Home किसान समाचार किसानों को आसानी से ऋण मिल सके इसके लिए सरकार ने शुरू...

किसानों को आसानी से ऋण मिल सके इसके लिए सरकार ने शुरू किया किसान ऋण पोर्टल KRP

kisan rin portal krp

कृषि एवं संबंधित क्षेत्रों में आवश्यक निवेश के लिए किसानों को पूँजी की आवश्यकता होती है, जिसकी पूर्ति किसान ऋण लेकर करते हैं। ऐसे में किसानों को यह पूँजी कम ब्याज दरों पर आसानी से उपलब्ध हो सके इसके लिए सरकार किसान क्रेडिट कार्ड योजना चला रही है, जिस पर किसानों को अल्पावधि ऋण कम ब्याज दरों पर मिलता है। इस कड़ी में किसानों को आसानी से ऋण मिल सके इसके लिए केंद्र सरकार ने 19 सितम्बर के दिन किसान ऋण पोर्टल की शुरुआत की।

भारत सरकार ने किसानों को गणेश चतुर्थी के दिन किसान ऋण पोर्टल KRP के रूप में बड़ी सौगात दी है। किसानों को आसानी से सब्सिडी वाला लोन देने के लिए सरकार ने एक नया पोर्टल लॉन्च किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसान ऋण पोर्टल को लॉन्च किया। यह किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत क्रेडिट सेवाओं तक किसानों की पहुंच प्रदान करेगा। डिजिटल प्लेटफॉर्म किसान ऋण पोर्टल, किसान डेटा, लोन वितरण की जानकारी, ब्याज सहायता और योजना की प्रगति के बारे में जानकारी देगा।

किसान ऋण पोर्टल KRP क्या है ?

कृषि और किसान कल्याण मंत्रालयवित्तीय सेवा विभाग (DFS), पशुपालन और डेयरी विभाग (DAH&D), मत्स्य विभाग (DoF), RBI और नाबार्ड के सहयोग से किसान ऋण पोर्टल को विकसित किया गया है। किसान ऋण पोर्टल किसान क्रेडिट कार्ड KCC के तहत ऋण सेवाओं तक पहुँच बनाने में क्रांति लाएगा। यह किसानों को संशोधित ब्याज अनुदान योजना के माध्यम से रियायती कृषि ऋण प्राप्त करने में भी सहायता करेगा।

किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लोन लिए खाताधारकों से जुड़ी जानकारियां अब किसान ऋण पोर्टल पर आसानी से उपलब्ध होंगी, जो अभी तक किसानों को आसानी से नहीं मिल पाती थी। वहीं किसानों को पहले ऋण लेने में जो समस्याएँ आती थीं अब उन्हें किसान ऋण पोर्टल के माध्यम से दूर किया जाएगा। एकीकृत पोर्टल के आ जाने के बाद अब किसानों को ऋण और उससे संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए एक बैंक से दूसरे बैंक के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। किसान योजना से जुड़ी सभी जानकारी घर बैठे पोर्टल के माध्यम से प्राप्त कर सकेंगे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version