Home किसान समाचार कृषि मंत्री ने किया गेहूं बीज का वितरण, किसानों को अनुदान पर...

कृषि मंत्री ने किया गेहूं बीज का वितरण, किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र लेने के लिए दी जानकारी

anudan par beej evam krishi yantra ka vitran

किसानों को अनुदान पर बीज एवं कृषि यंत्र का वितरण

देश में विभिन्न फसलों का उत्पादन एवं उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा किसानों को विभिन्न फसलों के उन्नत बीज अनुदान पर वितरित किए जाते हैं। इस कड़ी में झारखंड के जरमुंडी प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को आत्मा दुमका के तत्वाधान में कृषक गोष्ठी सह बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बादल पत्रलेख ने किसानों को बीजों का वितरण किया।

इस अवसर पर उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार एवं कृषि विभाग के सकारात्मक पहल पर इस वर्ष राज्य के सभी जिलों में किसानों के बीच समय से पहले ही गेहूं बीज का वितरण कर दिया गया है। साथ ही इस अवसर उन्होंने राज्य में किसानों को अनुदान पर दिए जाने वाले कृषि यंत्रों की जानकारी भी दी।

किसानों को 80 फीसदी अनुदान पर दिए जा रहे हैं कृषि यंत्र

कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को आत्मा की ओर से 80 फीसदी अनुदान पर कृषि यंत्र का वितरण किया जा रहा है। इन कृषि यंत्रों के माध्यम से किसान उन्नत तरीके से कृषि उपज प्राप्त कर सकेंगे। कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों को पंप सेट, रोटावेटर, सीड ड्रिल, पाइप, नेप्सेक स्प्रेयर, मिनी राइस मिल, दाल मिल आदि यंत्र किसानों को अनुदानित दरों पर वितरित किए जा रहे हैं।

वही आत्मा परियोजना के निदेशक ने किसानों को 80 फ़ीसदी अनुदान पर मिलने वाले मानव चालित स्प्रेयर, कल्टीवेटर, कोनो वीडर, पॉवर स्प्रेयर, सीड स्टोरेज, सीड ट्रीटमेंट ड्रम यंत्र की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किसान इन कृषि यंत्रों का लाभ लेने के लिए अपने प्रखंड के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक के माध्यम से आवेदन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा कृषकों को अंतर राज्य प्रशिक्षण एवं परिभ्रमण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बीटीएम अथवा एटीएम के पास आवेदन जमा करना होगा।

किसानों को दिए गए गेहूं, चना एवं मसूर के बीज

इस अवसर पर 1360 किसानों को 160 क्विंटल गेहूं का बीज ब्लॉक चेन पद्धति द्वारा उपलब्ध कराया गया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अंर्तगत नौ क्विंटल चना का बीज, 50 किलो मसूर बीज का वितरण किया गया। कृषि मंत्री ने किसानों को सलाह दी कि कृषि विभाग द्वारा जीतने भी प्रकार के बीज का वितरण किया जा रहा है किसान अपने खेत में लगायें।

आत्मा के परियोजना निदेशक संजय कुमार मंडल ने बताया कि विभाग की और से रबी फसल के बीजों का वितरण किया गया है। सभी किसान फ़सल को लगाने के पूर्व बीज उपचार अवश्य करें, बीजों को पंक्तिवद्ध तरीके से उचित दूरी पर लगाने की सलाह भी किसानों को दी गई।

3 COMMENTS

  1. Madhya Pradesh mein kisanon ko koi sarkari uchit mulya per bij nahin milte Hain vah sab apni netagiri kar ka neta logon ke pass bhi pahuncha dete Hain aam kisanon Tak bij nahin pahunchta hai koi bhi Kisan block pahunchta hai to usse kah dete Hain abhi bij nahin aaya hai yahan hai Madhya Pradesh sarkar ka bahut bura hal hai

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version