Home किसान समाचार सभी प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर खरीदने के लिए इस कृषि...

सभी प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर खरीदने के लिए इस कृषि यंत्र मेले में आये

krishi yantra anudan mela

कृषि यंत्र अनुदान पर खरीदने के लिए यांत्रिक मेला

ट्रेक्टर एवं अन्य सभी प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए इस तरह आवेदन करें |

कृषि कार्यों में उपयोग होने वाले विभिन्न कृषि यंत्रों को सरकार सब्सिडी पर किसानों को उपलब्ध कराती है | किसानों को भी वर्ष भर अपने कृषि कार्यों के लिए विभिन्न तरह के कृषि यंत्रों को सब्सिडी पर खरीदने के लिए इंतजार रहता है | इस को ध्यान में रखते हुये 27 नवम्बर से कृषि यंत्र मेले का आयोजन किया जा रहा हैं | इस मेले से किसान सभी प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर ले सकते हैं |

कृषि यांत्रिक मेला का आयोजन

सबसे बड़ी बात यह है कि किसानों को कृषि यंत्र आसानी से तथा अपने नजदीकी क्षेत्र में मिल सकेंगे | इसके लिए बिहार राज्य सरकार ने अनुमंडल स्तर पर कृषि मेला का आयोजन कर रही है | इच्छुक  किसान जो पहले ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं एवं जो लेना चाहते हैं वह सभी किसान इस मेले से अनुदान पर कृषि यंत्र प्राप्त कर सकते हैं |

इस बार बिहार राज्य सरकार राज्य के किसानों को 163.513 करोड़ रूपये कृषि यंत्रों पर सब्सिडी के रूप में दिए जाने का लक्ष्य रखा है | इसके लिए 75 तरह के कृषि यंत्र उपलब्ध रहेंगे | सबसे बड़ी बात यह है कि धान के कटाई या फिर गेहूं की कटाई के बाद बचे अवशेष पराली प्रबंधन के लिए भी कृषि यंत्र रहेंगे | किसान समाधान कृषि यांत्रिक योजना की पूरी जानकारी लेकर आया है | जिसमें किसी भी कृषि यंत्र को कैसे प्राप्त कर सकते हैं |

किसान कौन से कृषि यंत्र सब्सिडी पर ले सकते हैं ?

कृषि यांत्रिक योजना के तहत खेतों की जुताई , बुआई , निंदाई , सिंचाई , पौधा संरक्षण, फसल की कटाई, दौनी इत्यादी के कार्यों में उपयोग होने वाली कृषि यंत्रों पर अनुदान दिया जायेगा | इस वर्ष फसल अवशेष पुआल (पराली) आदि के जलाने की समस्या के निदान हेतु फसल अवशेष पराली  प्रबंधन से संबंधित कृषि यंत्र जैसे हैप्पी सीडर, स्ट्रा बेलर, रोटरी मल्च एवं रीपर–कम–बाइंडर पर जिलों में उपलब्ध कुल वित्तीय लक्ष्य का कम–से–कम 15 प्रतिशत राशि व्यय करना सुनिश्चित किया जायेगा |

इसके अलावा विभिन्न यंत्रों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इलेक्ट्रिक पम्पसेट तथा एच.डी.ई.पी. लेमिनेटेड वोभेन, ले फ्लैट ट्यूब के लिए राज्य स्तर से वित्तीय लक्ष्य निर्धारित किया गया है |

कृषि यंत्रों पर कितनी सब्सिडी दी जाएगी ?

 यांत्रिक योजना वर्ष 2019 – 20 के अंतर्गत किसानों को कुल 75 प्रकार के कृषि यंत्रों के क्रय पर 40 प्रतिशत से लेकर 80 प्रतिशत तक अनुदान देने का प्रावधान किया गया है | अगर किसान बिहार में बने कृषि यंत्रों खरीदते हैं तो उस यंत्र पर 10 प्रतिशत की अतरिक्त सब्सिडी दी जाएगी | इस योजना के अंतर्गत जिलों के लिए कर्णाकित राशि में से कम–कम 18 प्रतिशत अत्यन्त पिछड़ा वर्ग के कृषकों को अनुसूचित जाति / जनजाति के समतुल्य अनुदान का लाभ दिये पर व्यय किया जायेगा | इस योजना के तहत राज्य के किसनों को 163.514 करोड़ रूपये अनुदान दिया जायेगा |

यांत्रिक मेले का आयोजन कब होगा ?

कृषि यंत्र के लिए आवेदन वर्ष भर चलते है लेकिन 20 जनवरी को आवेदन का वर्ष 2019 – 20 के लिए अंतिम तारीख रहेगी | इसके बाद केवल आवेदनकर्ता कृषि यंत्र प्राप्त कर सकते हैं | 27 नवम्बर से कृषि यंत्र के लिए मेला का आयोजन किया जायेगा जो प्रत्येक माह अलग – अलग अनुमंडल में लगाये जायेंगे | यह मेला मार्च तक क्रम के अनुसार जिला के अनुसार तथा अनुमंडल के आधार पर लगया जायेगा |

सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन कैसे करें ?

कृषि यान्त्रिक योजना के लिए कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2014–15 में यंत्रीकरण आफ मास साफ्टवेयर विकसित किया गया है | जिसके माध्यम से राज्य के किसान अपनी सुविधानुसार कहीं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | कृषि यंत्रों पर अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन कृषि विभाग के वेबसाईट www.krishi.bih.nic.in या https://farmech.bih.nic.in पर लिए जा रहे हैं |

कृषि यंत्रों के क्रय करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2020 है |

कृषि यंत्र के लिए स्वीकृति पत्र के आधार पर मेला अथवा मेला के बहार भी ऑनलाइन पंजीकृत विकेता से सूचीबद्ध यंत्र क्रय करने पर कृषकों के लिए अनुदान देने का प्रावधान किया गया है | कृषि मंत्री ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी भूमि का आकार और फसल के अनुसार उपयुक्त कृषि यंत्रों को खरीदें | इस योजना के कार्यन्वयन से विभिन्न कृषि क्रियाओं का समय सम्पादन के साथ–साथ फसल अवशेष का समुचित प्रबंधन हो सकेगा |

सब्सिडी पर कृषि यंत्र लेने के लिए आवेदन हेतु क्लिक करें 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version