Home किसान समाचार अब इस राज्य के किसान अपने राजस्व गाँव से ही करवा सकेंगे...

अब इस राज्य के किसान अपने राजस्व गाँव से ही करवा सकेंगे मिट्टी की जांच

mitti ki janch ke liye lab

मिट्टी जांच के लिए नमूना लेना

असंतुलित उर्वरकों का प्रयोग, फसल सघनीकरण, जनसंख्या का दवाब, बढ़ते प्रदूषण एवं अनुपयुक्त कृषि क्रियाओं के कारण मिट्टी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है | मानव समृद्धि एवं मानव सभ्यता के अस्तित्व तथा पारिस्थितिक तंत्र के संतुलन को बनाये रखने में मिट्टी की भूमिका महत्वपूर्ण है | दीर्घकालीन तक अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए यह आवश्यक है कि खेती के लिए मिट्टी के स्वास्थ्य का भरपूर ध्यान रखा जाये | इसके लिए समय-समय पर मिट्टी की जांच करानी चाहिए तथा मिट्टी जाँच की अनुशंसा के आधार पर फसल के जैविक एवं रासायनिक उर्वरकों की अनुशंसित मात्रा का उपयोग किया जाये |

अनुशंसित मात्रा में उर्वरकों के उपयोग से मिट्टी का स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है, खेती की लागत में कमी आती है तथा फसलों के उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि होती है और इस प्रकार किसानों के आय में बढ़ोतरी होती है |इसी को ध्यान में रखते हुए बिहार राज्य सरकार ने राज्य के किसानों के लिए मिट्टी जाँच के लिए गाँव आधारित प्रयोगशाला खोली है | किसान समाधान इसकी पूरी जानकारी लेकर आया है |

मिट्टी की जाँच के लिए प्रयोगशालाएं कहाँ बनाई जाएँगी

बिहार के कृषि मंत्री के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में पायलेट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के प्रत्येक जिले के प्रत्येक प्रखंड में 01 राजस्व ग्राम का चयन कर इस ग्राम के प्रत्येक फ़ार्म होल्डिंग से मिट्टी नमूना संग्रहण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है |

राज्य में इस वर्ष कुल नमूनों की जांच

कृषि मंत्री के अनुसार बिहार राज्य के लिए कुल 3,48,650 मिट्टी का नमूना संग्रह करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है | इस योजना में स्वीकृत राशि मिट्टी नमूने की जाँच के अतिरिक्त किसान मेला का आयोजन, प्रत्यक्षण एवं मिशन प्रबंधन मद पर किया जायेगा |

मिट्टी की जांच के लिए बजट

इस वित्तीय वर्ष 2019–20 में राष्ट्रीय संधारणीय कृषि मिशन के अंतर्गत मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का बिहार राज्य में कार्यान्वयन हेतु 2246.397 लाख रूपये की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई है |

अपने नजदीक मिट्टी जाँच हेतु प्रयोगशाला देखने के लिए क्लिक करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version