Home किसान समाचार सरकार ने किया तारीखों का ऐलान, किसान इस दिन से समर्थन मूल्य...

सरकार ने किया तारीखों का ऐलान, किसान इस दिन से समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द बेचने के लिए करा सकेंगे पंजीयन 

msp mung urad kharid panjiyan mp

MSP पर मूंग एवं उड़द खरीदी के लिए पंजीयन

इस वर्ष बेमौसम बारिश एवं ओला वृष्टि से किसानों की रबी फसलों को काफी नुक़सान हुआ है, ऐसे में किसानों को गर्मी के सीजन (जायद) में लगाई जाने वाली मूंग एवं उड़द की फसल से उम्मीदें हैं। किसानों को इन फसलों को उचित भाव मिल सके इसके लिए मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में किसानों से मूंग एवं उड़द समर्थन मूल्य पर खरीदने का निर्णय लिया है। किसानों से इन फसलों को खरीदने के लिए पंजीयन की तारीखों का भी ऐलान कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने खरीफ सीजन में मूंग के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 7,755 रुपए प्रति क्विंटल एवं उड़द के लिए 6,600 रुपए प्रति क्विंटल का भाव तय किया था। सरकार द्वारा इस जायद सीजन में इस भाव पर ही मूंग एवं उड़द की खरीदी की जाएगी।

कब करा सकेंगे मूंग एवं उड़द MSP पर बेचने के लिए पंजीयन

मध्य प्रदेश के किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा है कि प्रदेश में विपणन वर्ष 2023-24 में मूंग और उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 8 मई से पंजीयन शुरू होगा। किसान भाई 19 मई तक ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द फसलों का पंजीयन करवा सकेंगे। सरकार ने राज्य के 32 जिलों में मूंग तो 10 जिलों में उड़द खरीदने का निर्णय लिया है।

इन जिलों के किसान मूंग बेचने के लिए करा सकेंगे पंजीयन

मध्य प्रदेश के मूंग के अधिक उत्पादन वाले 32 जिलों में नर्मदापुरम्, नरसिंहपुर, रायसेन, हरदा, सीहोर, जबलपुर, देवास, सागर, गुना, खंडवा, खरगोन, कटनी, दमोह, विदिशा, बड़वानी, मुरैना, बैतूल, श्योपुरकलां, भिंड, भोपाल, सिवनी, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, छतरपुर, उमरिया, धार, राजगढ़, मंडला, शिवपुरी, अशोकनगर, बालाघाट और इंदौर में पंजीयन केन्द्र खोले जा रहे हैं। इसी प्रकार उड़द के अधिक उत्पादन वाले 10 जिलों जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, पन्ना, मंडला, उमरिया, सिवनी एवं बालाघाट में किसानों के पंजीयन के लिए केन्द्र स्थापित किये जा रहे हैं।

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version