Home किसान समाचार पशुपालन करने वाले किसानों को दिया जाएगा पुरस्कार, 30 नवंबर तक करना...

पशुपालन करने वाले किसानों को दिया जाएगा पुरस्कार, 30 नवंबर तक करना होगा आवेदन

pashupalan puraskar

देश में पशुपालन क्षेत्र में नई तकनीकों को बढ़ावा देने एवं अधिक से अधिक किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से पशुपालन क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाता है। इस कड़ी में राजस्थान सरकार राज्य में प्रगतिशील पशुपालकों को पुरस्कृत करने जा रही है। पशुपालकों को यह पुरस्कार राज्यजिला और पंचायत समिति स्तर पर दिया जाएगा।

राजस्थान के पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पशुपालन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पशुपालकों को राज्यजिला और पंचायत समिति स्तर पर चयनित कर पशुपालक सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक पशुपालकों से 30 नवम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

पशुपालकों को कितने पुरस्कार दिए जाएंगे

राज्य की कुल 355 पंचायत समितियों में से प्रत्येक पंचायत समिति से एक पशुपालकनव गठित जिलों सहित कुल 48 जिलों में से प्रत्येक जिले से दो पशुपालकों को सम्मानित किया जाएगा। जिला स्तर पर चयनित पशुपालकों में से ही राज्य स्तर पर सम्मान के लिए 2 पशुपालकों का चयन किया जाएगा। इस प्रकार कुल 453 पशुपालकों को 60.50 लाख रूपये की राशि दी जाएगी।

सम्मानित होने वाले इन प्रगतिशील पशुपालक को राज्य स्तर पर 50 हजार रुपएजिला स्तर पर 25 हजार रुपए और पंचायत समिति स्तर पर 10 हजार रुपए की राशि दी जाएगी।

राज्य स्तर पर सम्मानित होने वाले पशुपालकों का चयन पशुपालन विभाग के प्रमुख शासन सचिव की अध्यक्षता में गठित एक समिति करेगी जबकि जिला स्तर पर जिला कलक्टर एवं मजिस्ट्रेट और पंचायत समिति स्तर पर उपखंड अधिकारी पशुपालकों का चयन करेंगे।

इन पशुपालकों को दिया जाएगा पुरस्कार

पशुपालन मंत्री कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मान के लिए ऐसे पशुपालकों का चयन किया जाएगाजिन्होंने पशुपालन के क्षेत्र में नवाचार कर पशुधन तथा दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में नये आयाम स्थापित किये हों। साथ हीये पशुपालक पशुपालन के लिए नवीनतम तकनीक का उपयोग करते हों।

उन पशुपालकों को वरीयता दी जाएगीजो विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की जानकारी रखने और उनसे लाभ उठाने के साथ ही विभाग द्वारा समयसमय पर आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों या प्रतियोगिताओं में भी पुरस्कृत हो चुके हों।

पशुपालन के लिए पुरस्कार हेतु आवेदन कहाँ करें?  

मंत्री कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि पशुपालक अपने नजदीक के पशु चिकित्सा संस्था सहित संबंधित जिला कार्यालय संयुक्त निदेशक या उप निदेशक पशुपालन विभाग को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते हैं। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version