Home किसान समाचार कृषि विभाग ने इन 25 बीज विक्रेताओं के लाइसेंस किए निलंबित

कृषि विभाग ने इन 25 बीज विक्रेताओं के लाइसेंस किए निलंबित

khad beej janch abhiyan

किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद बीज एवं उर्वरक मिल सके इसके लिए कृषि विभाग द्वारा विशेष अभियान के तहत दुकानदारों के पास उपलब्ध खाद बीज एवं उर्वरक की जाँच की जा रही। इसके लिए राजस्थान कृषि विभाग ने विशेष गुण नियंत्रण अभियान चला रखा है। इसके तहत श्री गंगानगर खंड में 207 बीटी कपास के बीज के नमूने लेने की कार्रवाई की गई। अब विभाग ने इन नमूनों को राज्य और राज्य से बाहर की बीज परीक्षण प्रयोगशालाओं में जाँच के लिए भेजा है।

इस बीच विशेष अभियान के तहत मंगलवार को हनुमानगढ़ जिले में 12 आदान विक्रेताओं और श्री गंगानगर जिले में 13 आदान विक्रेताओं के लाइसेंस बीज नियंत्रण आदेश 1983 की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन करने पर निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।

श्री गंगानगर में इन फर्मों के लाइसेंस किए गए निलंबित

अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खंड के अनुसार श्रीगंगानगर जिले में आदान विक्रेता मेसर्स आशीष ट्रेडिंग कंपनी सादुलशहर, मेसर्स दीपक एग्रो सेल्स गजसिंहपुर, मेसर्स गौरव पेस्टीसाइड्स गजसिंहपुर, मेसर्स राजीव पेस्टीसाइड्स श्री गंगानगर, मेसर्स बालाजी पेस्टीसाइड्स लालगढ़ जाटान, मेसर्स राजस्थान पेस्टीसाइड्स सूरतगढ़, मेसर्स भगवानसंस धनराज सूरतगढ़, मेसर्स लक्ष्मी पेस्टीसिड्स रिडमलसर, मेसर्स हरियाली एग्रो सेल्स रिडमलसर, मेसर्स नोरंग पेस्टीसाइड्स रिडमलसर, मेसर्स अजय एग्रो एजेंसी सूरतगढ़, मेसर्स रांका ट्रेडिंग कंपनी सूरतगढ़ एवं मेसर्स मन्नत ट्रेडिंग सादुलशहर आदान विक्रेताओं के बीज अनुज्ञा पत्र आगामी आदेश तक निलंबित कर दिये गये हैं।

हनुमानगढ़ में इन फर्मों के लाइसेंस किए गए निलंबित

अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खंड, श्री गंगानगर के अनुसार जिला हनुमानगढ़ में आदान विक्रेता मेसर्स गुप्ता एग्रो सर्विस हनुमानगढ़, मेसर्स शुभम सीड्स एंड पेस्टीसिड्स हनुमानगढ़ टाउन, मेसर्स माहेश्वरी सीड्स एंड पेस्टीसाइड्स हनुमानगढ़ टाउन, मेसर्स अम्बे पेस्टीसाइड्स हनुमानगढ़ टाउन, मेसर्स सच्चरियत ट्रेडिंग कंपनी हनुमानगढ़ टाउन, मेसर्स सहीराम जगदीश रे हनुमानगढ़ टाउन, मेसर्स जमीदारा बीज भंडार हनुमानगढ़ टाउन, मेसर्स कर्णी कृपा फ़ार्टिलाइजर्स एंड पेस्टीसाइड रावतसर, मेसर्स तिरूपति पेस्टीसाइड रावतसर, मेसर्स भरतलाल अनिल कुमार रावतसर एवं मेसर्स गोपाल प्रोविजन स्टोर हनुमानगढ़ टाउन का लाइसेंस निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।

किसान बीज खरीद का बिल जरुर लें

कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि कपास बीज खरीदते समय दुकानदार से बीज का बिल अवश्य लें। बीज कंटेनर (पात्र) पर इसकी अंकुरण क्षमता, आनुवंशिक शुद्धता, इनर्ट मैटेरियल तथा नमी का प्रतिशत अवश्य देखें। देशी कपास के बीज की अंकुरण क्षमता कम से कम 65 प्रतिशत, आनुवंशिक शुद्धता कम से कम 90 प्रतिशत, बीज की शुद्धता 98 प्रतिशत रहती है जबकि बी.टी. कपास में बीज की अंकुरण क्षमता कम से कम 75 प्रतिशत होनी चाहिए। इन परिमाप पर से यदि कम बीज पात्र (कंटेनर) या बीज पैकेट पर अंकित हो तो अमानक बीज की श्रेणी में आता है।

नियंत्रण कक्ष किए गए हैं स्थापित

अतिरिक्त निदेशक कृषि (विस्तार) खंड श्री गंगानगर की ओर से श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ तथा अनूपगढ़ में कार्यालय संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) में गुलाबी सुंडी मॉनिटरिंग एवं नियंत्रण के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। साथ ही इसके लिए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। किसान श्रीगंगानगर 94609-82909, हनुमानगढ़ 96368-24827 तथा अनूपगढ़ 92521-599766 नंबर पर संपर्क कर कपास में गुलाबी सुंडी कीट से संबंधित समस्या का निदान पा सकते हैं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version