Home किसान समाचार ग्रीन हॉउस, शेड नेट हॉउस, प्लास्टिक मल्चिंग एवं पैक हाउस पर सब्सिडी...

ग्रीन हॉउस, शेड नेट हॉउस, प्लास्टिक मल्चिंग एवं पैक हाउस पर सब्सिडी के लिए आवेदन करें

green house shednet house pack house subsidy

अनुदान पर पाली हॉउस, शेड नेट हॉउस, प्लास्टिक मल्चिंग, एवं पैक हाउस हेतु आवेदन

किसी भी मौसम में प्राक्रतिक आपदाओं कीट रोगों आदि से बचाब के लिए देश में संरक्षित खेती को बढ़ाबा दिया जा रहा है | इसके लिए किसानों को पॉली हाउस या शेड नेट में खेती करना उचित रहता है परन्तु सभी किसानों की आर्थिक क्षमता इतनी नहीं रहती है कि वह पाँली हॉउस या शेड नेट की स्थापना कर सके | किसानों को इसके लिए प्रोत्साहित करने के लिए उद्यानिकी विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना चलाई जा रही है जिसके तहत किसानों को सरंक्षित खेती एवं बागवानी से जुड़े अन्य घटकों पर अनुदान दिया जाता है |

मध्य प्रदेश में एकीकृत बागवानी मिशन के तहत किसानों को सब्सिडी पर ग्रीन हाउस, शेड नेट हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग, पैक हाउस एवं अनार तथा नीम्बू उच्च घनत्व ड्रिप रहित खेती के लिए राज्य के चयनित जिलों के किसानों से आवेदन मांगे हैं | इच्छुक किसान अपनी आवश्यकता के अनुसार इन घटकों के लिए आवेदन कर सकते हैं |

योजना के तहत किसान क्या–क्या लाभ उठा सकता है ?

एकिकृत बागवानी मिशन योजना अंतर्गत मध्यप्रदेश के चयनित जिलों के किसानों के लिए नीचे दिए गए घटकों के लिए लक्ष्य जारी किए गए हैं:-

  1. ग्रीन हाउस
  2. शेडनेट हॉउस
  3. प्लास्टिक मल्चिंग
  4. पैक हाउस
  5. फल क्षेत्र विस्तार
  • अनार उच्च घनत्व ड्रिप रहित
  • नींबू उच्च घनत्व ड्रिप रहित

अभी किन जिलों के किसान कर सकते हैं आवेदन ?

अभी राज्य के उद्यानिक विभाग ने एकिकृत बागवानी मिशन योजना के अंतर्गत दिए गए घटकों के लिए के सीहोर जिले के बुदनी और नसरुल्लागंज विकासखंड के लिए लक्ष्य जारी किए हैं | इन दोनों विकासखण्ड के सामान्य, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के किसान योजना का लाभ उठा सकते हैं |

योजना का लक्ष्य क्या है ?

सीहोर के बुदनी तथा नसरुल्लागंज विकासखण्ड के लिए कई प्रकार के कृषि उपकरण दिया जा रहा है | इन सभी के लिए भौतिक तथा वित्तीय लक्ष्य अलग–अलग है | बुदनी तथा नसरुल्लागंज के लिए भौतिक तथा वित्तीय लक्ष्य इस प्रकार है |

  1. ग्रीन हाउस:- इसके लिए भौतिक लक्ष्य 13,840 वर्गमीटर है जबकि वित्तीय लक्ष्य 58.40 लाख है |
  2. शेडनेट हॉउस :- इसके लिए भौतिक लक्ष्य 96,000 वर्गमीटर है जबकि वित्तीय लक्ष्य 340.80 लाख है |
  3. प्लास्टिक मल्चिंग :- इसके लिए भौतिक लक्ष्य 200 हेक्टेयर है जबकि वित्तीय लक्ष्य 32.00 लाख है |
  4. पैक हाउस :- इसके लिए भौतिक लक्ष्य 12.00 इकाई है जबकि वित्तीय लक्ष्य 20.00 लाख है |
  5. फल क्षेत्र विस्तार
  • अनार उच्च घनत्व ड्रिप रहित :- इसके लिए भौतिक लक्ष्य 12,500 वर्गमीटर है जबकि वित्तीय लक्ष्य 3.00 लाख है |
  • नींबू उच्च घनत्व ड्रिप रहित :- इसके लिए भौतिक लक्ष्य 2.90 हेक्टेयर है जबकि वित्तीय लक्ष्य 0.70 लाख है |

आवेदन कब से करना है ?

एकीकृत बागवानी योजना के तहत किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे | आवेदन 06/09/2021 को प्रातः 11:00 बजे से किया जा सकते हैं | दिए गये लक्ष्यों के संबंध में जिलो को आवंटित लक्ष्य से 10 प्रतिशत अधिक तक आवेदन किया जा सकेगा |

अनुदान हेतु कहाँ आवेदन करें ?

ग्रीन हाउस, शेड नेट हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग, पैक हाउस एवं अनार तथा नीम्बू उच्च घनत्व ड्रिप रहित खेती पर अनुदान हेतु इच्छुक किसान आवेदन उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग मध्यप्रदेश के द्वारा आमंत्रित किये गए हैं अत; किसान भाई यदि योजनाओं के विषय में अधिक जानकारी चाहते हैं तो उद्यानिकी एवं विभाग मध्यप्रदेश पर देख सकते हैं | मध्यप्रदेश में किसानों को आवेदन करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन उद्यानिकी विभाग मध्यप्रदेश फार्मर्स सब्सिडी ट्रैकिंग सिस्टम https://mpfsts.mp.gov.in/mphd/#/ पर जाकर कृषक पंजीयन कर सकते हैं |

ग्रीन हाउस, शेड नेट हाउस, प्लास्टिक मल्चिंग, पैक हाउस एवं अनार तथा नीम्बू उच्च घनत्व ड्रिप रहित खेती के लिए हेतु आवेदन करने के लिए क्लिक करें

 

Notice: JavaScript is required for this content.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version