Home किसान समाचार कृषि मंत्री बनते ही शिवराज सिंह चौहान ने ली बैठक, 100 दिन...

कृषि मंत्री बनते ही शिवराज सिंह चौहान ने ली बैठक, 100 दिन में किए जाने वाले कामों के लिए बनाई योजना

 |  |
Shivraj Singh Chauhan krishi mantri

मोदी सरकार 3.0 बनते ही शिवराज सिंह चौहान के रूप में देश को नया कृषि व किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री मिल गया है। केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूजा-अर्चना कर कृषि मंत्रालय का पदभार ग्रहण कर लिया है। कृषि मंत्रालय का कार्यभार संभालते ही शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया। शिवराज सिंह अभी मोदी सरकार के सौ दिनों की विभागीय कार्य योजना के सभी पहलुओं को समझने में जुटे हैं।

इस दौरान कृषि मंत्री चौहान ने अधिकारियों से कहा कि वे अपना पूरा फोकस किसानोन्मुखी कार्यों पर करें ताकि देश के किसानों और कृषि क्षेत्र के निरंतर विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी की संकल्पना के मुताबिक तेजी से काम किया जा सकें।

किसानों को खाद-बीज उपलब्ध कराना है प्राथमिकता

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में, पहले 100 दिनों की विभागीय कार्य योजना के सभी पहलुओं को समझने के साथ ही देश के कृषि क्षेत्र की मजबूती तथा किसानों के दुःख-दर्द को कम करने के लिए सशक्तता के साथ कदम उठाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारे किसान भाइयों-बहनों को गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज आदि आदानों की उपलब्धता प्राथमिकता से सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

इसके साथ ही कृषि मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि देश में कृषि उत्पादन व उत्पादकता बढ़ना चाहिए, साथ ही हम अपनी घरेलू आवश्यकताओं की पूर्ति के अलावा दुनिया के अन्य देशों को भी जरूरत अनुसार गुणवत्तापूर्ण कृषि उत्पाद निर्यात कर सकें, ऐसी ठोस कार्य योजना पर अमल करना चाहिए। बैठक में, वरिष्ठ अधिकारियों ने विभागवार योजनाओं की प्रस्तुतियां दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version