Home किसान समाचार अब किसानों को आसानी से मिलेगा बिजली कनेक्शन, बस यहाँ करना होगा...

अब किसानों को आसानी से मिलेगा बिजली कनेक्शन, बस यहाँ करना होगा ऑनलाइन आवेदन

krishi bijli connection online application

कृषि बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन

खेती में सिंचाई का महत्वपूर्ण स्थान है जहां उपयुक्त सिंचाई के साधन होने से कृषि में जोखिम कम होता है वहीं पैदावार भी बढ़ती है। सिंचाई के महत्व को देखते हुए सरकार द्वारा किसानों को सिंचाई संसाधन एवं सिंचाई यंत्र उपलब्ध कराने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में मध्य प्रदेश की मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने किसानों को आसानी से नए बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है। 

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अब निम्नदाब घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को नये पोर्टलसरल संयोजन पोर्टल”  पर विधिवत आवेदन के बाद अतिशीघ्र ही नवीन बिजली कनेक्शन उपलब्ध करा रही है। जिससे अब नवीन बिजली कनेक्शन लेना और आसान हुआ है।

आवेदकों को 24 घंटे के अंदर दिया गया बिजली कनेक्शन

कंपनी द्वारा इस पोर्टल से अभी तक 10 आवेदकों को समस्त प्रक्रियाएँ पूर्ण कर आवश्यक दस्तावेजों सहित नये बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के 24 घंटे के भीतर ही नया बिजली कनेक्शन दिया गया है। इस पोर्टल से आवेदन अपूर्ण होने की स्थिति में कंपनी द्वारा आवेदक को एसएमएस से आवेदन पूर्ण करने का एक अवसर भी प्रदान किया जा रहा है। उपभोक्ता द्वारा इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के बाद उसकी स्थिति को भी देखा जा सकेगा एवं उपभोक्ता को नया कनेक्शन लेने के लिए कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं है।

बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज 

आवेदकों को इस पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के साथ स्वयं का फोटो, पहचान पत्र, स्वामित्व संबंधी दस्तावेज तथा टेस्ट रिपोर्ट आदि अपलोड करना आवश्यक होगा। इस पोर्टल से आवेदक को अपूर्ण आवेदन होने की स्थिति में रिजेक्शन होने पर रजिस्ट्रेशन शुल्क के अतिरिक्त अन्य जमा शुल्क राशि ऑनलाइन माध्यम से खाते में तुरंत वापस कर दी जाएगी।

नए बिजली कनेक्शन के लिए यहाँ करना होगा आवेदन

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि बिजली उपभोक्ताओं को नया बिजली कनेक्शन सुगमता से मिलें इसके लिए कंपनी द्वारा नवीन पोर्टलसरल संयोजन पोर्टल”  का क्रियान्वयन शुरू कर विधिवत पूर्ण आवेदन पर बहुत ही कम समय में नवीन कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। अब उपभोक्ताओं को नवीन कनेक्शन के आवेदन के लिए सभी जरूरी जानकारी भरने के साथ ही डिमांड नोट का ऑनलाइन भुगतान करने बाद अनुबंध की शर्तें दिखाई देंगी, जिन्हें स्वीकार करने पर पोर्टल में स्वतः ही अनुबंध क्रियान्वित हो जाएगा। 

Notice: JavaScript is required for this content.

7 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version