Home किसान समाचार इस सरकार ने किसानों को दिया नए वर्ष का सबसे बड़ा तोहफा

इस सरकार ने किसानों को दिया नए वर्ष का सबसे बड़ा तोहफा

जैसे – जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहा है वैसे – वैसे सभी सरकार किसान हितेशी बनने की होड़  में लगी हुई है | दिसम्बर में तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद कर्ज माफ़ हुआ पुरे देश के सरकार को शहर से गाँव की तरफ लेकर आ गया है | अभी ताजा मामला बंगाल सरकार का है | बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने किसानों के लिए अब तक का सबसे बड़ा फैसला लेकर सबको चौका दिया है |

ममता बनर्जी ने प्रेस वार्ता में बताया की बंगाल सरकार ने किसानों के लिए तीन महत्वपूर्ण निर्णय लिया है | तीनों निर्णय में किसानों को कर्ज से निकालने के लिया गया है | यह निर्णय इस प्रकार है |

किसान की मृत्यु पर सहायता राशी :

अभी तक किसी भी प्रदेश में एक भी ऐसी योजना नहीं है जिसमें किसान की मृत्यु पर परिवार को सहयोग राशी मिलती है | पक्षिम बंगाल पहला ऐसा राज्य बना है जो अपने किसानों को मृत्यु पर परिवार को सहयोग राशी देगा | ममता बनर्जी ने बताया की 18 वर्ष से 60 वर्ष के प्रदेश के किसी भी किसान की किसी भी कारण से मृत्यु हो जाती है तो बंगाल सरकार उसके परिवार को 2 लाख रुपया देगी |

प्रति एकड़ 5 हजार रुपया दिया जायेगा :

मुख्य मंत्री ने दूसरी घोषणा किया है की राज्य के सभी किसानों को प्रति एकड़ 5 हजार रुपया दिया जायेगा | यह राशी प्रति वर्ष प्रति एकड़ रहेगा | इस योजना को लागु होने से किसानों की एक बड़ी लडाई की जीत को सफलता मिली है | इस योजना से राज्य के किसानों को कृषि कार्य के लिए लोन नहीं लेना पड़ेगा | यह योजना तेलंगाना राज्य के आधार पर लिया गया है | इसी तरह की योजना झारखण्ड सरकार ने अभी लागु किया है लेकिन वह केवल धान की फसल के लिए है |

प्रधान मंत्री बीमा योजना की प्रीमियम राशी दिया जायेगा :

वर्ष 2016 से देश में प्रधान मंत्री बीमा योजना लागु है | जिसमें किसान को खरीफ फसल के लिए 2%, रबी फसल के लिए 1.5% तथा बागवानी के लिए 5% का प्रीमियम देना पड़ता था | मुख्यमंत्री ने यह घोषणा किया है की नये वर्ष से बीमा पर प्रीमियम किसानों को नहीं देना पड़ेगा | राज्य सरकार बीमा का प्रीमियम देगी |

इस तरह की योजना लागु होने तथा अलग – अलग सरकार के द्वारा किसानों के प्रति घोषणा से यह तो साफ कर दिया है की किसानों के अच्छे दिन आ सकते हैं | किसानों को ध्यान में रखते हुये केंद्र सरकार ने भी दो बातों पर मंथन शुरू कर दिया है | पहला यह की किसानों को भूमि के अनुसार एक मुश्तराशी दिया जायेगा तथा दूसरा यह की किसानों का कर्ज माफ़ किया जाए | इतना तो साफ हो चूका है की वर्ष 2019 के पहले किसानों के लिए सभी सौगात देने को तैयार बैठा है | बस इंतजार करते जाएँ और योजना का लाभ लेते जायें |

किसान समाधान के Youtube चेनल को सब्सक्राइब करने के लिए नीचे दिए गए बटन को दबाएँ

Notice: JavaScript is required for this content.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version