किसानों के लिए सब्सिडी पर कम्बाईन हार्वेस्टर लेने का एक और मौका - Kisan Samadhan
Home किसान समाचार किसानों के लिए सब्सिडी पर कम्बाईन हार्वेस्टर लेने का एक और मौका

किसानों के लिए सब्सिडी पर कम्बाईन हार्वेस्टर लेने का एक और मौका

combine harvester anudan mp

कंबाइन हार्वेस्टर अनुदान

खेती किसानी के कार्यों में प्रयोग होने वाला सबसे महंगे यंत्रों में से एक है कंबाइन हार्वेस्टर | आज के समय में कंबाइन हार्वेस्टर का प्रयोग भी बहुत अधिक बढ़ गया है, अधिकतर किसान फसल कटाई में हार्वेस्टर का प्रयोग करने लगे हैं | महंगा होने के कारण इसकी ग्रामीण क्षेत्रों में उपलब्धता बहुत कम है इस कारण फसल काटी के समय किसानों को किराये पर लेने के लिए इंतजार करना पढता है | चूँकि यह महंगा यंत्र है इसलिए अधिकतर किसान इसे खरीद नहीं सकते | सरकार इसलिए यह यंत्र किसानों को सब्सिडी पर देती है परन्तु इनके लक्ष्य बहुत कम होते हैं |

पिछले दिनों मध्यप्रदेश सरकार द्वारा किसानों को कम्बाईन हार्वेस्टर सब्सिडी पर देने के लिए आवेदन मांगे गए थे | जिसके अनुसार प्रत्येक जिले में 4-5 हार्वेस्टर दिया जाना था | अधिक आवेदन आने के कारण कुछ जिलों में इनकी संख्या बढ़ा दी गई थी |अब एक बार फिर से कंबाइन हार्वेस्टर के लिए नए लक्ष्य आवंटित किये गए हैं |

अब कौन से किसानों को सब्सिडी पर कम्बाईन हार्वेस्टर दिए जा रहे हैं ?

मध्य प्रदेश कृषि कृषि अभियांत्रिकी संचनालय द्वारा अगस्त माह में कम्बाईन हार्वेस्टर के लिए आवेदन मांगे गये थे | यह आवेदन 5 अगस्त से 19 अगस्त 2019 तक किये गए थे | इस बार राज्य सरकार किसानों को कृषि यंत्र के लिए आनलाइन लाटरी सिस्टम को अपनाया था | कम्बाईन हार्वेस्टर के लिए राज्य सरकार ने 22 अगस्त को लाटरी सिस्टम से किसानों को सूचि प्रकाशित की थी | इसके आधार पर अलग – अलग जिलों के लिए कम्बाइन हार्वेस्टर दिए जाने का प्रावधान किया गया था |

इसमें अनुसूचित जाती तथा अनुसुचित जनजाति के साथ – साथ सामान्य वर्ग के किसानों के लिए  अलग – अलग लक्ष्य रखे गए थे | लेकिन प्रति जिले 4 कम्बाइन हार्वेस्टर दिए जा रहे हैं | अगर किसी किसान के द्वारा कम्बाइन हार्वेस्टर नहीं लिया गया या फिर सत्यापन में गलती पाई गई है उसके स्थान पर सूचि में बाद वाले किसानों को अब मौका दिया जा रहा है  | किसानों को SMS के मधयम से सुचना भी दी जा रही है |

लक्ष्य के बाद आज मध्य प्रदेश कृषि विभाग प्रदेश के सभी जिलो के लिए 179 कम्बाइन हार्वेस्टर दे रही है |  इस बार का लक्ष्य केवल सामान्य वर्ग के किसानों के लिए जारी किये गए है | इसलिए अनुसूचित जाती तथा अनुसूचित जनजाति के किसानों के लिए लक्ष्य दुबारा नहीं दिया गया है |

कौन से किसान कम्बाईन हार्वेस्टर सब्सिडी पर ले सकेंगे

22 अगस्त 2019 को कम्बाइन हार्वेस्टर के लिए जो सूचि तैयार किया गया था | उस सूचि में जिस किसान को कम्बाईन हार्वेस्टर मिल गया है | उसको छोड़कर उसके बाद वाले किसानों को वरीयता के आधार पर तथा लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए किसनों को कम्बाईन हार्वेस्टर दिए जायेंगे | अतः किसानों को नए आवेदन नहीं करने है जो किसान पहले ही आवेदन कर चुके हैं एवं उनका नाम प्रतीक्षा सूचि में पहले ही आ चूका है वही किसान अब कंबाइन हार्वेस्टर ले सकेंगे |

किसान कंबाइन हार्वेस्टर की सूची कहाँ देखें ?

वर्ष 2019 – 20 में कम्बाईन हार्वेस्टर के क्रय पर अनुदान अंतर्गत दिनांक 22 अगस्त 2019 को जारी की गयी लाटरी से निर्धारित संभागवार प्राथमिकता सूचियाँ (दिए गये लक्ष्य के 5 गुना )

कंबाइन हार्वेस्टर सब्सिडी पर लेने हेतु चयनित किसानों की लिस्ट 
  1. भोपाल संभाग
  2. चम्बल संभाग
  3. ग्वालियर संभाग
  4. इंदौर संभाग
  5. जबलपुर संभाग
  6. नर्मदापुरम संभाग
  7. रीवा संभाग
  8. सागर संभाग
  9. शहडोल संभाग
  10. उज्जैन संभाग

दस्तावेज कहाँ सत्यापन करायें

किसान पहले सूचि में अपना नाम देखे इसके आधार पर अपने मूल दस्तावेज सत्यापन तथा डिमांड ड्राफ्ट की मूल प्रति सम्बन्धित जिला सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में जमा कर पायेंगे |

ट्रेक्टर एवं अन्य सभी प्रकार के कृषि यंत्र सब्सिडी पर लेने के लिए इस तरह आवेदन करें 

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

4 COMMENTS

  1. sr me ravin kumar halwai, kishanganj (bihar) se hu mene 12bigha zamin liz pe le kar kheti kiya tha jo 24-7-2020 ko baris ke karan mera kheti ki gai makai pur pani me dub gaya , jiske karan mera aarthik estithi bahut kharab ho gaya h. mere pas ab kheti karne ke liye rupiya nahi h. jiske karan me bahut presan hu koi sujhav h to dijiye

    • जी सर अपने स्थानीय अधिकारीयों को शिकायत कर खेत का सर्वे करवाएं | यदि किसान क्रेडिट कार्ड है तो बैंक से लोन ले सकते हैं या जिस बैंक में सम्मान निधि का पैसा आ रहा है उस बैंक से बनवाएं |

  2. Main ek chhota kisan hun aur chahta hun ki chhote kusan m hisaab se multi combined harvester lun jismein fasal ki katai k saath-saathh uska harvest bhi saath mein hi jaye koj achha aur kam budget wala mini combined harvester jismein chawal, gehu k alawa chana , masoor ki bhi saath-saathh kaam nikal sake. Uski keemat kam budget mein kitni ho payegi ? Bahut jaruri mahsus kar raha hun kripya sahi keemat aur chhote kusan k hisaab se batayen ? ????

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version