Home किसान समाचार 2 लाख 20 हजार से अधिक किसानों को दिए गए कृषि कनेक्शन

2 लाख 20 हजार से अधिक किसानों को दिए गए कृषि कनेक्शन

krishi bijli connection

सिंचाई के लिए कृषि कनेक्शन

कृषि क्षेत्र में उत्पादन बढ़ाने के लिए सिंचाई एक महत्वपूर्ण घटक है | सरकार द्वारा अधिक से अधिक किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराई जा सके इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है | किसानों को इसके लिए न केवल सस्ती बिजली उपलब्ध करवाई जाती है बल्कि अधिक से अधिक किसानों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं | जिन स्थानों पर बिजली नहीं पहुँच पा रही है वहां किसानों को सब्सिडी पर सोलर पम्प दिए जा रहे हैं ताकि सभी किसान समय पर फसलों की सिंचाई कर उत्पादन बढ़ा सकें |

राजस्थान राज्य सरकार ने पिछले ढाई साल में 2 लाख 19 हजार 779 कृषि कनेक्शन दिये है, यह बात राजस्थान के ऊर्जा मंत्री  डॉ. बी.डी. कल्ला ने मंगलवार को विधानसभा में दी | ऊर्जा मंत्री ने कृषि विद्युत कनेक्शन के संबंध में बताया कि गत सरकार के समय 5 साल में 2 लाख 68 हजार 522 कृषि कनेक्शन दिये, हमने ढाई साल में 2 लाख 19 हजार 779 कृषि कनेक्शन दिये है, बजट घोषणा के अनुसार वर्तमान वित्तीय वर्ष में राज्य में 50 हजार कृषि कनेक्शन दिया जाना लक्षित है। दिनांक 12.09.2021 तक 33,240 कृषि कनेक्शन जारी किये जा चुके हैं। शेष कृषि कनेक्शनों को जारी किये जाने हेतु आवश्यक संसाधन एवं सामान की समुचित व्यवस्था की गई है।

90 पैसे प्रति यूनिट की दर पर किसानों को दी जा रही है बिजली

उर्जा मंत्री ने कहा कि जब पहली बार श्री अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने थे तब उन्होंने घोषणा की थी कि खेती की बिजली के दाम नहीं बढ़ेगें और हमने तबसे 90 पैसे प्रति यूनिट बिजली किसानों को दे रहे है। सरकार ने यह घोषणा की थी कि 5 वर्ष तक किसानों की विद्युत दरों में वृद्धि का भार सरकार स्वयं वहन करेगी। इसके अनुरूप विद्युत विनियामक आयोग दिनांक 06.02.2020 के आदेश द्वारा किसानों के लिए बढ़ायी गई विद्युत दरों का भार राज्य सरकार वहन कर रही है। विद्युत दरों में वृद्धि से 20 लाख बीपीएल, 42 लाख छोटे घरेलू उपभोक्ताओं व 14 लाख किसानों  सहित 76 लाख उपभोक्ताओं पर विद्युत दरों में कोई प्रभावी वृद्धि नहीं की गई है।

किसानों को दिया जा रहा है 1,000 रुपये प्रति माह का अनुदान

किसान मित्र ऊर्जा योजना” के तहत प्रति माह किसानों को 1,000 रूपये तक का अनुदान दिया जा रहा है | अगर किसी किसान को एक माह में कृषि बिजली बिल 1,000 रूपये आता है तो उसे किसी प्रकार की राशि नहीं चुकानी पड़ेगी | 1,000 रूपये से कम बिजली बिल आने पर किसान को उस माह की सब्सिडी अगले माह में जोड़ दी जाएगी | इस योजना के तहत किसान को प्रति वर्ष 12,000 रूपये तक की सब्सिडी दिए जाने का प्रावधान है |

Notice: JavaScript is required for this content.

14 COMMENTS

    • सर मध्यप्रदेश में 3 hp सिंगल फेज अस्थाई कनेक्शन के लिए 5,118 वहीँ थ्री फेज के लिए 4879 रुपये charge है | आप अपने यहाँ के बिजली विभाग में सम्पर्क करें या टोल फ्री नम्बर 1912 पर कॉल करें |

  1. सर जो 25 का ट्रंसफार्मर सब्सिडी के तहत 25000 का मिल रहा था.। क्या अब वो योजना बंद हो चुकी हैं। यहाँ बिजली विभाग बाले मुर्ख बना रहे हैं
    सर मैं (M.P. ) जिला उमरिया से हूँ।

    • किस राज्य से हैं सर आप ? अपने यहाँ के बिजली विभाग में विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करें | यदि तब भी नहीं मिलता तो सब्सिडी पर सोलर पम्प के लिए आवेदन करें | या सी.एम हेल्पलाइन पर कॉल करें |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version