Home किसान चिंतन क्या किसान पेंशन के लिए चल रही “किसान मानधन योजना” में किसान...

क्या किसान पेंशन के लिए चल रही “किसान मानधन योजना” में किसान नहीं ले रहे हैं रूचि

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में नहीं हुए ज्यादा आवेदन

किसानों को बुढ़ापे में सहारा या सामाजिक सुरक्षा के लिए उन्हें पेंशन मौहय्या करवाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा 01 अगस्त 2019 को शुरू की गई “प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना” के 21 माह बीत चुके हैं | इन 21 महीनों में इस योजना की कोई खास प्रगति अभी तक नहीं हुई है | 18 से 40 वर्ष के कोई भी महिला या पुरुष जिनके पास अधिकतम 2 हेक्टेयर भूमि है वे इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं | इसके बावजूद भी इस योजना के तहत अभी तक कुल 21 लाख 30 हजार 262 आवेदन हुए हैं | इनमें से 17 लाख 48 हजार 906 आवेदकों को कार्ड जारी किये जा चुके हैं |

55 से 200 रूपये तक के प्रीमियम राशि जमा करके इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है इसके बावजूद भी कुछ राज्य इस योजना में काफी पीछे हैं | प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री के राज्य गुजरात इस योजना के आवेदन में 10 वें नंबर पर है | तो वहीँ छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तर प्रदेश तथा झारखण्ड क्रमश: पहले, दुसरे, तीसरे तथा चौथे स्थान पर हैं | 60 वर्ष के बाद 3,000 रूपये की मासिक पेंशन पाने वाली योजना के लिए प्रति माह लगभग 1 लाख ही आवेदन हो रहे हैं | पिछले 4 दिनों में योजना के लिए आवेदन इस प्रकार रहा है :-

  • 18 मई – 177 आवेदन
  • 19 मई – 166 आवेदन
  • 20 मई – 255 आवेदन
  • 21 मई – 267 आवेदन

किसान समाधान इस योजना का 21 माह का रिपोर्ट कार्ड लेकर आया है, जिसे जानना सभी के लिए जरुरी है |

किस उम्र के कितने आवेदन हुए हैं ?

योजना के अनुसार 18 से 40 वर्ष के कोई भी महिला तथा पुरुष आवेदन कर सकते हैं | कुल आवेदनों को तीन भागों में बाँट सकते हैं | 18 से 25, 26 से 35, 36 से 40 वर्ष के आवेदकों ने आवेदन किये हैं | इनमें से 26 से 35 वर्ष के आवेदकों की संख्या सबसे ज्यादा है | उम्र वर्ष के अनुसार आवेदनों की संख्या इस प्रकार है :-

kisan mandhan yojana age group
किसान मानधन योजना में अभी तक उम्र के अनुसार आवेदन (स्त्रोत: https://pmkmy.gov.in/)
  • 18 से 25 वर्ष के आवेदक – 4,50,402
  • 26 से 35 वर्ष के आवेदक – 8,60,374
  • 36 से 40 वर्ष के आवेदक – 4,38,133

मानधन योजना में पुरुषों की संख्या महिलाओं से काफी ज्यादा है ?

जैसा की योजना के लिए महिला तथा पुरुष दोनों पात्र है तथा 60 वर्ष की आयु पूरा करने पर 3000 रूपये की पेंशन दिया जाना है | इसके बावजूद भी महिला के मुकाबले पुरुषों ने योजना के लिए ज्यादा आवेदन किये हैं | इसका कारण यह भी हो सकता है की देश में महिला के मुकाबले पुरुषों के नाम भूमि ज्यादा है |

लिंग के अनुसार कुल आवेदन (स्त्रोत: https://pmkmy.gov.in/)

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत कुल 17,48,906 कार्ड दिए गए हैं | इसमें से 10,78,525 पुरुषों को वहीँ 6,70,381 कार्ड वितरित किये गए हैं |

इन राज्यों ने दिखाई पेंशन योजना में ज्यादा दिलचस्पी

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना देश के सभी राज्यों तथा केन्द्रशासित राज्यों में लागू किया गया है | इस योजना के तहत सभी के लिए समान्य अवसर प्रदान किए गए है | इसके बावजूद भी कुछ राज्य बहुत पीछे हैं तो कुछ राज्यों के किसानों ने योजना के प्रति दिलचस्पी दिखाई हैं | इसमें सबसे बड़ी बात यह है की प्रधानमंत्री की गृह राज्य गुजरात में आवेदन करने की संख्या में 10 वें स्थान पर है | सबसे कम आवेदन सिक्कम से हुआ है जहाँ मात्र 26 लोगों ने ही आवेदन किया हैं |

किसान मानधन योजना के पंजीकरण में 10 शीर्ष राज्य (स्त्रोत: https://pmkmy.gov.in/)

योजना के तहत सबसे अधिक आवेदन करने वाले 10 राज्य इस प्रकार हैं:-

  • हरियाणा – 425360
  • बिहार – 317245
  • उत्तर प्रदेश – 251784
  • झारखण्ड – 249926
  • छत्तीसगढ़ – 204097
  • ओड़िसा – 150363
  • मध्य प्रदेश -111213
  • तमिलनाडु – 109600
  • महाराष्ट्र – 78197
  • गुजरात – 65306

पिछले 21 माह की रिपोर्ट देखकर यही लगता है की योजना के प्रति सरकार तथा किसान दोनों को कोई खास दिलचस्पी नहीं है | जिस उत्साह से इस योजना की शुरुआत की गई थी, वैसा किसानों के बीच उत्साह नहीं दीखता है | 2 हेक्टेयर या उससे कम भूमि वाले किसान परिवारों की संख्या लगभग 12 करोड़ है | 20 माह बाद भी इस योजना से 2 प्रतिशत लोग भी नहीं जुड़ पाए हैं |

इस योजना से 6 माह पहले शुरू किये गये प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के प्रति किसानों का उत्साह से अंदाजा लगाया जा सकता है की आज आवेदकों तथा लाभार्थियों की संख्या 10 करोड़ से ज्यादा हो गई है | ऐसे में सरकार को योजना के क्रियान्वयन तथा इसके प्रचार प्रसार पर ध्यान देना होगा | जिससे किसान इस योजना के लिए लाभ उठा सके |

किसान पेंशन का लाभ लेने हेतु किसान मानधन योजना में आवेदन के लिए क्लिक करें

Notice: JavaScript is required for this content.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version