Home किसान समाचार अब सरकार सस्ते में बेचेगी चना दाल, आम लोगों को मिलेगी महंगाई...

अब सरकार सस्ते में बेचेगी चना दाल, आम लोगों को मिलेगी महंगाई से राहत

chana dal price bharat brand

चना दाल कीमत (Chana Dal Price) भारत ब्रांड

देश में अभी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, महंगाई से आम लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए सरकार एक्शन मोड में दिख रही है। टमाटर, प्याज की बढ़ती कीमतों के बाद अब दाल के दाम पर भी लगाम लगाने के लिए सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। केंद्रीय खाद्य मंत्रालय ने देश में चना दाल को रियायती दाम पर बेचने का फैसला किया है। सरकार अब कम क़ीमतों परभारत दाल” ब्रांड के नाम से चना दाल बेचने जा रही है।

केंद्रीय उपभोक्ता कार्यक्रम, खाद्य और सार्वजनिक वितरण, वस्त्र और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, श्री पीयूष गोयल नेभारत दालब्रांड के तहत एक किलोग्राम पैक के लिए 60 रुपये प्रति किलोग्राम और 30 किलो पैक के लिए प्रति किलो 55 रुपये की दर से सब्सिडी वाली चना दाल बेचने का कार्यक्रम शुरू किया है।

दिल्ली में पहले से बेची जा रही है सस्ती दाल

दिल्लीएनसीआर में राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ (नाफेड) के खुदरा आउटलेट चना दाल की बिक्री कर रहे हैं। नाफेड द्वारा चना दाल की मिलिंग और पैकेजिंग दिल्लीएनसीआर में अपने खुदरा दुकानों और एनसीसीएफ, केंद्रीय भंडार तथा सफल के आउटलेट के माध्यम से वितरण के लिए की जाती है। इस व्यवस्था के तहत, चना दाल राज्य सरकारों को उनकी कल्याणकारी योजनाओं, पुलिस, जेलों और इनके उपभोक्ता सहकारी दुकानों को भी वितरण के लिए उपलब्ध कराई जाती है।

भारत दालकी शुरूआत, सरकार के चना स्टॉक को चना दाल में परिवर्तित करके उपभोक्ताओं को किफायती कीमतों पर दालें उपलब्ध कराने की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया एक महत्वपूर्ण कदम है।

देशभर में इन स्टोर्स पर होगी सस्ते चले दाल की बिक्री

केंद्रीय उपभोक्ता खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने इस मामले पर जानकारी देते हुए बताया है कि देश में सस्ते चना दाल की बिक्री भारत दाल के ब्रांड के तहत की जाएगी। इसमें सरकार आम लोगों को सस्ती चना दाल मुहैया कराएगी। इस दाल की बिक्री देशभर के 703 नाफेड स्टोर पर की जाएगी। सरकार अपने पास पड़े चने के स्टॉक को चना दाल में बदलकर ग्राहकों को राहत प्रदान करने की कवायद में लगी है।

देश में सबसे अधिक होता है चना दाल का उत्पादन

चना दाल भारत में सबसे अधिक मात्रा में उत्पादित होने वाली दाल है और पूरे भारत में कई रूपों में इसका उपयोग किया जाता है। सलाद बनाने के लिए साबुत चने को भिगोकर उबाला जाता है और भुने चने को नाश्ते के रूप में परोसा जाता है। तली हुई चना दाल का उपयोग अरहर दाल, करी और सूप के विकल्प के रूप में भी किया जा सकता है।

चना बेसन नमकीन और मिठाइयों के लिए एक प्रमुख सामग्री है। चने के कई पोषण संबंधी स्वास्थ्य लाभ हैं, क्योंकि यह फाइबर, आयरन, पोटेशियम, विटामिन बी, सेलेनियम बीटा कैरोटीन और कोलीन से भरपूर है जो मानव शरीर को एनीमिया, रक्त शर्करा, हड्डियों के स्वास्थ्य और यहां तक कि मानसिक स्वास्थ्य को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक होते हैं।

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version