Home किसान समाचार अब यहाँ के किसानों का किया गया 9 करोड़ रुपये से अधिक...

अब यहाँ के किसानों का किया गया 9 करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज माफ

kisan karz maafi dusra charan

किसान कर्ज माफी योजना ताजा जानकारी

वर्ष 2018 के दिसम्बर माह में किसानों के लिए शुरू की गई फसल ऋण माफी योजना अब भी जारी है | इस योजना को शुरू हुए एक वर्ष से ज्यादा हो गया है लेकिन अभी तक सभी किसानों का लोन माफ नहीं हो पाया है | उस समय एक साथ मध्य प्रदेश, राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ राज्य में लोन माफ़ी की घोषणा के साथ शुरू की गई थी |

दूसरे चरण में किया जा रहा है किसानों का ऋण माफ़

मध्य प्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना के नाम से शुरू की गई कर्ज माफी योजना तीन क्रियान्वित की जा रही है | पहले चरण में बैंकों के 50,000 रूपये तक का लोन माफ़ी किया गया था | दुसरे चरण में राज्य के 50 हजार से 1 लाख रूपये तक का लोन माफ़ किया जाना था जो अब भी चल रहा है |

इसी के अन्तर्गत मध्य प्रदेश के उर्जा मंत्री खिलचीपुर में जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे | इस मौके पर विकासखंड स्तरीय शिविर में खिलचीपुर के 1376 किसानों का 9 करोड़ 43 लाख का फसल ऋण माफ़ किया गया |

उर्जा मंत्री के अनुसार इस बार माफ़ किए गये ऋण में 8 करोड़ रूपये राष्ट्रीय कृत बैंकों के भी शामिल है | यहाँ किसानों को यह जानना जरुरी है कि पहले चरण में मध्य प्रदेश के केवल सहकारी बैंकों का ऋण माफ़ी किया गया था तो दुसरे चरण में राज्य के सहकारी, राष्ट्रीय बैंकों का लोन माफ़ी किया जा रहा है |

जय किसान फसल ऋण माफ़ी योजना के तहत तीसरा चरण भी शुरू किया जायेगा

मध्य प्रदेश में दुसरे चरण के बाद तीसरा चरण भी शुरू किया जायेगा | जिसके अंतर्गत किसानों का लोन 1 लाख रूपये से 2 लाख रूपये तक का लोन माफ़ किया जायेगा | अत: जिन किसानों का लोन 1 लाख रूपये से ज्यादा है उनका लोन अभी माफ़ नहीं हो रहा है | वैसे किसानों को अभी और भी इंतजार करना होगा |

किसान समाधान के YouTube चेनल की सदस्यता लें (Subscribe)करें

Notice: JavaScript is required for this content.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
यहाँ आपका नाम लिखें

Exit mobile version