Home पशुपालन बकरियों को होने वाले मुख्य रोग, उनकी पहचान एवं उपचार कैसे करें

बकरियों को होने वाले मुख्य रोग, उनकी पहचान एवं उपचार कैसे करें

बकरियों को होने वाले रोग, उनके लक्षण एवं उपचार

बकरी जिसे गरीबों की गाय भी कहा जाता है किसानों के लिए आय बढ़ाने का अच्छा जरिया है | सामन्यतः बकरी पालन में बहुत कम खर्च आता है परन्तु यदि यदि बकरियों को रोग लग जाए तो वह आपके लिए मुसीबत का कारन हो सकता है | इसलिए किसान समाधान आज आपके लिए बकरियों को सामन्यतः लगने वाले रोग एवं उनकी पहचान आप किस तरह कर उसका उपचार किस तरह कर सकते हैं |

निमोनिया

लक्षण: यदि आप की बकरी में इस  तरह के लक्षण जैसे:- ठण्ड से कँपकपी, नाक से तरल पदार्थ का रिसाव,  मूंह खोलकर साँस लेना एवं खांसी बुखार जैसी चीजें दिखाई दे तो समझ लें बकरी को निमोनिया रोग है |

बचाब एवं उपचार

  • शीत ऋतू अर्थात ठण्ड के मौसम में बकरियों को छत वाले बाड़े में रखें
  • एंटीबायोटिक 3 से 5 मिली. 3-5 दिन तक खांसी के लिए केफलोन पाउडर 6-12 ग्राम प्रतिदिन 3 दिन तक

आफरा

लक्षण: यदि आप की बकरी में इस  तरह के लक्षण जैसे:- पेट का बयां हिस्सा फूल जाएँ व दवाने पर डोल की तरह बजे अथवा पेटदर्द, पेट पर पैर मारने लगे और साथ ही सांस लेने में तकलीफ हो तब आफरा रोग हो सकता है |

बचाब एवं उपचार

  • चारा व पानी तुरन्त बंद कर दें, 1 चम्मच खाने का सोडा या टिम्पोल पाउडर 15-20 ग्राम |
  • 1 चम्मच तारपीन का तेल व 150-200 मिली. मीठा तेल पिलायें |

ओरफ/ मुँहा

लक्षण: यदि आप की बकरी में इस  तरह के लक्षण जैसे:- खूब सारे छाले होठों व मूंह की श्लेष्मा पर या कभी कभी खुरों पर भी हो सकते हैं जिससे पशु लंगड़ा कर चलता है |

बचाब एवं उपचार

  • मूंह को दिन में दो बार लाल दवा/ फिनाइल/ डेटोल/ आदि के हलके घोल से धोएं
  • खुरों तथा मूंह को पर लोरेक्सन या बितादीन लगायें |

मुंहपका-खुरपका

लक्षण: यदि आप की बकरी में इस  तरह के लक्षण जैसे:- मुंह व पैरों में छाले जो घाव में बदल जाते हैं, अत्यधिक लार निकलना एवं पशु का लंगडाकर चलना, बुखार आना एवं दूध की मात्रा में एकदम से गिरावट आ जाती है |

 बचाब एवं उपचार

  • जिन बकरियों में यह लक्षण दिखाई दे उन्हें तुरंत अन्य बकरियों से अलग कर पैरों व मूंह के घावों को लाल दावा/ डेटोल के हल्के घोल से धोएं व बाद में लोरेक्सन/ चर्मिल लगायें |
  • एंटीबायोटेक व बुखार का टीका (मेलोनेक्स/वेताल्जिन 5 मिली) लगवाएं |

दस्त (छैर)

लक्षण: यदि आप की बकरी में इस  तरह के लक्षण जैसे:- थोड़े थोड़े अन्तराल से तरल रूप में मल का निकलना एवं बकरी में कमजोरी आना

बचाब एवं उपचार

  • नेबलोन पाउडर 15-20 ग्राम 3 दिन तक |
  • यदि दस्त में खून भी आ रहा है तो वोक्तरिन गोली आधी सुबह एवं शाम नेबलोन पाउडर के साथ या पाबाडीन गोली दें |

थनेला

लक्षण: यदि आप की बकरी में इस  तरह के लक्षण जैसे:-थानों में सूजन आ जाये या दूध में फटे दूध के थक्के या बुखार भी हो

बचाब एवं उपचार

साफ-सफाई का ध्यान रखें एवं एंटीबायोटिक को थनों में इंजेक्शन के साथ डाल दें

या पेंदेस्तरिन ट्यूब एक थन में एक पूरी डालें व 3 से 5 दिनों तक ऐसा करें |

अगर बकरी पालन का सोच रहें है तो जरुर जानें

किसान समाधान के Youtube चेनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिए गए बटन को दबाएँ

Notice: JavaScript is required for this content.

44 COMMENTS

    • सर यदि दवा के बाद भी आराम नहीं हो रहा है तो अपने ब्लॉक या ज़िले के पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सक से संपर्क करें।

    • सर आप अपने यहाँ के सरकारी पशु चिकित्सालय में सम्पर्क कर पशु की जाँच करवाएं |वहां से आपको दवा भी मिल जाएगी |

  1. हमारे इलाके के बकरी, खस्सियों तथा बकरों में अचानक कुछ दिनों तक कमजोरी आ जाती है फिर उनमें सर्दी तथा छैर होने लगता है और धीरे धीरे उसी मृत्यु हो जाती है ।
    कृप्या इन्हे बचाने में मेरी मदद करें।👃👃

    • जी अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय में दिखाएँ | यदि एक से अधिक बकरियों को यह रोग हो रहा है है तो अपने ब्लॉक या जिले के पशु चिकित्सालय में सूचित कर इलाज करवाएं |

  2. बकरे का अचानक पेट से पिछे का हिस्सा काम न करने पर क्या करे पैर भी नही टेक पा रहा है बकरा

  3. Sir please help me I want to start goat farming but I am helpless. I belong to below from middle class family I had to leave my education due to lack of money but now I want to earn so ….. Please call me 9304154632 Suraj Kumar from bihar shrief (nalanda) at jorarpur please help me

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version