलर (Sub Soiler) कृषि यंत्र, उसके उपयोग एवं विशेषताएँ

खेतों में फसलों की बुआई से पहले भूमि को तैयार करना या भूमि का सुधार करना आवश्यक होता है, इसके लिए आज के समय में कई तरह के कृषि यंत्र बाजार में उपलब्ध है। इन्हीं कृषि यंत्रों में सब सॉइलर (Sub Soiler) कृषि यंत्र भी शामिल है। इस यंत्र की सहायता से किसान खेत को गहराई तक जोत सकते हैं। यह कृषि यंत्र खेतों की गहरी जुताई के साथ ही जल की निकासी में भी काम आता है। आज के समय में बाजार में अलग-अलग कंपनियों के कई तरह के सब सॉइलर कृषि यंत्र उपलब्ध हैं। किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार पसंदीदा सब सॉइलर कृषि यंत्र का चुनाव कर सकते हैं।

ट्रैक्टर माउंटेड सब सॉइलर कृषि यंत्र की विशेषताएँ एवं बनावट

सब सॉइलर कृषि यंत्र उच्च कॉर्बन स्टील से बनी बीम, बीम सपोर्ट जो ऊपर तथा नीचे के किनारों की ओर से बाहर निकले होते हैं, हॉलो स्टील अडॉप्टर जो बीम के निचले छोर के साथ जुड़ा होता है और जो स्क्वायर सेक्शन शेयर बेस को समायोजित करता है। उच्च कॉर्बन स्टील की शेयर प्लेट एवं शेंक जो सेट बोर्ड लगाने हेतु ड्रिल काउंटर बोअर किया गया होता है उसका बेस एडाप्टर से सुरक्षित होता है। शेयर प्लेट उच्च कॉर्बन स्टील द्वारा निर्मित होती है जिसे गलाकर उपयुक्त कठोर बनाया गया होता है। द्वि-अनुकूलनीय बोल्ट-छिद्र शेयर प्लेट को उलट पलट करते हैं। सब-सॉइलर का कार्य गहराई ट्रेक्टर की 3-पॉइंट लिंकेज एवं हाइड्रोलिक सिस्टम द्वारा नियंत्रित की जाती है।

यह भी पढ़ें:  लेजर लैंड लेवलर (Laser Land Leveller) कृषि यंत्र

वहीं यदि सब सॉइलर कृषि यंत्र की बनावट की बात की जाए तो सामान्यतः इसकी लंबाई लगभग 600 मिमी, चौड़ाई 490 मिमी एवं ऊँचाई 1325 मिमी तक होती है। वहीं इसका वजन 62 किलोग्राम तक होता है। सब सॉइलर कृषि यंत्र अधिकतम 535 मिमी की गहराई तक काम कर सकता है, वहीं इस कृषि यंत्र को 55 हॉर्स पॉवर या 41.25 किलोवॉट की क्षमता या इससे अधिक क्षमता के ट्रैक्टर द्वारा आसानी से खेतों में चलाया जा सकता है।

सब सॉइलर कृषि यंत्र का उपयोग एवं क़ीमत (Uses and Price of Subsoiler Agricultural Equipment)

ट्रैक्टर चालित सब सॉइलर कृषि यंत्र से किसान अपने खेत को तैयार कर सकते हैं। इसका प्रयोग मिट्टी की सख्त सतह को तोड़ने, मिट्टी को ढीला करने और मिट्टी में पानी पहुँचाने की व्यवस्था को उत्तम बनाने एवं अनुपयुक्त पानी की निकासी के लिए किया जाता है, विशेषकर किसान इस कृषि यंत्र से गर्मी के दिनों में खेतों की गहरी जुताई के समय कर सकते हैं। मिट्टी में पानी की छोटी नाली व ड्रेनेज चैनल बनाने के लिए मोल बॉल को इसके साथ जोड़ा जा सकता है। इस कृषि यंत्र की क़ीमत लगभग 20,000 रुपये  है। सरकार द्वारा इस कृषि यंत्र पर अनुदान दिए जाने का भी प्रावधान है।

सब सोइलर कृषि यंत्र पर दिया जाने वाला अनुदान (Subsidy)

केंद्र सरकार द्वारा देशभर में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजना (SMAM) चलाई जा रही है। योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमांत एवं महिला किसानों को कृषि यंत्र की कीमत पर 50 प्रतिशत एवं अन्य किसानों को 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है। वहीं कुछ राज्य सरकारों के द्वारा अलग-अलग योजनाओं के तहत 40 से 80 प्रतिशत तक की भी सब्सिडी दी जाती है। किसान अपने पसंद के डीलर या निर्माता कंपनी से मोल भाव कर इस कृषि यंत्र को खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ें:  ट्रैक्टर ड्रॉन लेवलर (Tractor Drawn Leveller) कृषि यंत्र की जानकारी

सब सॉइलर कृषि यंत्र से लाभ (Benefits of Subsoiler Agricultural Equipment)

  • यह एक भूमि सुधार के कामों में उपयोग किया जाने वाला कृषि यंत्र है, जिसे ट्रैक्टर की मदद से चलाया जाता है, किसान इसका उपयोग गहरी जुताई के लिए कर सकते हैं।
  • सब सॉइलर की मदद से भूमि की ऊपरी कठोर सतह को तोड़कर नरम किया जाता है ताकि मिट्टी में हवा और पानी आसानी से पहुँच सके।
  • इस कृषि यंत्र की मदद से खेत की जुताई करने से जमीन में हवा का प्रवेश बढ़ जाता है साथ ही भूमि में पानी सोखने की शक्ति बढ़ जाती है और फसल उत्पादन में वृद्धि होती है।
  • सब सॉइलर कृषि यंत्र से खेत में नाली बनाकर जल निकासी की व्यवस्था भी की जा सकती है।
download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News