Home किसान समाचार कृषि समाचार उत्तर प्रदेश 60 प्रतिशत की सब्सिडी पर मछली पालन करने के लिए आवेदन करें

60 प्रतिशत की सब्सिडी पर मछली पालन करने के लिए आवेदन करें

Apply for machali palan subsidy UP 2019-20

सब्सिडी पर मछली पालन हेतु आवेदन

कभी मछली केवल भारत के तटवर्ती क्षेत्रों में तथा खारे पानी में ही हुआ करती थी | अब देश में मछली पालन मीठे पानी में भी किया जा रहा है | यह किसानों की सबसे सुरक्षित और कम भूमि में अधिक आय देने वाला क्षेत्र हैं | इसे लेकर केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार किसानों को लगातार प्रोत्साहित कर रही है | अब तो केंद्र तथा राज्य सरकार बजट में अलग से व्यवस्था करती है |

इसके तहत उत्तर प्रदेश सरकार ने वर्ष 2019 – 20 के लिए प्रदेश के किसानों को मत्स्य पालन के लिए सब्सिडी दे रही है | जिसे ईच्छुक किसान आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं | इस योजना की पूरी जानकारी किसान समाधान लेकर आया है |

मछली पालन हेतु योजना क्या है ?

नीली क्रांति योजना है इसे भारत तथा उत्तर प्रदेश सरकार की सहयोग से चलाया जा रहा है | इस योजना के तहत मत्स्य विभाग के सभी योजना के लिए आवेदन माँगा गया है | यह योजना सभी वर्गों के लिए है | सभी वर्ग को सब्सिडी अलग – अलग मिलेगी |

मछली पालन योजना के तहत किसान को क्या लाभ मिलेगा ?

परियोजना के आधार पर संचालित इस योजना के तहत अनुसूचित जाती / जनजाति के लाभार्थियों को परियोजना का 60 प्रतिशत तथा शेष वर्ग के लाभार्थी को 40 प्रतिशत अनुदान के रूप उपलब्ध कराया जायेगा | इस योजना के तहत मत्स्य तलाबों एवं झीलों का मत्स्य पालन के लिए विकास ,मत्स्य बीज उत्पादन हेतु मत्स्य हेच्रियों एवं बीज संवर्धन इकाईयों की स्थापना, सौर ऊर्जा से संचालित मत्स्य प्रबंधन इकाईयों की स्थापना, पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेन्ट के अंतर्गत कोल्ड चेन एवं कोल्ड रम की स्थापना शीत मत्स्य विपणन एवं मूल्यवर्धित मत्स्य उत्पादों की बिक्री एवं क्षेत्र विशेष में मत्स्य विकास से संबंधित नवाचार परियोजनायें संचालित की जा सकती है |

कब आवेदन करना है ?

इस योजना का आवेदन शुरू हो गया है जो 30 सितम्बर 2019 – 20 तक चलेगा |  इच्छुक किसान इस योजना के लाभ लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं |

मछली पालन हेतु आवेदन कैसे करें ?

किसान योजना के लाभ के लिए पंजीकृत मत्स्य विभाग के पोर्टल https://fymis.upsdc.gov.in पर कराया जा सकता है | इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित जिला मत्स्य अधिकारी / मत्स्य सहायक निदेशक के कार्यालय से एवं विभागीय वेबसाइट :- https://fisheries.upsdc.gov.in , ई. – मेल – fisheries.mpr@gmail.com, टोल – फ्री नंबर – 18001805661 एवं दूरभाष संख्या – 0522- 2742762 पर सम्पर्क कर सकते हैं |

मछलीपालन अनुदान हेतु आवश्यक डाक्यूमेंट 

वर्ष 2019 – 20 हेतु इस योजना के अंतर्गत निर्धारित किसी भी मद में यदि कोई भी व्यक्ति निजी भूमि पर कोई कार्य कराना चाहते हों तो वह अपनी चयनित अविवादित भूमि के स्वामित्व के प्रमाण पत्र के साथ आधार कार्ड बैंक अकाउंट नम्बर बैंक आई.एफ.एस.सी. कोड नंबर एवं नियमानुसार बने परियोजना प्रस्ताव के साथ अपना पंजीकरण विभागीय पोर्टल पर करा सकता है |

इस तरह की ताजा जानकरी विडियो के माध्यम से पाने के लिए किसान समाधान को YouTube पर Subscribe करें

Notice: JavaScript is required for this content.

71 COMMENTS

    • सर आप इसके लिए सबसे पहले प्रोजेक्ट बनाएं | प्रोजेक्ट में आप कहाँ एवं किस स्तर का फार्म खोलना चाहते हैं एवं उसमें कितनी लागत आएगी एवं कितनी आय होने की सम्भावना है इसकी विस्तृत जानकारी दें | इसके बाद आप सब्सिडी के लिए अपने यहाँ के सरकारी पशु चिकित्सालय या जिला मछली पालन विभाग में सम्पर्क कर सब्सिडी के लिए आवेदन करें | प्रोजेक्ट अप्रूव हो जाने पर आप बैंक से लोन हेतु आवेदन कर सकते हैं |

    • हो सकता है सर | आप अपने जिले के मछली पालन विभाग या जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में सम्पर्क कर प्रशिक्षण एवं मछली पालन की जानकारी लें |

    • जी प्रोजेक्ट बनायें, अपने जिले के मछली पालन विभाग या कृषि विज्ञानं केंद्र में सम्पर्क करें |

    • जी हो सकता है | आप अपने जिले के कृषि विज्ञानं केंद्र या मछली पालन विभाग में सम्पर्क करें | वहां से प्रशिक्षण प्राप्त करें |

    • सर आप अपने जिले के कृषि विज्ञानं केंद्र या जिले के मछली पालन विभाग में सम्पर्क करें | वहां के वैज्ञानिकों से सलाह लें, शुरुआत कम लागत से करें |

    • सर प्रोजेक्ट बनायें | अपने जिले के मछली पालन विभाग में समपर्क करें | वहां से आवेदन भी कर सकते हैं |

    • M-Kisan Helpline No. 155261 / 1800115526 (Toll Free), 0120-6025109
      ऑनलाइन आवेदन की स्थिति देखें यदि कोई गलती हुई है तो ब्लाक या जिले में सुधार हेतु आवेदन करें |

    • किसान क्रेडिट कार्ड बंबयें या जिले या ब्लाक के पशुपालन विभाग या पशुचिक्त्सलय में सम्पर्क करें | प्रोजेक्ट बनायें |

    • अपने जिले के कृषि विज्ञानं केंद्र से प्रशिक्षण लें या जिले के मछली पालन विभाग में आवेदन करें |

  1. mujhe machhali palan ke liye Apne talab ki taiyari karni hai uske liye mujhe kripya thoda sujhav den aur meri sahayata Karen aur mujhe machhali ki puri jankari leni hai uske liye training kahan se milegi aur uske talab ke liye subsidy ki jarurat hai kripya Karke jarurat band ki mat Karen uttar Pradesh merath ka rahane wala hun

    • लों बैंक से ही मिलता है | प्रोजेक्ट बनायें अथवा किसान क्रेडिट कार्ड पर भी लों ले सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version