Home किसान समाचार किसानों को 12 फरवरी के दिन किया जाएगा फसल बीमा योजना के...

किसानों को 12 फरवरी के दिन किया जाएगा फसल बीमा योजना के 49 लाख दावों का भुगतान 

fasal bima bhugtan mp

फसल बीमा के दावों का भुगतान

अधिक बारिश, बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि एवं कीट रोगों के चलते किसानों की फसलों काफ़ी नुक़सान उठाना पड़ता है, जिसकी भरपाई प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को की जाती है | इसको देखते हुए किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपना पंजीयन कराते हैं | वर्ष 2020 के खरीफ सीजन एवं रबी सीजन में मध्य प्रदेश के किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ था, जिसका बीमा अभी तक किसानों को नहीं दिया गया है | इसको देखते हुए सरकार ने फसलों का सर्वे कराकर नियम अनुसार फसल बीमा देने का घोषणा की है | 

मध्य प्रदेश के सरकार ने राज्य में किसानों को वर्ष 2020 के खरीफ तथा 2020–21 के रबी सीजन में खराब हुई फसलों का बीमा क्लेम 12 फरवरी को देने जा रही है | यह बीमा राशि राज्य के सभी जिलों के किसानों को उनके द्वारा किए गए बीमा क्लेम दावों एवं सर्वे रिपोर्ट के अनुसार दी जाएगी | 

12 फरवरी के दिन किसानों को दी जाएगी बीमा राशि

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान राज्य के 49 लाख बीमा दावों का भुगतान 12 फरवरी 2022 के दिन बैतूल जिले से दोपहर 12:00 बजे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत देश में फसल क्षति की सबसे बड़ी सहायता राशि का वितरण करेंगे। इस अवसर पर किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल भी उपस्थित रहेंगे। 

49 लाख किसानों को दी जाएगी फसल बीमा की राशि

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मध्य प्रदेश के सभी ऐसे किसानों को जिनकी फसलों को खरीफ 2020 तथा रबी फसल 2020–21 में प्रक्रतिक आपदाओं के चलते फसलों का नुक़सान हुआ था एवं उनकी फसलों का बीमा था राशि दी जाएगी | खरीफ 2020 व रबी 2020-21 के 49 लाख दावों के भुगतान के रूप में 7,600 करोड़ रुपये का वितरण किया जाएगा। यह राशि सीधे किसान भाइयों के खातों में अंतरित की जाएगी |

रबी 2020 में लगभग 20 लाख किसानों ने कराया था फसलों का बीमा

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत वर्ष 2020 के रबी सीजन के लिए 20,07,830 किसानों ने 5,229.40 हजार हेक्टेयर का फसल बीमा कराया था | इसमें 45,33,251 ऋणी किसान तथा 14,023 अऋणी किसान शामिल हैं | इसके लिए किसानों ने 30,979.06 लाख किसानों ने प्रीमियम दिया है | इसके अलावा राज्य सरकार 1,08,752,.81 लाख का प्रीमियम तथा केंद्र सरकार ने 1,08,752.81 लाख का प्रीमियम दिया है | मध्य प्रदेश सरकार में खरीफ सीजन के लिए कुल 2,48,484.68 लाख का प्रीमियम दिया गया है | 

खरीफ 2020 में कुल कितने किसानों ने बीमा किया है ?

फसल बीमा योजना के तहत खरीफ सीजन 2020 के तहत 24,66,397 किसानों ने फसल बीमा कराया था | योजना के तहत कुल 6,433.02 हजार हेक्टेयर भूमि के फसल के लिए बीमा किया गया था | इसके लिए किसानों ने 50,818.58 का प्रीमियम तथा केंद्र और राज्य सरकारें ने 1,88,937.40 लाख और 1,88,937.40 का प्रीमियम दिया है | किसान, राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार को मिलाकर 4,28,693.38 लाख करोड़ रूपये का प्रीमियम दिया है |

Notice: JavaScript is required for this content.

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version