back to top
28.6 C
Bhopal
शनिवार, जनवरी 25, 2025
होमकृषि यंत्रटू बॉटम रिवर्सिबल एमबी प्लाऊ कृषि यंत्र की विशेषताएँ, उपयोग और...

टू बॉटम रिवर्सिबल एमबी प्लाऊ कृषि यंत्र की विशेषताएँ, उपयोग और सब्सिडी की जानकारी

टू बॉटम रिवर्सिबल एमबी प्लाऊ (Two Bottom Reversible M.B Plough) एक मिट्टी पलट हल है, जिसका मुख्य काम खेतों की जुताई करना है। किसान इस यंत्र की मदद से खेतों की प्राथमिक यानि की पहली जुताई कर सकते हैं। इस यंत्र की मदद से मिट्टी को पलटा जाता है और फसल अवेशेषों, खरपतवारों आदि को मिट्टी में दबाया जा सकता है। जिससे खेत की मिट्टी उपजाऊ बनती है। इस यंत्र की मदद से किसान गर्मियों में खेतों की गहरी जुताई भी कर सकते हैं। सरकार द्वारा इस कृषि यंत्र पर सब्सिडी भी दी जाती है जिसका लाभ लेकर किसान इस यंत्र को कम क़ीमत पर खरीद सकते हैं।

टू बॉटम रिवर्सिबल एमबी प्लाऊ की विशेषताएँ एवं बनावट

दो बॉटम वाला रिवर्सिबल एम.बी. प्लाऊ एक अनोखा कृषि यंत्र है जो सीधा ट्रैक्टर से जोड़कर चलाया जाता है। यह एक हाइड्रोलिक/ मेकेनिकल नियंत्रित यंत्र है जो मूलतः भूमि को कृषि हेतु तैयार करता है। यह सख्त एवं शुष्क बंजर भूमि पर प्रारंभिक टीलेज करने हेतु बहुत उपयोगी है। मोल्ड बोर्ड हर समय उत्तम कोणीय, धारयुक्त एवं चमकपूर्ण बना रहता है जो भूमि पर कृषि हेतु क्रमबद्ध मुंडेर बनाने में सहायक होता है।

प्लाऊ में विशेषकर घिसावट प्रतिरोधक लोहे से निर्मित बॉटम पर बार पॉइंट लगे होते हैं जो मुश्किल से मुश्किल जोतक कार्य को सक्षमता से करते हैं। बॉटम पर बार पॉइंट आगे बढ़ाया जा सकता है और उलटकर भी लगाया जा सकता है। जिसके कारण वह लंबे अर्से तक कार्य करने की क्षमता रखता है। मोल्ड बोर्ड बॉटम की रिवर्सिंग मेकेनिज्म डिस्ट्रीब्यूटर पर लगे लीवर द्वारा चालित होती है। जब यंत्र ट्रैक्टर के हींच से जोड़ा जाता है, तब प्लाऊ बॉटम हॉलो शाफ़्ट के समानान्तर 180 डिग्री पर घूमने के लिए स्वतंत्र होता है।

यह भी पढ़ें:  जानिए क्या होता है सब सॉइलर (Sub Soiler) कृषि यंत्र, उसके उपयोग एवं विशेषताएँ

इस कृषि यंत्र की लंबाई 320 मिलीमीटर, चौड़ाई 367 मिलीमीटर (आगे की ओर), वजन 260 किलोग्राम, प्लाऊ बॉटम चार (प्रत्येक तरफ दो), रिवर्सिंग मैकेनिज्म हाइड्रोलिक/मैकेनिकल नियंत्रित होता है। इसे 45 या इससे अधिक हॉर्स पॉवर के ट्रैक्टर की मदद से आसानी से चलाया जा सकता है। वहीं यह यंत्र 3 से 4 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से काम करता है।

टू बॉटम रिवर्सिबल एमबी प्लाऊ का उपयोग

इस कृषि यंत्र का उपयोग प्राथमिक जुताई (Primary Tillage) के लिए किया जाता है और यह खेत में डेड फरो या असमान एवं धँसे हुए स्थान नहीं छोड़ता। बॉटम इस प्रकार से लगे होते हैं कि दाईं ओर की मिट्टी फेंकने वाले बॉटम की जगह तुरंत बाई ओर मिट्टी फेंकने वाले बॉटम को लाया जा सकता है। इस कृषि यंत्र के उपयोग से किसान अपने खेतों की गहरी जुताई भी कर सकते हैं जिससे खेत की मिट्टी उपजाऊ बनती है। साथ ही मिट्टी में हवा और पानी का प्रवेश भी आसानी होता है जो फसलों की अच्छी पैदावार के लिए आवश्यक है।

यह भी पढ़ें:  ट्रैक्टर ड्रॉन लेवलर (Tractor Drawn Leveller) कृषि यंत्र की जानकारी

टू बॉटम रिवर्सिबल एमबी प्लाऊ पर दिया जाने वाला अनुदान (Subsidy)

केंद्र सरकार द्वारा देशभर में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाईजेशन योजना चलाई जा रही है। योजना के अंतर्गत किसानों को मैकेनिकल एवं हाइड्रोलिक दोनों तरह के टू बॉटम रिवर्सिवल एमबी प्लाऊ पर अनुदान दिया जाता है। योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, लघु, सीमांत एवं महिला किसानों को कृषि यंत्र की कीमत पर 50 प्रतिशत एवं अन्य वर्ग के किसानों को 40 प्रतिशत तक की सब्सिडी दी जाती है। वहीं कुछ राज्य सरकारों के द्वारा अलग-अलग योजनाओं के तहत 40 से 80 प्रतिशत तक की भी सब्सिडी दिये जाने का भी प्रावधान है।

बाजार में हाइड्रोलिक एवं मैकेनिकल दोनों तरह के टू बॉटम रिवर्सिवल एमबी प्लाऊ यंत्र उपलब्ध हैं। जिनकी कीमत 60,000 रुपये से लेकर 1,50,000 रुपये या इससे अधिक तक होती है। किसान अपनी पसंद के निर्माता या डीलर से मोल भाव कर यह कृषि यंत्र खरीद सकते हैं। वहीं वे किसान जो इस यंत्र को सरकारी अनुदान पर लेना चाहते हैं उन किसानों को जब सरकार द्वारा आवेदन माँगे जाते हैं तब इसके लिए आवेदन करना होगा। जिसके बाद चयनित किसान सब्सिडी पर यह यंत्र ले सकते हैं।

download app button
whatsapp channel follow

Must Read

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

Latest News