किसान मित्र प्रशिक्षण योजना

किसान मित्र प्रशिक्षण योजना

योजना यह है

चयनित किसानों को कृषि तकनीकी और योजनओं के विशेष प्रशिक्षण दिए जाते है |इन्हें कृषक मित्र के रूप में पहचान डी जाती है | इन कृषक मित्रों की क्षमता विकास कर विस्तार कार्यों में विभाग एवं कृषकों के बीच अक स्थानीय कड़ी के रूप में उपयोग किया जाता है |

योजना कहाँ संचालित है

ग्रामीण स्तर पर कृषक एवं प्रसार तंत्र के बीच जीवन्त सम्बंध स्थापित करने की दृष्टि से कृषक मित्र प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में लागू किया गया है | प्रत्येक दो आबाद गांवों पर एक – एक कृषक मित्र चयनित कर उन्हें कृषि तकनीकों और योजनओं की जानकारी देकर प्रशिक्षत किया जाता है | विभागीय सूचनाओं से इन्हे अवगत रखा जाता है तथा भ्रमण, प्रशिक्षण एवं मेलों में इन्हें प्राथमिकता से आमंत्रित किया जाता है |किसान मित्र, अपने ग्राम के लिये किसानों और विभाग के मध्य समन्वयक के रूप में सहयोग देते हैं |

क्या लाभ है

किसान मित्र के रूप में कोई आवश्यक जानकारियों और सूचनाओं का जानकार गाँव में ही उपलब्ध रहता है | इस प्रकार किसानों की अपनी भाषा में तकनीकी जानकारियों का प्रसार किसानों तक सरलता से होता है |

Source:  किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मध्यप्रदेश