Home किसान समाचार एक दिन में ही 49 हजार से अधिक किसानों को दिया गया...

एक दिन में ही 49 हजार से अधिक किसानों को दिया गया किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन

kcc loan mela

किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन का वितरण

किसानों को कृषि कार्य हेतु कृषि उपादान यथा खाद, बीज, कीटनाशक, कृषि यंत्र एवं कृषि से जुड़ी अन्य आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए पूंजी की आवश्यकता होती है।किसानों को यह पूँजी कम ब्याज दरों पर उपलब्ध कराने के लिए सरकार द्वारा अधिक से अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड KCC योजना के अंतर्गत लाया जा रहा है। जिससे किसानों को खेती में सहायता मिल सके साथ ही साहूकारों के चंगुल से भी मुक्ति मिल सके। झारखंड सरकार राज्य के सभी किसानों को KCC उपलब्ध कराने के लिए कैम्प का आयोजन कर रही है, जिसमें किसान जाकर आसानी से किसान क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं साथ ही ऋण की स्वीकृति भी ले सकते हैं। 

झारखंड सरकार ने राज्य के ज़्यादा से ज़्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ देने के लिए 23 जून से सभी प्रखंड में केसीसी मेले का आयोजन कर रही है। 23 जून को आयोजित शिविर में मात्र एक दिन में ही देर शाम तक केसीसी के 49,092 आवेदन आये और लाभुकों के ऋण के लिए 22669.99815 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई।

एक दिन में दिया गया सबसे अधिक KCC लोन

झारखंड सरकार द्वारा 23 जून को आयोजित शिविर में मात्र एक दिन में केसीसी के 49,092 आवेदन आये और लाभुकों के ऋण के लिए 22669.99815 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई। एक दिन में 226 करोड़ के केसीसी ऋण की स्वीकृति अपने आप में एक नवीन कीर्तिमान है।

क्या है किसान क्रेडिट कार्ड KCC पर ब्याज दर 

किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ा ऋण किसानों को 7 प्रतिशत ब्याज पर उपलब्ध होता है, जिसे समय सीमा के अंदर वापस करने पर 3 प्रतिशत ब्याज भारत सरकार द्वारा माफ किया जाता है। जिससे किसानों को मात्र 4 प्रतिशत पर ही लोन मिलता है। इस दिशा में झारखंड सरकार द्वारा यहाँ के किसानों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए समय पर ऋण वापस करने पर 3 प्रतिशत ब्याज अपनी ओर से देकर मदद की जा रही है। इस प्रकार समय सीमा के अंदर किसान द्वारा ऋण वापस किये जाने पर किसान को मात्र 1 प्रतिशत ब्याज का बोझ पड़ता है। अब तक राज्य सरकार के प्रयास से 8,96,108 किसानों का के.सी.सी. आवेदन पत्र पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर लिया गया। 

अधिक से अधिक किसान लें योजना का लाभ

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर 23 जून 2022 से राज्य के सभी प्रखंडों में मेगा किसान क्रेडिट कार्ड वितरण कैंप का आयोजन किया गया। ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से आच्छादित किया जा सके। इससे पहले भी दिनांक 08 जून 2022 को राज्य के सभी जिलों में जिला स्तर पर मेगा किसान क्रेडिट कार्ड वितरण कैम्प का आयोजन किया गया था। राज्य के किसान अपने प्रखण्ड में आयोजित शिविर में आकर योजना का लाभ ले सकते हैं।

Notice: JavaScript is required for this content.

2 COMMENTS

    • सर आप अपने यहाँ के कृषि कार्यालय में या कृषि विभाग के टोल फ्री नम्बर पर कॉल करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version