Home किसान समाचार कृषक उपहार योजना: इन किसानों को मिलेगा 2 लाख 50 हजार रुपये...

कृषक उपहार योजना: इन किसानों को मिलेगा 2 लाख 50 हजार रुपये तक के ईनाम 

 |  |
कृषक उपहार योजना

देश में किसानों के हित में कई योजनाएँ चलाई जा रही है, इसमें किसानों को ऑनलाइन अपनी उपज बेचने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु कृषक उपहार योजना भी शामिल है। योजना के अंतर्गत ऐसे किसान जो ऑनलाइन ई-नाम पोर्टल के माध्यम से अपनी उपज बेचते हैं उन्हें उपहार यानि की ईनाम दिया जाता है। किसानों को यह ईनाम अलग-अलग स्तरों पर दिया जाता है जिसमें मंडी स्तर, खंड स्तर एवं राज्य स्तर शामिल है। किसानों को यह पुरस्कार लॉटरी के माध्यम से चयनित कर दिया जाता है।

इस कड़ी में राजस्थान में सरकार द्वारा राज्यस्तरीय पुरस्कार पाने वाले किसानों का चयन कर लिया गया है। विजेता किसानों का चयन 12 जून 2024 के दिन लॉटरी के माध्यम से किया गया है। मुख्य शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी वैभव गालरिया की अध्यक्षता में पंत कृषि भवन में कृषक उपहार योजना के तहत कृषि विपणन विभाग द्वारा राज किसान पोर्टल पर राज्य स्तरीय ऑन-लाइन लॉटरी निकाली गई।

इन किसानों को मिला प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार

कृषक उपहार योजना के तहत 12 जून को निकाली गई राज्य स्तरीय लॉटरी में तीन किसानों का चयन किया गया है। इसमें कृषि उपज मण्डी कोटा के किसान मंजीत पाल को 2 लाख 50 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार, हनुमानगढ मण्डी के किसान शाह मोहम्मद के 1 लाख 50 हजार रूपये का द्वितीय पुरस्कार और उदयपुर मण्डी के किसान प्रभुलाल को 1 लाख रूपये का तृतीय पुरस्कार मिला है। किसानों को पुरस्कार राशि का भुगतान सम्बन्धित मण्डी समिति से किया जाएगा।

कृषक उपहार योजना क्या है?

कृषि विभाग द्वारा किसानों के लिए कृषि उपज को ई-नाम पोर्टल के माध्यम से विक्रय करने तथा ई-पेमेन्ट के माध्यम से भुगतान प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने एवं कृषकों को अपनी उपज का अधिकाधिक लाभ दिलाने के उद्देश्य से कृषक उपहार योजना चलाई जा रही है। योजना के तहत चयनित किसानों को मण्डी स्तर पर प्रत्येक 6 महीने में गेट पास की विक्रय पर्चियों तथा ई-पेमेन्ट की विक्रय पर्चियों के आधार पर अलग-अलग प्रथम पुरस्कार 25 हजार, द्वितीय 15 हजार और तृतीय 10 हजार रूपये दिये जाते है।

वहीं खण्ड स्तर पर प्रत्येक 6 महीने में 50 हजार रूपये, 30 हजार रूपये और 20 हजार रूपये प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार के तौर पर चयनित किसानों को दिये जाते हैं। साथ ही राज्य स्तर पर वर्ष में एक बार प्रथम पुरस्कार 2 लाख 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 1 लाख 25 हजार और तृतीय पुरस्कार 1 लाख रूपये के दिये जाते हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version