सूक्ष्म पोषक तत्व प्रदर्शन तथा जैव उर्वरक वितरण

सूक्ष्म पोषक तत्व प्रदर्शन तथा जैव उर्वरक वितरण

मृदा में सूक्ष्म पोषक तत्वों की पर्याप्त उपलब्धता व संतुलित उर्वरक उपयोग से कृषि उत्पादन में गुणोत्तर वृद्धि के कारक है।

जैव उर्वरक सस्ते, प्रदूषण रहित तथा आसानी से उपयोग योग्य है।

देय लाभ

सूक्ष्म पोषक तत्व प्रदर्शन

विभिन्न योजनान्तर्गत यथा- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना/राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन के अन्तर्गत कुल लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 500 रूपये तक प्रति हैक्टेयर

जैव उर्वरक वितरण

विभिन्न योजनान्तर्गत यथा- राष्ट्रीय कृषि विकास योजना/राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन/एमएनओओपी के अन्तर्गत कुल लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम 65 से 300 रूपये तक प्रति हैक्टेयर

पात्रता

समस्त कृषक

आवेदन प्रक्रिया

इच्छुक कृषकों द्वारा स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक को आवेदन।

अनुदानित आदान की प्राप्ति

सूक्ष्म पोषक तत्व हेतु स्थानीय सहकारी समिति तथा जैव उर्वरक वितरण हेतु स्थानीय सहकारी समिति व अनुमोदित आपूर्तिकर्ताओं के निजी क्षेत्र के अधिकृत विक्रेता

कहां सम्पर्क करें

  •     ग्राम पंचायत स्तर पर :- कृषि पर्यवेक्षक कार्यालय
  •     पंचायत समिति स्तर पर :- सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय
  •     उप जिला स्तर पर :- सहायक निदेशक कृषि (विस्तार) कार्यालय
  •     जिला स्तर पर :- उप निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद कार्यालय