Home किसान समाचार सरकार ने जारी की 2000 रुपये की किस्त, फटाफट ऐसे चेक करें...

सरकार ने जारी की 2000 रुपये की किस्त, फटाफट ऐसे चेक करें आपके बैंक खाते में आई या नहीं

pm kisan yojna 14th kist

पीएम किसान योजना 14 वीं किस्त 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज 27 जुलाई 2023 के दिन राजस्थान के सीकर से देश के किसानों की आय सहायता के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएमकिसान) की 14वीं किस्त के रूप में 17 हजार करोड़ रुपये किसानों के बैंक खातों में जमा कर दिये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह किस्त 8 करोड़ 50 लाख किसानों के बैंक खातों में जारी की गई है। इससे पहले फरवरी 2023 में किसानों को 13वीं किस्त जारी की गई थी।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह दुनिया की सबसे बड़ी योजना है जिसमें सीधे किसानों के बैंक खाते में धनराशि ट्रांसफर की जाती है। आज की 14वीं किस्त को मिला लें तो अब तक 2.60 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा सीधे किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं जिससे किसानों को विभिन्न खर्चों को कवर करने में फायदा हुआ है।

किसान इस तरह देखें पीएम किसान योजना लिस्ट

सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए एक पोर्टल एवं ऐप तैयार किया गया है जिसपर किसान आसानी से अपने आवेदन की स्थिति सहित अभी तक जारी की गई किस्तों कि जानकारी देख सकते हैं। इसके लिए किसानों सबसे पहले https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा। जिसके बाद पोर्टल पर किसानों को लाभार्थी सूची का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर जाकर किसान अपने राज्य, ज़िला, उपजिला, ब्लॉक और गाँव की जानकारी दर्ज करके रिपोर्ट प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद आपके सामने लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी, जहां आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।

किसान इस तरह चेक करें किस्त मिली या नहीं

जब भी किसानों को पीएम किसान योजना के तहत किस्त जारी की जाती है तब उन्हें पंजीकृत मोबाइल नंबर पर मेसेज भी प्राप्त होता है। इसी तरह 14वीं किस्त आपके बैंक खाते में पहुँचने पर बैंक की तरफ़ से किस्त आने का मेसेज मिलेगा। यह मेसेज योजना के तहत पंजीकृत मोबाइल पर ही प्राप्त होगा।

इसके अतिरिक्त यदि आपको किसी कारण से मैसेज नहीं मिल पाता है तो आप नजदीकी एटीएम मशीन पर जाकर अपन बैलेंस या मिनी स्टेटमेंट निकालकर भी जान सकते हैं आपके खाते में 14वीं किस्त आई है नहीं। इसके अलावा बैंक जाकर अपनी पासबुक में एंट्री करवा सकते हैं।

किसानों को कबकब दी जाती है किस्त

इस योजना के तहत एक किसान परिवार को 2-2 हजार रुपए की तीन किस्तें, साल में कुल 6000 रुपए दिये जाते हैं। स्कीम के तहत पहली किस्त अप्रैलजुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्तनवंबर के बीच और तीसरी किस्त दिसंबरमार्च के बीच जारी की जाती है।

पीएम किसान योजना से संबंधित किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए किसान हेल्पलाइन नंबर– 155261 या 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं।

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version