Home किसान समाचार कृषक उपहार योजना के तहत निकाली गई ऑनलाइन लॉटरी, किसान को मिला...

कृषक उपहार योजना के तहत निकाली गई ऑनलाइन लॉटरी, किसान को मिला 2.50 लाख रुपए का ईनाम

Farmer Award under Krishak Uphaar Yojana

कृषक उपहार योजना के तहत किसान पुरस्कार

देश में किसानों को कृषि क्षेत्र में नवाचार करने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएँ चलाई जा रही है, जिनमें श्रेष्ठ काम करने वाले कृषकों को पुरस्कार दिया जाता है। इस कड़ी में राजस्थान राज्य में कृषि विपणन विभाग द्वारा कृषि उपज मण्डी समितियों के माध्यम से किसानों के लिए “कृषक उपहार योजना” लागू की गई है, जिसके तहत किसानों को मण्डी समिति में संचालित ई-नाम परियोजना के तहत अपनी कृषि उपज बेचने एवं ई-भुगतान प्राप्त करने पर निःशुल्क ई-उपहार कूपन मण्डी समिति के माध्यम से जारी किये गये थे। 

किसानों को दिए गए इन कूपनों के तहत राज्य स्तरीय ऑनलाइन लॉटरी निकाल दी गई है। राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव कृषि व उद्यानिकी श्री दिनेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को कृषि पंत भवन में कृषक उपहार योजना के तहत कृषि विपणन विभाग द्वारा राज्य स्तरीय ऑनलाइन लॉटरी निकाली गई।

इन किसानों को मिला राज्य स्तरीय पुरस्कार

सरकार द्वारा निकाली गई इस राज्य स्तरीय लॉटरी में कोटा खण्ड की भवानी मंडी के कृषक श्री प्रदीप के 2 लाख 50 हजार रूपये का प्रथम पुरस्कार, हनुमानगढ़ खण्ड की गोलूवाड़ा मंडी के कृषक श्री जसवन्त के 1 लाख 50 हजार रुपए का द्वितीय पुरस्कार और हनुमानगढ़ मंडी के कृषक श्री मोहनलाल के 1 लाख रूपए का तृतीय पुरस्कार निकला है।

राज्य स्तरीय लॉटरी वर्ष में एक बार निकाली जाती है। जिसमें प्रमुख शासन सचिव कृषि विभाग-अध्यक्ष, प्रशासक राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड-सदस्य और निदेशक कृषि विपणन विभाग-सदस्य सचिव होते हैं। वर्ष 2022 की राज्य स्तरीय लॉटरी राष्ट्रीय सूचना केन्द्र के सॉफ्टवेयर द्वारा निकाली गई।

योजना के तहत इन किसानों को किया गया था शामिल

कृषक उपहार योजना के तहत पुरस्कार कृषकों द्वारा बेची गई फसल अवधि 1 जुलाई 2022 से 31 दिसम्बर 2022 के मध्य बेची गई फसल के विक्रय पर्ची पर प्राप्त कूपन एवं ई-भुगतान पर जारी कूपन के आधार पर लॉटरी के माध्यम से किया गया। विक्रित कृषि उपज के विक्रय मूल्य 10 हजार एवं इसके गुणक पर एक निःशुल्क उपहार कूपन मण्डी समिति द्वारा जारी किया जाता है।

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version