Home किसान समाचार किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसान यहाँ से आवेदन करें

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए किसान यहाँ से आवेदन करें

kisan credit card online

किसान क्रेडिट कार्ड अभियान के तहत आवेदन

कृषि कार्यों तथा उधानिकी के लिए किसानों को 1998 से किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत ऋण दिया जा रहा है | अब इसमें पशुपालन, मछली पालन, मुर्गी, बत्तखपालन, बकरी पालनतथा अन्य कार्यों के लिए ऋण दिये जाने से किसान क्रेडिट कार्ड का महत्व बढ़ जाता है |

अभी भी देश के 48 प्रतिशत किसान, किसान क्रेडिट कार्ड से वंचित हैं जिसके कारण आज भी किसान कृषि कार्यों के लिए भारी ब्याज पर लोन उठा रहे हैं | किसानों को बैंक से तथा किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने उन सभी किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने का निर्देश दिये हैं जो प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं | सरकार ने किसानों के लिए ऑनलाइन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की व्यवस्था भी की है | छत्तीसगढ़ राज्य सरकार राज्य में ज्यादा से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने के लिए ग्राम स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है तथा कम ब्याज पर किसानों को लोन लेने के लिए प्रोत्साहित कर रही है |

किसान क्रेडिट कार्ड कहाँ से बनाया जा रहा है ?

छत्तीसगढ़ में यह अभियान लीड बैंक सहित विभिन्न विभागों की सहायता से चलाया जा रहा है। कलेक्टर ने इस संबंध में बैंक सहायकों, सरपंच, पंचायत सचिवों, कृषि एवं राजस्व के मैदानी अमलों, स्वयं सहायता समूहों को भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने पात्र किसानों को के.सी.सी. बनाने हेतु प्रोत्साहित करने को कहा है। इसके अलावा किसान कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इसके अलावा सभी जिलों के पटवारी को ग्राम की सूचि दी गई है जिससे किसान पटवारी से मिलकर भी बनवा सकते हैं |

किसान बिना किसी फीस के बनबा सकते हैं किसान क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए पहले किसनों से प्रोसेसिंग, डाक्यूमेंटेशन, इंस्पेक्शन और लीडर फोलियों चार्ज देना होता था परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने राज्य के किसानों के लिए सभी चार्ज को माफ़ कर दिया है |

आवेदन करने के लिए क्या करना होगा

किसान आधार कार्ड, पेनकार्ड, फोटो तथा भूमि का विवरण (बी1) की कापी लेकर बैंक में एक घोषणा के साथ एक पृष्ठ सरलीकरण फार्म भरना होगा | यह सभी प्रोसेस पूरा करने के बाद अधिकतम 14 दिनों में किसान क्रेडिट कार्ड बना दिया जाएगा | जिन किसानों को पहले से कृषि कार्यों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बना रखा है वह दुबार kcc नहीं बनाएं | उन सभी किसनों को बैंक से संपर्क करके लोन का लिमिट बढ़ाएं तथा किसान क्रेडिट कार्ड को पशुपालन और मत्स्य पालन से जोड़ें |

किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर

क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत कृषि कार्यों के अलावा, पशुपालन तथा मुर्गी और मछली पालन के लिए कर्ज दिया जाता है | इन सभी के लिए राशी तथा ब्याज अलग–अलग है जो इस प्रकार है :-

कृषि तथा उधानिकी के लिए प्रत्येक किसान परिवार को भूमि के अनुसार अधिकतम 3 लाख रूपये तक लोन 7 प्रतिशत की ब्याज पर दिया जाएगा | अगर किसान 3 लाख या उससे कम का लोन एक वर्ष में लौटा देता है तो उसे 3 प्रतिशत की ब्याज पर सब्सिडी दिया जाएगा | इसका मतलब यह हुआ कि उसे 3 लाख रूपये तक का लोन 4 प्रतिशत की ब्याज पर एक वर्ष के लिए दिया जाएगा | छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के किसानों के लिए 1 प्रतिशत ब्याज पर लोन दे रही है |

गाय पालन तथा पशुपालन पर

किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत गाय पालन तथा मच्छली पालन के लिए वर्ष 2019 से लोन दिया जा रहा है | किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को 2 लाख रूपये तक का लोन मात्र एक प्रतिशत की ब्याज पर दिया जा रहा है |

मुर्गी, सूअर, तथा बकरी पालन पर

किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत किसानों को मुर्गी पालन, सूअर पालन तथा बकरी पालन के लिए 3 प्रतिशत का ब्याज पर 3 लाख रूपये तक का लोन दिया जा रहा है |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

121 COMMENTS

    • सर पूरे भारत के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना है उस पर आप पशुपालन के लिए भी लोन ले सकते हैं | आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं |

  1. Sir mohaday nevedan h mera Keshan kard banwane ki kerpa kareye mojhe keshan smman ka paisa melta h parntu kesan kard nhi bana h banwane ki kerpa kareye mera name ramvilash s/o amarchand village nebhi Dholpur Raj h Aadhar card no.368544681648 h
    Bank branch.punjab national bank mania Dholpur Raj account number.2504001700152296

  2. मैं एक किसान का बेटा हूं और मेरे परिवार में आज तक कोई भी योजनाएं का लाभ नहीं मिला है और मैं चाहता हूं कि मुझे भी किसान कार्ड मिले ताकि मैं भी कुछ कर सकु,

    • किसान क्रेडिट कार्ड बैंक से बनाबयें | जब योजनाओं के लिए आवेदन हो तब आवेदन करें |

  3. मैं प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत केसीसी लेना चाहता हूं मैं एलपीसी भी बना रखा हूं फिर भी नहीं हो पा रहा है और सीएसपी में बताते हैं कि लिस्ट में नाम नहीं है केसीसी लिस्ट में नाम नहीं है क्या करना होगा सर समाधान बताएं

    • सर आपको बैंक में आवेदन देना होगा | कोई लिस्ट नहीं है | जिस बैंक में सम्मान निधि का पैसा आ रहा है वहां आवेदन करें |

  4. Mai farmer Jay shankar Prasad Singh gram+ post chhotki AMWAN via nemdargang p. S akbarpur dist nawada state bihar se. Mera pm Kisan samman nidhi ka rupye pnb main branch nawada me aa raha hai lekin pnb nawada mujhe kcc card ka apply karne se inkar kar raha hai please mai kya karun help me

  5. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का चार किस्त आ चुका है बैंक जाने के बाद लोन नहीं मिला एलपीसी भी बना कर दिए फिर भी नहीं मिला कुछ सरल उपाय बताएं

  6. Manwar mai Arjun kumar jo ki uttar pradesh ka rahne wala hoon mai bakri palan karana chahta hoon mere paas kheti nahi hai es Liye mujhe Bank se Loan aur kai vighag gaya par meri Jarurat poori nahi hui kya karu kripya mera marg darsan kare dhannwad

  7. गेंदे के फूल का खेती करना चाहता हूं। इसको कब और कैसे रोशनी करके या बीज डालकर पौधा बनाया जाए की अच्छी आमदनी हो, गेंदे का फूल कितने रंग का होता है। 1 एकड़ में कितनी लागत लगेगी और किस मौसम में पौधा लगाया जाए कि अच्छी आमदनी हो। गेंदे के पौधे के बीच में क्या भिंडी भी लगाई जा सकती है।
    राम गोपाल मिश्रा
    जिला बस्ती उत्तर प्रदेश

    • अपने जिले के कृषि विज्ञान केंद्र या किसी सरकारी नर्सरी या जिले के उद्यानिकी विभाग में सम्पर्क करें |

  8. मुझे पशु पालन के लिए लोन चाहिये मुझे क्या करना होगा कौन से कागज बैंक मे देने होगे क्रपा करके मेरा मार्गदर्शन कीजिये

    • बैंक से संपर्क करें यदि कुछ नया करना है तो प्रोजेक्ट बनाकर बैंक से लोन लें | अपने जिले के कृषि विभाग में सम्पर्क करें |

  9. सर मेरा नाम धीरज सिंह राजपूत हैं और मैं मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से हूँ सर मेरा प्रधान मंत्री किसान समान निधि का पेसा प्रधानमंत्री किसान बेनीफिट लिस्ट में शामिल हैं दो किस्तें भी शो हो रही है पर मेरे खाते में नहीं आई है क्या कारण है

  10. मेरा लोन माफ होगया है लेकिन मेरेको हमेसा परेशान करते हैMGB G.Bank राणावास से यह राजसथान से पाली मारवाड जेकशन से हू मेनेजर हमे केहते पैसै दो मेने 2009 मे मेरी मा ने लोन लिया था जो 50000 का था मेरा लोन अकेले माफ नही हूआ कया सर ये लोन मेरी मा से बदल कर मेरे ऊपर कर दिया था

  11. Pramod tehsil nohar dist hanuman garh rajsthan se
    Bihar me koi bhi bank kcc nhi bna rha me sabhi bank me try kar chuka hu
    SDM ko bhi application de chuka hu but koi answer nhi aaya
    Sab carpet h kisano ko bevkuf bna rhe h …
    Apke pass bhi iska koi solution nhi h …….
    App to bda chada kar kuch bhi likh dete ho
    Mob. 9950488825

  12. मैं कर्नाटक से रिलेटेड हूं ‌‌‌‌‌‌‌यहां के कर्नाटक बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने गया था सब जरुरी कागजाद लेकर ता.11/3/2020के दिन गया था लेकिन बैंक मैनेजर ने मुझे उल्टा सीधा जवाब देकर मुझे केे सी सी देने से मना किया।इस बारे में कुछ कार्रवाई की जाए!

  13. जिन किसानों ने pm किसान का आवेदन मार्च 2019 में किया है उन कीसानो का csc पर kcc आवेदन online करने पर एरर आ रहा हे
    समाधान करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version