Home किसान समाचार शेड नेट हाउस, सब्जी एवं मसाला फसलों की खेती अनुदान पर करने...

शेड नेट हाउस, सब्जी एवं मसाला फसलों की खेती अनुदान पर करने हेतु आवेदन करें

sabji avam masala fasalo ki kheti

अनुदान पर शेडनेट हाउस, सब्जी एवं मसाला फसलों की खेती हेतु आवेदन

कृषि क्षेत्र में किसानों की आय बढ़ाने के लिए बागवानी फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है| किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार बागवानी के विभन्न घटकों के साथ ही सब्जी एवं मसाला फसलों की खेती पर अनुदान दे रही है | मध्य प्रदेश उद्धानिकी विभाग ने राज्य के किसानों के लिए एकीकृत बागवानी विकास मिशन MIDH योजना के तहत विभिन्न घटकों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं | किसान समय रहते आवेदन कर योजना का लाभ उठा सकते हैं |

योजना के तहत किसान इन घटकों के लिए कर सकते हैं आवेदन

एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत मध्यप्रदेश राज्य के चयनित जिलों के किसानों से विभिन्न घटक के लिए अनुदान हेतु आवेदन मांगे गए हैं | किसान अपनी जरूरत के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं | उद्यानिकी विभाग ने इन घटकों के तहत आवेदन मांगे हैं:-

  • मसाला फसलें
  • संकर सब्जी एवं प्याज (रबी)
  • शेडनेट हाउस
  • मधुमक्खी पालन हेतु छत्ते एवं पेटिका

योजना के तहत कौन – कौन आवेदन कर सकते हैं ?

ऊपर दिये हुए घटक के लिए मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं | अलग–अलग योजनाओं के लिए जिलों का लक्ष्य तथा जिला का निर्धारण किया गया है | इसके लिए राज्य के सामान्य, अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति के किसान आवेदन कर सकते हैं |

शेडनेट हाउस

राज्य के अलीराजपुर, धार, देवास, सागर, मण्डल, टीकमगढ़, डिंडोरी एवं खरगौन जिले के किसान शेडनेट हाउस के लिए किसान आवेदन कर सकते हैं | शेड नेट के लिए 52 हजार वर्गमीटर का लक्ष्य दिया गया है इसके लिए सभी वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं |

संकर सब्जी की खेती

सब्जी की खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने राज्य के 40 जिलों से आवेदन मांगे है | इस योजना के लिए किसानों के लिए 1,938 इकाई का लक्ष्य जारी किया गया है | इसके लिए सभी वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं |

रबी प्याज

राज्य में रबी प्याज की खेती के लिए 15 जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं | 15 जिलों के सभी वर्गों के लिए कुल 204 इकाई का लक्ष्य जारी किया गया है |

मसाला क्षेत्र विस्तार

राज्य में मसाला क्षेत्र विस्तार के लिए राज्य के 36 जिलों का चयन किया गया है | इन 36 जिलों के किसान आवेदन कर सकते हैं | मसाला क्षेत्र विसार के लिए 2131 इकाई का लक्ष्य जारी किए गए है | इस योजना का लाभ उठाने के लिए सभी वर्गों के किसान आवेदन कर सकते हैं |

मधुमक्खी पालन (छत्ते एवं पेटिका)

मध्य प्रदेश के नीमच जिले के किसान मधुमक्खी छत्ते पालन के लिए आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए 440 इकाई का लक्ष्य दिया गया है |पेटिका के लिए नीमच जिले के किसान आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए 440 इकाई का लक्ष्य दिया गया है | इसके लिए सभी वर्ग के किसान आवेदन कर सकते हैं |

अधिक जानकारी के लिए या लक्ष्य देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

आवेदन कब से करना है ?

मसाला विस्तार, सब्जी विस्तार, संरक्षित खेती तथा मधुमक्खी पालन के लिए किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | आवेदन 18/11/2021 को दिन में 11:00 बजे से किया जाएगा | इच्छुक किसान इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लक्ष्य पूरा होने तक आवेदन कर सकते हैं | अधिक आवेदन होने पर लक्ष्य का 10 प्रतिशत अधिक स्वीकार किया जाएगा |

अनुदान हेतु किसान कहाँ आवेदन करें

दिए गए घटकों पर अनुदान हेतु आवेदन उधानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्य प्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं | सभी आवेदन ऑनलाइन ही किये जा सकेंगे | किसान भाई यदि योजना के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उधानिकी विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं अथवा विकासखंड/जिला उद्यानिकी विभाग में संपर्क करें| किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उधानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर कृषक पंजीयन कर आवेदन करना होगा|

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version