Home किसान समाचार सब्सिडी पर ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट लेने हेतु आवेदन करें

सब्सिडी पर ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट लेने हेतु आवेदन करें

drip sprinkler anudan avedan

ड्रिप एवं स्प्रिंकलर अनुदान हेतु आवेदन

खेतों में किसानों को सिंचाई के संसाधन उपलब्ध कराने एवं पानी की बचत के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना चलाई जा रही है | इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर सिंचाई यंत्र उपलब्ध कराये जाते हैं | मध्य प्रदेश के उद्यानिकी विभाग समय–समय पर किसानों को विभिन्न प्रकार के सिंचाई यंत्र उपलब्ध कराने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं | पिछले माह राज्य में उपचुनाव के कारण कृषि सिंचाई यंत्रों का आवेदन रोक दिए गए थे | चुनाव के बाद फिर से किसानों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत सिंचाई यंत्र सब्सिडी पर उपलब्ध कराये जा रहे हैं |

ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट अनुदान हेतु कर सकते हैं आवेदन

राज्य के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश द्वारा राज्य के किसानों से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना “पर ड्राप मोर क्रॉप” के तहत विभिन्न प्रकार के कृषि सिंचाई यंत्र सब्सिडी पर किसानों को देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं | योजना के तहत किसान इन कृषि यंत्रों के लिए आवेदन कर सकते हैं:-

  • ड्रिप सिस्टम
  • मिनी, माइक्रो स्प्रिंकलर सेट 
  • पोर्टेबल स्प्रिंकलर सेट

इन जिलों के किसान कर सकते हैं आवेदन

उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा राज्य के चयनित जिलों के सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिए लक्ष्य जारी किए गए हैं | इन जिलों के इच्छुक किसान 16/11/2021 को दिन में 11:00 बजे से आवेदन कर सकते हैं | जारी किए गए गये लक्ष्यों के संबंध में जिलो को आवंटित लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक तक आवेदन किया जा सकेगा |

रतलाम, नीमच, बुरहानपुर, अशोकनगर, बड़वानी, आगर मालवा, अलीराजपुर, बैतूल, भोपाल, छिंदवाडा, दमोह, देवास, जबलपुर, झाबुआ, कटनी, खण्डवा, खरगौन, मंदसौर, नरसिंहपुर, नीमच, रायसेन, राजगढ़, सागर, सीहोर, शाजापुर, सीधी, सिंगरौली, उज्जैन, विदिशा, अनुपपुर, निवाड़ी, उमरिया, हरदा, दमोह, सतना, रीवा, श्योपुर |

योजना के तहत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर पर दी जाने वाली सब्सिडी

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY)  के घटक “पर ड्राप मोर क्राप” (माइक्रोइरीगेशन) के तहत स्प्रिंकलर सेट पर लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है |इसके अलावा अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है | वहीँ ड्रिप सिस्टम पर भी लघु एवं सीमांत के सभी वर्गों के किसानों को इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है | इसके अलावा अन्य सभी वर्ग के किसानों को इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है |

ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सब्सिडी हेतु आवेदन कहाँ करें

दिए गए सिंचाई यंत्रों हेतु आवेदन उधानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्य प्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं | सभी आवेदन ऑनलाइन ही किये जा सकेंगे | किसान भाई यदि योजना के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उधानिकी विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं अथवा विकासखंड/जिला उद्यानिकी विभाग में संपर्क करें| किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उधानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर कृषक पंजीयन कर आवेदन करना होगा|

ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सेट अनुदान हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें

Notice: JavaScript is required for this content.

10 COMMENTS

    • जी सर मध्यप्रदेश में दिए गए स्प्रिंकलर सेट के लिए आवेदन चल रहे हैं आप आवेदन कर सकते हैं | या जब अगले बार कृषि विभाग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे तब इसकी जानकारी दी जाएगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version