Home किसान समाचार सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को दिया जाएगा किसान क्रेडिट कार्ड

सम्मान निधि योजना के लाभार्थी किसानों को दिया जाएगा किसान क्रेडिट कार्ड

pm kisan credit card avedan

किसान योजना के लाभार्थी किसानों का बनेगा किसान क्रेडिट कार्ड

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त करने वाले किसान को किसान क्रेडिट कार्ड बनाना अब जरुरी होगा | केंद्र सरकार ने इसके लिए गाईड लाइन जारी कर दी है | देश में जितने किसान क्रेडिट कार्ड है उससे ज्यादा किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त किया है अर्थात किसानों का बैंक अकाउंट तो है परन्तु किसानों के क्रेडिट कार्ड नहीं है जिससे किसानों को बैंक से आसानी से लोन नहीं मिल पाता है | इसका मकसद किसानों को साहूकारों के चंगुल से बचाना है |

देश के कई राज्यों में  इस योजना की शुरुआत कर दी गई है | इसके लिए एक अभियान चलाकर किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जायेगा | इसके लिए केद्र सरकार के पास से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है | किसान समाधान इस योजना से जुड़े सभी तथ्य लेकर आया है तथा इस योजना के लिए उस फ़ार्म को भी इसके साथ जारी कर रहा है जिस फार्म को भरकर किसान क्रेडिट कार्ड बना सकते हैं |

देश में किसान परिवारों की संख्या

प्रत्येक पांच वर्ष में भारत सरकार किसानों का सर्वे करती है जिसमें उनकी कुल भूमि का क्षेत्रफल तथा किसानों की संख्या की जानकारी लेती है | एग्रीकल्चर सेंसेस 2015–16 की रिपोर्ट के अनुसार देश के सभी राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेशों में किसान परिवार की संख्या 14 करोड़ 65 लाख 32 हजार है | अगर राज्यों के अनुसार देखें तो उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा किसानों की संख्या है | उत्तर प्रदेश  में 2 करोड़ 38 लाख 22 हजार किसान परिवार है | सबसे कम केन्द्रशासित राज्य चंडीगढ़ में हैं , यह कुल 1,000 किसान परिवार रहते हैं |

कृषि जनगणना 2015–16 की रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य में 40 लाख 11 हजार किसान परिवार रहते हैं | जिनके पास कुल 49 लाख 92 हजार हेक्टेयर भूमि है | इनमें से 19 लाख 77 हजार 722 किसान ने प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किये हैं |

देश में कुल किसान क्रेडिट कार्ड

भारत सरकार के द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार देश में कुल 6 करोड़ 76 लाख 2 हजार 109 किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड है | उत्तर प्रदेश में किसान क्रेडिट कार्ड की संख्या सबसे ज्यादा है यहाँ पर 1 करोड़ 11 लाख 12 हजर 690 किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड है तथा सबसे कम दमन और दीप में 314 किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड है |

इसका मतलब यह हुआ कि देश में जितने किसान है उतने किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है | वे सभी किसान कृषि कर्ज के लिए साहूकारों पर निर्भर करते होंगे | जिससे किसानों के उपर कर्ज का बोझ बढ़ते जा रहा है | देश में कुल किसान से 7 करोड़ 89 लाख 29 हजार 891 कम किसनों के पास किसान क्रेडिट कार्ड है | यह कुल किसानों का लगभग 48 प्रतिशत होता है | यानि 52 प्रतिशत किसना अभी भी बैंकिंग क्षेत्र से बाहर है |

देश में पीएम–किसान योजना के लाभार्थी

वर्ष 2019 – 20 के वित्त वर्ष में पीएम किसान योजना की शुरुआत की गई थी  | अभी तक इस योजना के लिए 8 करोड़ 87 लाख 33 हजार 620 किसानों ने आवेदन किया है | यहाँ पर यह समझना होगा कि देश के सभी राज्यों तथा केंद्र शासित राज्यों को मिलाकर जितने किसानों ने पीएम किसान के लिए आवेदन किया है उससे लगभग 2 करोड़ 10 लाख कम किसानों के पास किसान क्रेडिट कार्ड है |

इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि देश में जितने किसानों ने पीएम किसान के लिए अप्लाई किया है उन सभी किसनों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जायेगा | इसके लिए एक अभियान के तहत 8 फरवरी से 24 फरवरी तक उन सभी किसनों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाया जायेगा जिनहों ने पीएम किसान के लिए अप्लाई किया है |

किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज 

 क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए किसान किसी भी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं | इसके लिए कोइ फीस नहीं ली जाती है | किसान क्रेडिट कार्ड से 3 लाख रूपये तक का कृषि लोन प्राप्त करने पर 7 प्रतिशत का ब्याज लगता है | जब किसान कृषि लोन प्राप्त करने के डेट से एक वर्ष के अन्दर लौटा देता है तो ब्याज में 3 प्रतिशत का सब्सिडी मिलती है अर्थात किसानों को 4 फीसदी ब्याज पर ही लोन मिल जाता है |

पशुपालन, मुर्गीपालन पर भी किसान क्रेडिट कार्ड से ले सकते हैं लोन

किसान क्रेडिट कार्ड से पशुपालन, मत्स्य पालन , मुर्गी पालन को जोड़ दिया गया है | किसान इन सभी तरह के ब्यवसाय करने के लिए किसी भी बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनाकर लोन प्राप्त कर सकते हैं | ब्याज की शर्ते वही रहेगी जो कृषि के लिए लोन प्राप्त करते हुए रहता है | किसान समाधान किसानों से अपील करता है की साहूकारों से अधिक ब्याज पर लोन लेने से अच्छा र है कि कम ब्याज पर बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड से लोन प्राप्त करें |

सम्मान निधि योजना के लाभार्थी ऐसे बनायें किसान क्रेडिट कार्ड

जो भी किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे हैं और यदि उन किसानों के पास अभी तक किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है या बंद हो गया है वही सभी किसान बैंक में जाकर किसान क्रेडिट कार्ड बनबा सकते हैं | जिन किसानों के क्रेडिट कार्ड बंद हो गए हैं वह किसान यदि दोबारा से चालू करते हैं तो उन्हें भी 3 लाख तक की लोन लिमिट दी जाएगी | इसके अतिरिक्त पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को मेसेज के द्वारा इसकी सुचना भी दी जाएगी | किसान लाभार्थियों को एक साधारण सा 1 पेज का फ़ार्म भरना होगा | इस फार्म में किसानों को अपने जमीन सम्बन्धित जानकारी भरना होगा साथ ही यह बताना होगा आप किसी भी अन्य बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ नहीं ले रहे हैं | किसान नीचे दी गई लिंक से आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं |

 किसान क्रेडिट कार्ड फार्म डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

88 COMMENTS

  1. Sir,,
    Mujhe pm kisan samman nidhi ki 2emi mil gyi h ..
    Or pm kisan kcc banvana h
    Lekin bank koi sahi jankari nahi deti h or mna kr deti h
    Bcz
    Mere pitaji ko 5ekad jamin army se retirement hone par mili thi ,,jise kareeb 25 saal ho gaye h ..
    Lekin bnak sarkari bhumi kehkar mna kar rahi h nd pitaji ki umar 65 years h ..
    Kaise kare sir ..
    Plz guide

  2. अधार – न414384510463 है। मैने जन सेवा केन्द्र से फार्म भरा था कोई पैसा नही मिला6 मही ने हो गये किसी पास जाते है तो कहता पैसा आ जायेगा अब क्या करे कोई सुझाअ दिजी ये /

  3. My name is RAVISHANKAR and I geting the financial benefits from pm kisan Samman nidhi. I operating an savings account in Indiana overseas bank. I met the branch manager and urged him to make a kcc in favour of me. But I am sorry to say that he had refused. Kindly suggest and solve my problem.
    Thanks
    RAVISHANKAR
    Gurgaon haryana

    • जी वहां बात करें | इसके अतिरिक्त किसी अन्य राष्ट्रीयकृत बैंक से या सहाकरी ग्रामीण बैंक से भी बनाबा सकते हैं |

  4. बेंक वाले बोल रहे है वकिल को फिस देकर वेरिफिकेशन करवाकर लाओ
    मैंरे को2000 की 4 किस्त मिल चुकी है वकिल से वेरिफिकेशन करवाकर लानी है कि नहीं

  5. बैंक वाले बोल रहे हैं कोई न‌ई सकिम नहीं आई है वकिल को फिस देकर वेरिफिकेशन करवाकर लाओ
    मुझे 2000 कि 4 किस्त मिल चुकी है
    वकील से वेरिफिकेशन करवाकर लानी है कि नहीं
    कृपया करके मुझे जल्दी से बताईए

    • सर एक परिवार में 1 ही व्यक्ति को किसान सम्मान निधि की राशि दी जानी है | जिस व्यक्ति के नाम जमीन हो उसी अकाउंट से बनवाएं |

  6. Sir में बैंक में गया था उन्होंने पूरा प्रोसेस फॉलो करने के लोए कहा है जिसमे बैंक सर्च सारे डॉक्यूमेंट बंधक सब करवाना होगा और 20हजार प्रति बीघा का होगा।
    कृपया मार्गदर्शन दीजिये

    • सर अपने जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क करें | इसके अतिरिक्त यदि जिले या ब्लाक में शिविर लग रहे हों तो वहां जाएँ |

  7. महोदय
    पशुपालन के लिए ऋण लेना है चाहते हैं लेकिन भूमि नहीं है क्या बैंक से ऋण मिल सकता हैं

    • जी किसी भी बैंक से बनवा सकते हैं | जिस बैंक में किसान सम्मान निधि योजना का पैसा आ रहा है बनबा सकते हैं |

    • जिस बैंक में किसान सम्मान निधि की राशि आ रही है उस बैंक में जाकर आवेदन करें किसान क्रेडिट कार्ड के लिए |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version