Home किसान समाचार कौशल कमाई योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के साथ ही हर...

कौशल कमाई योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के साथ ही हर महीने दिए जाएँगे 8 हजार रुपए

yuva kaushal kamai yojna

युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम

देश में युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे युवा न केवल प्रशिक्षण प्राप्त करके अच्छी नौकरी हासिल कर सकते हैं बल्कि स्वरोजगार की भी स्थापना कर सकते हैं। इस कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार राज्य में “मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना” की शुरुआत करने जा रही है। योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण के साथ ही प्रति माह प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। 

मध्यप्रदेश के एमएसएमई मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण के दौरान प्रति माह 8 हजार रूपये का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जायेगा। इस योजना से युवा काम सीखकर रोजगार हासिल कर आत्‍म-निर्भर बन सकेगे। यह बात मंत्री श्री सखलेचा शुक्रवार को नीमच जिले के जावद के ग्राम रूपपुरा में मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना के शिविर में महिलाओं के फार्म भरवाने के बाद लाडली बहनाओं से संवाद करते समय कही।

इन विषयों पर दिया जाएगा प्रशिक्षण

मंत्री श्री सखलेचा ने महिलाओं से संवाद करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत न केवल बेरोजगार युवक बल्कि महिलाएँ एवं युवतियाँ भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगी। इस योजना के तहत सिलाई, ब्‍यूटी पार्लर, कम्‍प्‍युटर प्रशिक्षण की व्यवस्था उनके निवास स्थल के आस-पास के गाँव कस्बे या शहर में की जायेगी। यह योजना आगामी जुलाई से प्रारंभ की जा रही है। उन्होंने सभी बेरोजगार युवाओं और युवतियों से इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना के तहत बेरोजगार युवा प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार से जुड़ सकेंगे। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें साल भर तक 8 हजार रूपये का भुगतान सरकार द्वारा किया जाएगा। 

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version