back to top
28.6 C
Bhopal
मंगलवार, जुलाई 2, 2024
होमकिसान समाचार30 जून के दिन किसानों को मिलेगी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि...

30 जून के दिन किसानों को मिलेगी मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त

देश में किसानों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाई जा रही है। योजना के अंर्तगत देश भर के किसानों को सालाना 2-2 हजार रुपये की राशि तीन किस्तों में दी जाती है। जिससे लाभार्थी किसान परिवार को एक साल में कुल 6000 रुपये की राशि प्राप्त होती है। इसी तर्ज़ पर राजस्थान सरकार ने राज्य में “मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” की शुरुआत की है। योजना के अंतर्गत राज्य के पीएम-किसान योजना के लाभार्थी किसानों को साल में 2 हजार रुपये अतिरिक्त दिये जाएँगे जिससे राज्य के किसानों को सालाना 8 हजार रुपये मिलेंगे।

इस कड़ी में राजस्थान सरकार राज्य के किसानों को 30 जून के दिन मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली किस्त यानि की 1000 रुपये की राशि सीधे किसानों के बैंक खातों में जारी करेगी। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 30 जून 2024 को दोपहर 12 बजे जिला टोंक में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में किया जायेगा।

यह भी पढ़ें   इस साल मानसून सीजन में जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

किसानों को मिलेगी 1000 रुपये की किस्त

30 जून को योजना की शुरुआत करते हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सभी किसानों के बैंक खातों में प्रथम किस्त के रूप में 1,000 रुपये डीबीटी के माध्यम से हस्तान्तरित किए जाएंगे। समारोह के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा लाभार्थी किसानों से संवाद भी किया जायेगा। राज्य एवं जिला स्तरीय समारोह के साथ-साथ ब्लॉक व पंचायत स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

राज्य के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इस साल अपने बजट में पीएम किसान योजना के लाभार्थी किसान परिवारों को सालाना 8,000 रुपये देने की घोषणा की थी। जिसके लिये सरकार ने मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के सभी पात्र लाभार्थी किसानों को राज्य सरकार की ओर से प्रति वर्ष 2000 रूपये दिये जाएँगे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में लाभार्थी किसान को 2-2 हजार की तीन किस्तें साल में कुल 6,000 रूपये दिये जाते हैं। इस प्रकार अब योजना के पात्र लाभार्थी किसानों को वर्ष में कुल 8000 रुपये की राशि का भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधा बैंक खातों में किया जायेगा।

यह भी पढ़ें   मुख्यमंत्री ने की किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

3 टिप्पणी

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
यहाँ आपका नाम लिखें

ताजा खबर