Home किसान समाचार सरकार किसानों को बहुत ही कम दामों पर उपलब्ध करा रही है...

सरकार किसानों को बहुत ही कम दामों पर उपलब्ध करा रही है छोटे कृषि यंत्र: कृषि मंत्री

krishi yantra anudan mela

अनुदान पर कृषि यंत्र

देश में किसानों तक कृषि यंत्रों की पहुँच सुलभ बनाने के लिए सरकार किसानों को कृषि यंत्रों पर भारी अनुदान दे रही है। इस कड़ी में बिहार सरकार राज्य दिसंबर के महीने में सभी जिलों में कृषि यंत्रीकरण मेलों का आयोजन करने जा रही है। इन कृषि यंत्र मेले में किसान न केवल सभी प्रकार के कृषि यंत्र देख सकते हैं बल्कि इन कृषि यंत्रों को अनुदान पर खरीद भी सकती हैं। ऐसे ही एक कृषि यंत्रीकरण मेले का आयोजन शनिवार के दिन बिहार के चंदौली में किया गया।

चंदौली प्रखंड स्थित बाजार समिति प्रांगण में शनिवार को दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेले का उद्घाटन राज्य के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने किया। मेले का शुभारंभ कृषि मंत्री द्वारा किसान को स्ट्रॉ रीपर की चाबी सौंपकर किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने किसानों को कृषि यंत्रों के साथ ही मृदा स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया।

किसानों को 108 प्रकार के कृषि यंत्रों पर दिया जा रहा है अनुदान

इस अवसर पर कृषि मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2023-24 में कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत सरकार 108 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान दे रही है। आवेदन करने वाले सभी किसानों को उनके चयन में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस वर्ष लॉटरी की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन को ध्यान में रखकर ही योजना में 33 प्रतिशत राशि का व्यय फसल अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्रों के अनुदान दिया जाएगा। फसल अवशेष प्रबंधन के तहत पराली प्रबंधन वाले कृषि यंत्रों पर 75-80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

किसानों को कम दामों में दिए जा रहे हैं छोटे कृषि यंत्र

कृषि विभाग द्वारा पहली बार छोटे व गरीब किसानों के लिए छोटे कृषि यंत्र बहुत ही कम दामों पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। एक किसान को हसिया, खुरपी, कुदाल, मेज़ सेलर, वीडर ये सभी पाँच कृषि यंत्र मात्र 200 रुपये में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

इस अवसर पर जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत गया ज़िले को 4 करोड़ 87 लाख 67 हजार 796 रुपए की लागत से किसानों को कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जाना है। इस योजना के तहत किसानों को बड़े पैमाने पर अनुदानित दर पर आधुनिक कृषि यंत्र का वितरण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त कृषि यंत्र बैंक पर 4 लाख से 12 लाख रुपए का अनुदान देय है।

2 COMMENTS

    • सर बिहार सरकार ट्रेक्टर ट्रॉली सब्सिडी पर नहीं देती। इसके अतिरिक्त अन्य कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दी जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version