Home किसान समाचार किसानों को उपहार में दिए जाएँगे ट्रैक्टर एवं नेपसेक स्प्रेयर मशीन

किसानों को उपहार में दिए जाएँगे ट्रैक्टर एवं नेपसेक स्प्रेयर मशीन

Tractor upahar yojna

बीज उपहार योजना

फसलों का उत्पादन एवं किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा नई-नई योजनाएँ शुरू की जा रही है। इसके लिए किसानों को उच्च किस्मों के प्रमाणित बीज, कृषि यंत्र एवं अन्य कृषि आदान रियायती दरों पर उपलब्ध कराए जाते हैं। इस कड़ी में राजस्थान राज्य बीज निगम द्वारा राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना रबी 2022-23 लागू की है। योजना के तहत किसानों को उन्नत किस्मों के उच्च गुणवत्तायुक्त प्रमाणित बीज उचित दर पर उपलब्ध कराए जाएँगे, साथ ही किसानों को उपहार स्वरूप ट्रैक्टर, नेपसेक स्प्रेयर मशीन एवं किसान टार्च भी दी जाएगी।

बीज निगम द्वारा आरम्भ की गई इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों के बीच प्रमाणित बीजों के उपयोग के प्रति रूचि बढ़ाना है। जिससे किसान प्रमाणित बीजों का अधिकाधिक उपयोग कर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकें। जिससे किसानों की आय में भी वृद्धि होगी।

क्या है बीज उपहार योजना

राजस्थान राज्य बीज निगम के अध्यक्ष श्री धीरज गुर्जर ने बताया कि किसानों को वैज्ञानिकों द्वारा नव विकसित उन्नत किस्मों के उच्च गुणवत्तायुक्त बीज उचित दर पर अधिक से अधिक मात्रा में उपलब्ध कराने एवं प्रमाणित बीजों के उपयोग मे बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य बीज निगम द्वारा राजीव गांधी किसान बीज उपहार योजना रबी 2022-23 लागू की जा रही है। उन्होंने बताया कि निगम किसानों के लिए उच्च गुणवत्ता के प्रमाणित बीज उत्पादन कर उचित मूल्य पर ग्राम स्तर तक उपलब्ध करा रहा है। निगम द्वारा मुख्यतः खरीफ में मूंग, उड़द, ग्वार, सोयाबीन, मूंगफली, ज्वार, बाजरा एवं रबी में गेहूं, चना, सरसों एवं जौं फसलों का बीज उत्पादन किया जा रहा है।

 उपहार में दिया जाएगा ट्रैक्टर

यह योजना राज्य के सभी जिलों में क्रियान्वित की जा रही है, योजना पर कुल राशि रूपये 4.00 करोड़ व्यय किए जाएँगे। योजना अंतर्गत प्रत्येक जिले में 51 उपहार किसानों को लॉटरी के माध्यम से उपहार स्वरूप प्रदान किये जाएँगे। प्रत्येक जिले में प्रथम उपहार स्वरूप ट्रैक्टर -01, द्वितीय उपहार बैट्री ऑपरेटेड नेपसेक स्प्रेयर मशीन 20 एवं तृतीय उपहार किसान टॉर्च-30 का लॉटरी से चयन कर उपहार किसानों को वितरित किये जाएँगे।

Notice: JavaScript is required for this content.

2 COMMENTS

    • किस राज्य से हैं सर? अपने ब्लॉक या ज़िले के कृषि विभाग में सम्पर्क करें। यदि ज़िले में योजना अंतर्गत लक्ष्य उपलब्ध हो तो आवेदन करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version