Home किसान समाचार आज 22 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में दी जाएगी...

आज 22 लाख से अधिक किसानों के बैंक खातों में दी जाएगी फसल बीमा क्लेम की भुगतान राशि

pm fasal bima rashi bhugtan kharif-19

प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम राशि का भुगतान

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फसल की बुआई से लेकर कटाई के बाद तक की पूरे फसल चक्र से जुड़ी गतिविधियों के दौरान फसल के नुकसान के खिलाफ सुरक्षा सुनिश्चित करती है। ऐसे सभी किसान जिन्होंने फसलों का बीमा करवाया है एवं उनकी फसलों को प्राकृतिक आपदा के चलते नुकसान हुआ है उन्हें फसल बीमा राशि का भुगतान किया जाता है | पिछले वर्ष मध्यप्रदेश में अतिवृष्टि से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ था एवं उन्हें अभी तक फसल बीमा क्लेम का भुगतान नहीं किया गया था | जिसे अब 18 सितम्बर 2020 को दोपहर 11:30 बजे एक कार्यक्रम के दौरान किया जायेगा |

22 लाख 51 हजार किसानों को 4688 करोड़ की राशि का भुगतान

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 18 सितम्बर को उज्जैन में कालिदास अकादमी में पूर्वान्ह 11.15 बजे से आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के 22 लाख 51 हजार 188 किसानों को खरीफ 2019 की फसल बीमा दावा की कुल राशि 4 हजार 688 करोड़ 83 लाख का ई-अंतरण के माध्यम से भुगतान करेंगे। साथ ही वे हितग्राहियों से संवाद करेंगे। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान अन्य जिलों के किसानों से भी संवाद करेंगे ।

खरीफ 2019 में 37 लाख किसानों द्वारा फसल बीमा कराया गया था, जिसका बीमित क्षेत्र 61.09 लाख हेक्टेयर था तथा किसानों से कुल राशि 343.81 करोड़ रूपये कृषक अंश लिया गया। राज्यांश 1072.44 करोड़ एवं केन्द्रांश 1072.44 करोड़ रूपये, इस प्रकार कुल 2488.69 करोड़ रूपये प्रीमियम बीमा कंपनियों को भुगतान किया गया है।

किसान कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंजीकरण करें

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेब लिंक के माध्यम से भी देखा जा सकता है। वेबसाइट https//mp.mygov.in पर जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के पृष्ठ पर ‘रजिस्ट्रर नाउ’ पर क्लिक कर स्वयं का पंजीयन भी कराया जा सकता है।

गौरतलब है की गत दिनों मध्यप्रदेश सरकार द्वारा खरीफ 2018 एवं रबी 2018-19 की फसल बीमा के प्रीमियम की बकाया राशि 2200 करोड़ भरे जाकर किसानों को 2981.24 करोड़ रूपए की बीमा दावा राशि दी गई थी | इसमें 8 लाख 40 हजार किसानों को खरीफ 2018 की फसल बीमा दावा राशि 1921.24 करोड़ रूपए तथा 6 लाख 60 हजार किसानों को रबी 2018-19 की दावा राशि 1060 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया था।

जिलेवार किसानों को दी जाने वाली फसल बीमा क्लेम की राशि जानने के लिए क्लिक करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

8 COMMENTS

    • सर कौन सी योजना ? किसानों के लिए mp में बहुत सी योजनायें चल रही हैं | अधिक जानकारी के लिए अपनी तहसील या जिले के कृषि या उद्यानिकी विभाग में सम्पर्क करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version