Home किसान समाचार हार्वेस्टर सहित 81 प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए...

हार्वेस्टर सहित 81 प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए अभी आवेदन करें

harvester and other agriculture equipment on subsidy

हार्वेस्टर सहित 81 प्रकार के कृषि यंत्र अनुदान

हार्वेस्टर सहित 81 प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

कृषि में यंत्रों के अधिक उपयोग के लिए सरकार किसानों को सब्सिडी पर कृषि यंत्र देती है | इसके लिए प्रत्येक वर्ष केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा बजट निर्धारित किया जाता है | इस बजट को उसी वित्त वर्ष में खर्च करना रहता है, इसके अंतर्गत बिहार राज्य सरकार ने किसानों को कृषि यंत्र देने के लिए आवेदन मांगे थे जो अभी भी चल रहे हैं |

बिहार सरकार ने कृषि यंत्र किसानों को देने के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर मेला आयोजित करती है | जिससे किसान को अपने घर के नजदीक कृषि यंत्र मिल सके | इसी के अंतर्गत बिहार की राजधानी पटना में कृषि मेले का आयोजन किया जा रहा है | इसमें पटना के अलावा बिहार के किसी भी जिले के किसान पटना के कृषि मेला से कृषि यंत्र सब्सिडी पर प्राप्त कर सकते हैं | किसान समाधान कृषि मेला की सभी जानकारी लेकर आया है |

यह मेला कहाँ तथा कब आयोजित किया जा रहा है ?

बिहार की राजधानी पटना के गाँधी मैदान में आयोजित होने वाली एग्रो बिहार, 2020 चार दिवसीय राष्ट्रिय कृषि यंत्र प्रदर्शनी–सह–किसान मेला का उद्घाटन किया जायेगा | इस मेले–सह–प्रदर्शनी का आयोजन कृषि विभाग,बिहार द्वारा इंडिया चेम्बर आँफ कामर्स के सहयोग से दिनांक 14 से 17 फरवरी तक किया जा रहा है | 

किसान हार्वेस्टर सहित 81 प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर ले सकेंगे

कृषि मेले में 81 प्रकार के कृषि यंत्र दिए जा रहा है, इस कृषि यंत्र में 7 प्रकार के फसल अवशेष प्रबन्धन के यंत्र हैं | इसके अलावा प्रदर्शनी में पहली बार रोबोट का प्रदर्शन किया जायेगा, जिसके द्वारा किसानों एवं अन्य प्रतिभागियों से संवाद / वार्तालाप भी की जाएगी | इस मेले में कृषि यंत्रों के अतिरिक्त उद्यान, बीज, पौधा संरक्षण, भूमि संरक्षण, उर्वरक, प्रसंस्कृत कृषि उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री भी की जाएगी | साथ ही, एग्रो प्रोसेसिंग यंत्रों की भी बिक्री एवं प्रदर्शन किया जायेगा |

विदेशों से भी कंपनियां होंगी शामिल

एग्रो बिहार चार दिवसीय राष्ट्रिय कृषि यंत्र प्रदर्शनी–सह–किसान मेला में इजराईल के तीन कम्पनियों एवं बिहार के आलावा भारत के कई राज्यों के कृषि यंत्र निर्माता एवं किसान के भाग लेंगे | इसके अलावा भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के पदाधिकारी, भारतीय कृषि अनुसन्धान परिषद/कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिक, फ़ार्म मशीनरी ट्रेनिग एंड टेस्टिंग इंस्टिट्यूट एवं अन्य संस्थाओं के पदाधिकारी मेले में भाग लेंगे | सम्पूर्ण भारत के विभिन्न राज्यों से मेले में 100 से अधिक कृषि यंत्र निर्माता अपने–अपने आधुनिक यंत्रों के साथ भाग ले रहे हैं |

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी कितनी दी जा रही है

कृषि मेला में 81 प्रकार के कृषि यंत्र दिए जा रहा है, अलग–अलग कृषि यंत्र पर अलग – अलग सब्सिडी है | सूक्षम सिंचाई पर 90 प्रतिशत तक की सब्सिडी है साथ ही बिहार में बने कृषि यंत्रों की खरीदी पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त सब्सिडी दी जा रही है | फसल अवशेष प्रबंधन के लिए कृषि यंत्रों पर सामान्य श्रेणी के किसानों को 75 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है तो अत्यन्त पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाती तथा अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिए 80 प्रतिशत का सब्सिडी का प्रावधान है | 35 HP से ऊपर हाई कैपेसिटी मल्टीक्राप थ्रेसर एवं ट्रैक्टर चालित 35 HP एवं 35 HP से ऊपर सीड – ड्रील मशीन पर सामान्य श्रेणी के कृषकों को 50 प्रतिशत तथा अत्यन्त पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति / जनजाति श्रेणी के किसानों को 50 प्रतिशत अनुदान दिया जायेगा | इसी प्रकार अन्य कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान किया जा रहा है |

सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिए यहाँ आवेदन करें

कृषि यान्त्रिक योजना के लिए कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2014–15 में यंत्रीकरण आफ मास साफ्टवेयर विकसित किया गया है | जिसके माध्यम से राज्य के किसान अपनी सुविधानुसार कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन कृषि विभाग के वेबसाईट www.krishi.bih.nic.in या https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर लिए जा रहे हैं |

सब्सिडी पर हार्वेस्टर एवं अन्य कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने हेतु आवेदन

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

9 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version