Home मौसम पूर्वानुमान एवं कृषि सलाह जानिए कैसी रहेगी अगस्त-सितम्बर में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

जानिए कैसी रहेगी अगस्त-सितम्बर में बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

august-september monsoon forecast

अगस्त-सितम्बर माह के लिए मानसून का पूर्वानुमान

इस वर्ष जहाँ कुछ राज्यों में अधिक बारिश से कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है वहीँ कई जिले सूखे की स्थिति से जूझ रहे हैं | जुलाई में किसानों को इस वर्ष अच्छी वर्षा की उम्मीद थी जिसके चलते इस वर्ष खरीफ फसलों के बुआई के रकबे में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है | जुलाई माह में अच्छी वर्षा न मिलने से किसानों में निराशा है | मानसून की शुरुआत में भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर सामान्य वर्षा होने का पूर्वानुमान जारी किया था | पूर्वानुमान के अनुसार ही इस वर्ष मानसून ने समय पर देश में प्रवेश किया था जिसके साथ ही जून माह में सामान्य से 17 फीसद अधिक बारिश हुई थी | वहीँ जुलाई में मानसूनी बारिश 10 फीसद कम हुई है | मौसम विज्ञान विभाग ने अगस्त एवं सितम्बर माह के लिए मानसून का पूर्वानुमान जारी किया है जिसके अनुसार मौसम के शेष दो महीनों में मानसून के सामान्य रहने का अनुमान है |

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) द्वारा जो वर्ष मई 2020 के लिए मानसून का पहला पूर्वानुमान जारी किया गया था उसके अनुसार देश में जून से सितम्बर के बीच मानसून सामान्य रहने की उम्मीद जताई थी | जिसके अनुसार इस वर्ष देश में 96 से 104 प्रतिशत तक वर्षा रहने की संभावना है | जिसके अनुसार ही देश में जून माह में अधिक बारिश दर्ज की गई वही जुलाई माह में कम बारिश हुई है |

अगस्त-सितम्बर माह में कैसी रहेगी बारिश

देश में वर्षा ऋतु जून से सितम्बर माह तक रहती है इस दौरान ही देश में दक्षिण-पश्चिम मानसून  सक्रीय रहता है | इस वर्ष वर्षा ऋतु में समूचे देश में सामान्य 96% से 104% रहने की सम्भावना है | आधी वर्षा ऋतू बीत जाने के बाद मौसम विभाग में सम्भावना व्यक्त की है की आगामी दो माह में समूचे देश में 104 फीसदी बारिश होने की संभावना है इसमें 8 फीसदी कम या ज्यादा हो सकती है |

संभावित पूर्वानुमान से पता चलता है की दक्षिण पश्चिम मानसून ऋतू अगस्त-सितमबर के दौरान समूचे देश में वर्षा सामान्य 94 फीसदी से 106 फीसदी तक हो सकती है | अगस्त माह में 97 फीसदी बारिश हो सकती है वही सितम्बर माह में 104 फीसदी या उससे अधिक बारिश हो सकती है | कुल मिलाकर यदि मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो महीनों में देश में सामान्य बारिश होगी |

India Meteorological Department

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version