Home किसान समाचार किसानों को गोबर गैस प्लांट के लिए दी जा रही है...

किसानों को गोबर गैस प्लांट के लिए दी जा रही है 25,000 रुपये की सब्सिडी

किसानों को गोबर गैस प्लांट के लिए दी जा रही है 25,000 रुपये की सब्सिडी

गोबर गैस प्लांट की उपयोगिता किसानों के जीवन में बहुत ज्यादा महत्त्व है | इसका उपयोग इंधन , गोबर गैस, तथा उर्वरक के रूप में किया जाता है | अभी तक किसान गोबर को खुले में रख देते हैं, जो सुख जाने पर खेतों में बिखेर दिया जाता है | इससे किसानों के खेतों में अनेक तरह की बीमारियाँ फैल जाती है क्योंकि सूखे गोबर में अनेक तरह के कीड़े लग जाते हैं | जो फसल तथा खेत के लिए नुकसान दायक होते है |

यदि किसान गोबर से इंधन गैस के रूप में इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें दो लाभ होगें | पहला यह की उन्हें घरों में इंधन के लिए गैस उपलब्ध हो जाएगी एवं बचा हुआ गोबर को सुखाने पर जैविक खाद के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है | पहले गोबर गैस का उपयोग गैस टंकी से सीधे चूल्हे को जोड़ कर किया जाता था | इसके कारण गोबर गैस संयंत्र घर के पास लगाना पड़ता था |

अब इसे गैस सिलेंडर में भी भरा जा सकता है | जिसे एक स्थान से दुसरे स्थान तक ले जा कर खाना बनाने तथा रौशनी के लिए कर सकते है | इसके लिए प्लांट को घर से दूर स्थापित कर सकते हैं | पहले इस सयंत्र को स्थापित करने के लिए अधिक खर्च पड़ता था लेकिन अब छोटे स्तर पर भी किया जा रहा है |

गोबर गैस प्लांट सब्सिडी

इसके लिए बिहार सरकार 2 घनमीटर गोबर गैस संयंत्र की स्थापना करने पर अनुदान दे रही है | दो घन मीटर के गोबर गैस संयंत्र से माह में करीब 1.5 से 2 एल.पी.जी. सिलेंडर के बराबर गैस प्राप्त होती है | इस योजना के अंतर्गत ईच्छुक किसान प्री – फेब्रिकेटेड , दीनबन्धु / के.वि.आई.सी. माडल के 2  एवं 3 घनमीटर संयंत्र की स्थापना पर लागत मूल्य का 50 प्रतिशत क्रमश : अधिकतम 21,000 रु. एवं 25,000 रु. अनुदान देय होगा | गोबर गैस संयंत्र स्थापना में किसानों को सहयोग देने हेतु गैर सरकारी संस्था / प्रतिष्ठानों को कृषि विभाग द्वारा सूचीबद्ध किया गया है , जिसकी सूचि सभी जिलों को उपलब्ध कर करा दी गई है |

राष्ट्रीय बायोगैस एवं खाद प्रबंधन कार्यक्रम के विषय में जानने के लिए क्लिक करें 

 सतत कृषि मिशन किसानों को दिया जाने वाला अनुदान

Notice: JavaScript is required for this content.

6 COMMENTS

    • जी अपने यहाँ के कृषि या उद्यान विभाग में सम्पर्क करें | जिले में यदि लक्ष्य उपलब्ध हॉट ओ आवेदन करें |

  1. बायोगैस प्लांट लगाते हैं हमसे संपर्क करें हम इंडिया में कहीं पर भी लगा सकते हैं प्लांट हमारा मोबाइल नंबर है 9837861460 और दूसरा है 8938900165 हम उत्तराखंड उधम सिंह नगर में एंड बरेली काशीपुर जसपुर रामनगर पीलीभीत शहजानपुर में सभी जगह काम करते हैं उत्तराखंड एंड उत्तर प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version