Home किसान समाचार सरकार अंजीर और नींबू की खेती को देगी बढ़ावा, किसानों को दिया...

सरकार अंजीर और नींबू की खेती को देगी बढ़ावा, किसानों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

anjeer aur nimbu ki kheti ko diya badhava

अंजीर और नींबू की खेती

देश में किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार बागवानी फसलों की खेती को बढ़ावा दे रही है। इस कड़ी में बिहार सरकार राज्य में अंजीर और नींबू की खेती को बढ़ावा देने की तैयारी कर रही है। बिहार के कृषि सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि अब किसानों को धान-गेहूं के अलावा सब्जी उत्पादन के साथ नकदी फसलों की खेती करने की ज़रूरत है। अंजीर और नींबू की खेती करके किसान अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं।

कृषि विभाग, बिहार के सचिव संजय अग्रवाल ने खरौना स्थित हेक्योर एग्रो प्लांट्स प्राइवेट लिमिटेड में टिश्यु कल्चर लैब के निरीक्षण के दौरान यह बातें कहीं। उन्होंने टिश्यू कल्चर द्वारा निर्मित मालभोग, अल्पान, चिनिया, केला किस्मों की खेती करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए कृषि विभाग द्वारा रोड मैप बनाया जा रहा है। इस पर काम करने के लिए सभी अधिकारियों को कहा गया है।

अंजीर और नींबू की खेती के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण

कृषि विभाग के सचिव ने कहा कि बिहार सरकार अंजीर और नींबू की खेती के लिए किसानों को प्रेरित करेगी। इसके लिए किसानों के बीच जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस अवसर पर कृषि विभाग के सचिव ने केला अनुसंधान केंद्र हरिहरपुर का भ्रमण किया और टिश्यू कल्चर प्रयोगशाला को क्रियाशील करते हुए अल्पन, चिनिया मालभोग का टिश्यु कल्चर से पौधे उत्पादन करने के निर्देश दिए।

वहीं हेक्योर एग्रो प्लांट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अनिल कुमार ने अंजीर और नींबू के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि अंजीर के पौधे लगभग 2 साल बाद पैदावार देना शुरू कर देते हैं। इसके चार पाँच साल पुराने पौधे से 15 किलो के आसपास फल प्राप्त होते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक़ अंजीर के एक पौधे से एक बार में लगभग 12 हजार रुपए तक की कमाई होती है। इसी प्रकार नींबू की खेती भी कम खर्च में अधिक मुनाफा देती है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version