Home पशुपालन 90 प्रतिशत की सब्सिडी पर बकरी पालन या भेड़ पालन शुरू करने...

90 प्रतिशत की सब्सिडी पर बकरी पालन या भेड़ पालन शुरू करने के लिए आवेदन करें

bakri bhed palan ke liye anudan up avedan

बकरी अथवा भेड़ पालन अनुदान के लिए आवेदन

देश में बकरी पालन एवं भेड़ पालन महत्वपूर्ण स्थान रखता है, इसका मुख्य कारण यह है की किसान या पशुपालक इसे कम लागत में शुरू कर कम समय में अधिक आय अर्जित कर सकते हैं | सरकार भी किसानों की आय बढ़ाने एवं रोजगार को बढ़ाने के लिए बकरी/भेड़ पालन को प्रोत्साहित करने के लिए अनुदान दे रही है |  केंद्र सरकार द्वारा बकरी पालन एवं भेड़ पालन को बढ़ावा देने के लिए नेशनल लाइव स्टॉक मिशन शुरू किया गया है जिसके तहत देश में पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए किसानों एवं इच्छुक व्यक्तियों को सब्सिडी दी जाती है | नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के अंतर्गत बहुत से घटक आते हैं जिसमें अलग-अलग घटक के तहत अलग-अलग सब्सिडी का प्राबधान किया गया है |

नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत अलग-अलग राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी की मात्रा भी अलग अलग होती है क्योकि यह केंद्र की योजना है परन्तु कई राज्य सरकारें इसमें राज्य की तरफ से सब्सिडी में कुछ अंश को जोड़ देती है जिससे किसान को मिलने वाली सब्सिडी बढ़ जाती है | अभी जो उत्तरप्रदेश में बकरी पालन एवं भेड़ पालन के लिए जो सब्सिडी हेतु आवेदन चल रहे हैं उसकी जानकारी मुख्य पशुचिकित्सक गोरखपुर द्वारा दी गई है |

बकरी पालन एवं भेड़ पालन के लिए क्या योजना है ?

उत्तर प्रदेश राज्य में नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के अंतर्गत रूलर बैकयार्ड बकरी/ भेड़ पालन योजना चल रही है जिसके तहत इच्छुक लाभार्थियों का चयन किया जाना है | यह योजना में अभी लाभार्थी 10 बकरी एवं 1 बकरा अथवा 10 भेड़ एवं 01 भेड़ा उपलब्ध कराया जायेगा | अर्थात इच्छुक व्यक्तियों को अभी योजना के अंतर्गत 10 बकरी एवं 1 बकरा या 10 भेड़ तथा 1 भेडा ले सकते हैं |

बकरी/ भेड़ पालन योजना के तहत सब्सिडी

इस योजना के तहत लाभार्थियों को एक इकाई (10 बकरी एवं 1 बकरा अथवा 10 भेड़ एवं 01 भेड़ा) पर लागत का मात्र 10 प्रतिशत अंश ही देना है | मुख्य पशु चिक्त्सधिकारी के अनुसार इस योजना की कुल लागत 66,000 रुपये है इसमें से लाभार्थी का चयन होने पर उसे मात्र 10 प्रतिशत अंश अर्थात 6,600 रुपये ही देना होगा | शेष जो भी राशि है वह लाभार्थी को सीधे बैंक खाते में दे दी जाएगी |

बकरी/ भेड़ पालन योजना में अनुदान हेतु आवेदन

जो भी व्यक्ति इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए प्रर्थना-पत्र विकास खंड स्तरीय पशु चिकित्सा अधिकारी के पास 20 दिसम्बर तक देना होगा | लाभार्थी का प्रारंभिक चयन स्थानीय समिति द्वारा किये जाने के उपरांत अंतिम चयन जिला स्तरीय जिला पशुधन मिशन समिति के अनुमोदन के उपरांत किया जायेगा |

जो भी व्यक्ति योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह योजना सम्बंधित अधिक जानकरी सरकारी पशु चिकित्सालय, विकासखंड पशु चिकित्सा अधिकारी अथवा जिला पशुपालन विभाग से ले सकते हैं |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

51 COMMENTS

    • सर आप इसके लिए सबसे पहले प्रोजेक्ट बनाएं | प्रोजेक्ट में आप कहाँ एवं किस स्तर का फार्म खोलना चाहते हैं एवं उसमें कितनी लागत आएगी एवं कितनी आय होने की सम्भावना है इसकी विस्तृत जानकारी दें | इसके बाद आप सब्सिडी के लिए अपने यहाँ के सरकारी पशु चिकित्सालय या जिला पशु पालन विभाग में सम्पर्क कर सब्सिडी के लिए आवेदन करें | प्रोजेक्ट अप्रूव हो जाने पर आप बैंक से लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं |

    • सर आप इसके लिए सबसे पहले प्रोजेक्ट बनाएं | प्रोजेक्ट में आप कहाँ एवं किस स्तर का फार्म खोलना चाहते हैं एवं उसमें कितनी लागत आएगी एवं कितनी आय होने की सम्भावना है इसकी विस्तृत जानकारी दें | इसके बाद आप सब्सिडी के लिए अपने यहाँ के सरकारी पशु चिकित्सालय या जिला पशु पालन विभाग में सम्पर्क कर सब्सिडी के लिए आवेदन करें | प्रोजेक्ट अप्रूव हो जाने पर आप बैंक से लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं |

    • सर प्रोजेक्ट बनायें, अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या जिला पशुपालन विभाग से सम्पर्क कर आवेदन करें |

    • सर फार्म खोलने से पूर्व आवेदन करना था आपको सब्सिडी के लिए | आप अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या पशुपालन विभाग में सम्पर्क करें |

    • सर प्रोजेक्ट बनायें, अपने जिले के पशु चिकित्सालय या जिले के पशु पालन विभाग में सम्पर्क करें | प्रोजेक्ट अप्रूव होने पर बैंक में लोन हेतु आवेदन करें |

    • अपने यहाँ के पशु चिकित्सालय या अपने जिले के पशु पालन विभाग में सम्पर्क करें | प्रोजेक्ट बनायें |

    • वही प्रोजेक्ट बनाना होगा | आवेदन करना होगा | अपने ब्लाक या जिले के पशुपालन या पशुचिकित्सालय में सम्पर्क करें

    • सर लोन आप किसान क्रेडिट कार्ड पर ले सकते हैं इसके आलवा आप प्रोजेक्ट बनायें उसमें जानकरी दें जिला पशुपालन विभाग में समपर्क करें |

    • जिला पशुपालन या पशु चिकित्सालय में समपर्क करें | किसान क्रेडिट कार्ड बनवाएं | उस पर भी लोन ले सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version