नए किसानों को दिया जाएगा बीज योजना का लाभ - Kisan Samadhan
Home किसान समाचार नए किसानों को दिया जाएगा बीज योजना का लाभ

नए किसानों को दिया जाएगा बीज योजना का लाभ

beej vitran

देश में विभिन्न फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किसानों को अनुदान पर बीज उपलब्ध कराए जाते हैं। इस कड़ी में बिहार सरकार द्वारा किसानों को अनुदानित दरों पर बीज दिए जा रहे हैं। जिसको लेकर बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योजना का लाभ नए किसानों को दिया जाए।

कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत द्वारा किसानों की शिकायत पर गया जिला के परैया प्रखंड के ई-किसान भवन में अवस्थित प्रखंड कृषि कार्यालय का औचक निरीक्षण कर बीज वितरण की समीक्षा की गई तथा उन्होंने तरैया प्रखंड के कृषि अधिकारी, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकारों को आवश्यक निर्देश दिए।

किसानों को समान रूप से दिया जाए योजना का लाभ

कृषि मंत्री ने इस अवसर वहाँ मौजूद किसानों से बातचीत की एवं उनकी समस्याओं को जाना तथा उसका समाधान करने हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने बीज वितरण की पंजी तथा किसानों को उपलब्ध कराए गए बीज की मात्रा का मिलान किया। उन्होंने निर्देश दिया कि पहले से बीज योजना का लाभ लेने वाले किसानों के बदले नए किसानों को बीज योजना का लाभ उपलब्ध करायें।

इस कार्य में शिथिलता बरतने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों पर नियमानुकूल कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि जब किसान ई-किसान भवन में आए तो उन्हें आदर सहित बैठायें, तत्पश्चात् उनकी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुने एवं उसका समाधान करें। कुमार ने निर्देश दिया कि कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ प्रखंड के सभी पंचायतों को समान रूप से दिया जाए ताकि किसानों को असंतोष न हो। उन्होंने कहा कि अधिकारियों का दायित्व है कि गरीब किसानों को विभागीय योजनाओं का लाभ देने में प्राथमिकता दी जाए।

9 COMMENTS

    • बीज अनुदान के लिए अपने यहाँ के कृषि कार्यालय या बीज निगम में संपर्क करें। http://upagriculture.com/ पर पंजीकरण करें।

    • बीज अनुदान के लिए अपने यहाँ के कृषि कार्यालय या बीज निगम में संपर्क करें। http://upagriculture.com/ पर पंजीकरण करें।

    • सम्मान निधि योजना के लिए https://pmkisan.gov.in/ लिंक पर देखें। बीज अनुदान के लिए अपने यहाँ के कृषि कार्यालय या बीज निगम में संपर्क करें। http://upagriculture.com/ पर पंजीकरण करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version