Home किसान समाचार लिस्ट आ गई है, इन किसानों को दिए जाएंगे सब्सिडी पर ट्रेक्टर...

लिस्ट आ गई है, इन किसानों को दिए जाएंगे सब्सिडी पर ट्रेक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र

tractor avam any krishi yantra anudan hetu kisan list

ट्रेक्टर एवं अन्य सभी कृषि यंत्र सब्सिडी हेतु चयनित किसान

इस वर्ष का सम्भवत: अंतिम बार ट्रेक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र सब्सिडी पर देने के लिए  किसानों से आवेदन मांगे गए थे | इसके लिए ट्रेक्टर से संचालित होने वाले कृषि यंत्र के अलावा ट्रेक्टर के लिए भी आनलाईन आवेदन हुए थे | यह योजना के लिए सभी वर्ग के किसान पात्र थे केवल ट्रेक्टर के लिए अनुसूचित तथा अनुसूचित जनजाति के किसान ही पात्र थे | इस बार सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि किसानों को यंत्र के लिए चयन लाटरी सिस्टम से किया गया है | जबकि पहले किसानों को कृषि यंत्र के लिए चयन पहले आओ – पहले पाओ के आधार पर किया जाता था | यह योजना मध्य प्रदेश के लिए है तथा इसके लिए पात्र किसान भी मध्य प्रदेश के किसी भी जिले के हो सकते हैं | किसान समाधान इसकी पूरी जानकारी लेकर आया है |

ट्रेक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र हेतु लाटरी सिस्टम

21 अक्टूबर से कृषि यंत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे | जो पहले 30 अक्टूबर तक थे लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 6 नवम्बर तक कर दिया गया था | 7 नवम्बर को इसके लिए कोम्पुटरीकृत लाटरी सिस्टम से किसानों के नाम का चयन वरीयता के आधार पर किया गया है |

इस लिस्ट में लक्ष्य से अधिक किसानों का नाम है जिसमें यदि चयनित किसान यंत्र नहीं लेते हैं तो वह यंत्र लेने का मौका अन्य किसानों को दिया जायेगा | उदहारण के लिए यदि किसी जिले में 4 किसानों को ट्रेक्टर Alloted किया गया है तो उसके अलावा 10 अन्य किसान हैं जो वेटिंग (Waiting) मे है अर्थात इन किसानों को ट्रेक्टर एवं अन्य कृषि यंत्र तब ही दिया जायेगा जब ऊपर के चयनित किसान किसी कारण से कृषि यंत्र नहीं लेते हैं |

कृषि यंत्र सब्सिडी हेतु चयनित किसान लिस्ट कैसे देखें ?

नीचे किसान समाधान द्वारा लिस्ट देखने के लिए लिंक दी गई है | किसान भाई उस लिंक को जैसे ही खोलेंगे वैसे ही कृषि अभियांत्रिकी के पोर्टल e-कृषि यंत्र अनुदान पर प्राथमिकता सूचि देखने के लिए पेज खुल जाएगा | याद रहे दिए जाने वाले सभी कृषि यंत्र “कृषि अभियांत्रिकी” विभाग द्वारा दिए जा रहें हैं | ऊपर विडियो में इसके आगे की प्रक्रिया बताई गई है | किसान अधिक जानकारी के लिए जिला कृषि विभाग अथवा कृषि अभियांत्रिकी संचनालय में संपर्क कर सकते हैं |

चयनित किसान लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए क्लिक करें 

Notice: JavaScript is required for this content.

40 COMMENTS

    • सभी ट्रेक्टरों पर रहती है, आप अपने जुले या ब्लाक के कृषि विभाग से या जिद डीलर से ले रहे हैं उनसे भी जानकारी ले सकते हैं |
      मध्यप्रदेश में आवेदन में चयन होने के बाद डीलर के चयन लका पप्रावधान है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version