Home किसान समाचार 50 प्रतिशत की सब्सिडी पर खेत तालाब (Farm Pond) बनाने के लिए...

50 प्रतिशत की सब्सिडी पर खेत तालाब (Farm Pond) बनाने के लिए आवेदन करें

Farm pond khet talab talai yojna hetu anudan avedan

Farm Pond खेत तालाब अनुदान हेतु आवेदन

बरसात के पानी को गर्मी के महीने तक रोक कर रखने के लिए तथा भूमि के अन्दर पानी का स्तर को ऊँचा करने के लिए खेत तालाब की जरूरत है | इस तरह के कच्चे तालबों से पानी की बहाव को रोके जाने के साथ –साथ मछली पालन तालाब में भी किया जा सकता है | एक खेत तलाब से कम से कम 8 बीघा भूमि को सिंचित किया जा सकता है | एक जैसी मिट्टी नहीं रहने के कारण पानी की ज्यादा दिनों तक नहीं रह पाता है, इसलिए तलाबों के अन्दर प्लास्टिक शीट भी लगना जरुरी रहता है |

किसानों की आर्थिक हालत को देखते हुये सभी किसनों के लिए यह संभव नहीं है कि वे अपने खेत में खेत तलाब बना ले तथा उन तलाबों में प्लास्टिक भी लगा सके | केंद्र सरकार ने इसके लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना को 1 जुलाई 201 –16 से 5 वर्षों के लिए 2019 – 20 के लिए शुरू किया है | इस योजना के लिए 5 वर्षों में 50 हजार करोड़ रुपया खर्च किया जायेगा |

इसी को ध्यान में रखते हुये मध्य प्रदेश सरकार ने छोटे तथा बड़े किसानों के लिए तीन तरह के प्लास्टिक लाइनिंग पौण्ड (तलाब) के लिए आवेदन माँगा है | इस खेत तालाब योजना में राज्य सरकार किसानों को सरकारी अनुदान पर तालाब खुदवा रही है | जिससे पानी की संरक्षण किया जा सके | किसान समाधान इस योजना की पूरी जानकारी लेकर आया है |

खेत तालाब योजना किन- किन जिलों के लिए है 

मध्य प्रदेश उधानकी विभाग के द्वारा प्लास्टिक लाइनिंग आफ फार्म पौण्ड योजना के तहत कुछ जिलों के लिए किसानों से आवेदन माँगा है | सभी जिलों में अलग – अलग वर्ग के किसानों के लिए यह योजना है | यह इस प्रकार है –

  1. सामन्य वर्ग के लिए – भोपाल, राजगढ़, सीहोर, शाजापुर, देवास, इंदौर
  2. अनुसूचित जाती तथा अनुसूचित जनजाति के लिए – देवास
  3. अनुसूचित जाती के लिए – सीहोर

3 तरह के तालाब बनाने के लिए आवेदन ?

प्लास्टिक लाइनिंग आफ फार्म पौण्ड योजना के तहत 3 तरह के तलब पर किसानों से आवेदन मांगे गए हैं | इन सभी तलाबों में केवल एरिया का अंतर है |

  1. प्लास्टिक लाइनिंग पौंड – साइज 20 × 20 × 3 मीटर (फैब्रिक एरिया 635 वर्ग मीटर)
  2. प्लास्टिक लाइनिंग पौण्ड – साइज – 32 × 32 × 3 मीटर (फैब्रिक एरिया 1426 वर्ग मीटर)
  3. प्लास्टिक लाइनिंग पौण्ड – साइज – 45 × 45 × 3 मीटर (फैब्रिक एरिया 2642 वर्ग मीटर)

Farm Pond खेत तालाब पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी

यह सभी तलाब कच्चे होंगें तथा तलाबों पर किसानों को लागत का 50 प्रतिशत की सब्सिडी दिया जायेगा | इन सभी तलाबों के लिए एक निश्चित भूमि होना अनिवार्य है | जैसे पहली तरह के तलाबों के लिए 0.5 हेक्टेयर भूमि होना अनिवार्य है |

आवेदन कब करना है ?

आवेदन के लिए केवल ऊपर दिए गए जिलों के किसान ही पात्र है | इन सभी जिलों के किसान आज 01/10/2019 को दोपहर 11 बजे से आवेदन कर सकेंगे | योजना का लाभ पहले आव – पहले पाओ पर है | लेकी जिले के टारगेट से 10 प्रतिशत अधिक किसानों को भी शामिल किया जायेगा |

फार्म पोंड सब्सिडी के लिए आवेदन कहाँ करें ?

खेत तालाब हेतु सब्सिडी के लिए आवेदन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत; किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश पर देख सकते हैं | मध्यप्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं | किसान कीओस्क पर जाकर अथवा एमपी ऑनलाइन पर जाकर पंजीयन करें जहाँ eKYC  (उंगलियों के निशान) सत्यापन कर सकें |

खेत तालाब (Farm Pond) सब्सिडी के लिए आवेदन करें 

https://youtu.be/18Jpw1ZvlA4

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

14 COMMENTS

    • जी जब आवेदन होंगे तब आवेदन करें | या अपने यहन के उद्यानिकी विभाग या जिला कृषि विभाग में सम्पर्क करें |

  1. मैंने खेत तालाब बनवाया है मुझे सरकार द्वारा प्रोत्साहन राशि कैसे प्राप्त हो कृपया इसकी जानकारी दें किस विभाग से होगा

    • सर बनवाने से पहले आवेदन किया जाता है | आप जिले उद्यानिकी विभाग या जिला कृषि विभाग में सम्पर्क करें

    • जी जब भी होंगे हम इसकी जानकारी देंगे | आप सामान्य वर्ग के साथ आवेदन कर सकते हैं | वक बार आप जिला उद्यानिकी विभाग में समपर्क करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version